दीपावली शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड । Deepavali shayari for ex girlfriend Status, Quotes in Hindi

ग्राफिक डिजाइन : कमलेश वर्मा
दीपावली शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड । Deepavali shayari for ex girlfriend Status, Quotes in Hindi
रोशनी का पर्व दीपावली सनातन धर्म का प्रमुख पर्व है. दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है. तैयारियों को लेकर लोग अपने घरों में साफ सफाई करते है. तैयारियां शारदीय नवरात्र के बाद से ही शुरू हो जाती है. लोग घरों का रंग रोगन कर घरों को सजाकर माता लक्ष्मी को घर में पधारने के लिए आवाहन करते हैं. पर्व के उल्लास के साथ मनाने के लिए लोग अपने सगे-संबंधियों को दीपावली शायरी भेजते है, आपकी मदद के लिए हम दीपावली शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड । Deepavali shayari for ex girlfriend Status, Quotes in Hindi लेकर आएं है. जिसे आप अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को भेजकर उन्हें दीपावली की शुभकामना दे सकते हैं.
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली,
तुम्हारे बिना हर रात है काली,
तुम बिन ये दिल उदास रहता है.
तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली,
दीपावली शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.अँधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा देता है,
बढ़ते रहें लगातार कदम तो हमें मंजिल पर पहुंचा देता है,
दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए ये दिल दुआ देता है।
राहें कितनी भी कठिन हों
तुम अपनी हिम्मत यूँ ही बनाये रखना,
हार जाओ तुम चाहे हजार दफा
जीत की उम्मीदों के दिये जलाये रखना।Deepavali shayari for ex girlfriend
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली
हर घर में हो🎇 उजाला, आये🎉 ना रात🎆 काली, हर घर में मने 🎊खुशिया, हर घर🎍 में हो दिवाली हर घर में 🎇हो सदा ही, माँ लक्ष्मी 🎊का डेरा,हर शाम हो सुनहरी, 🎉और महके🎍 हर सवेरा दिल हो सभी के🎉 निर्मल, ना ही द्वेष 🎊भाव आये, मन में रहे ना शंका,🎇 सुरो में मिठास लाये हर घर 🎏में हो उजाला, आये ना 🎋रात काली, हर घर में मने खुशिया, 🎐हर घर में हो दिवाली
—————————-
कह दो 🎉अंधेरों से🎇 कहीं और 🎎घर बना लें मेरे मुल्क में रौशनी का🎐 सैलाब आया है.
—————————-
2 Line Diwali Shayari In Hindi Font
आज 🎆दीपावली मनाने🎉 से पहले देश के उन 🎍वीरों को भी याद करें जो दिन-रात हमारे 🎉चैन-सुख के लिये 🎋सीमा पर निगरानी रखते हैं.
दीप 🎏जलते जगमगाते रहे🎇हम आपको आप🎍 हमें याद आते रहे जब तक🎉 ज़िन्दगी है दुआ है हमारी आप चाँद की🌋 तरह जगमगाते रहे आप सभी को दिवाली 🎏मुबारक
—————————-
हर दम🎉 खुशियां हो 🎊साथ कभी दमान न हो खाली हम सब की 🎐तरफ से विश यू हैप्पी दिवाली
—————————-
दीपक🎊 का प्रकाश हर पल आपके जीवन में
नई रोशनी 🎏लाए, बस यही शुभकामना है आपके🎇 लिए इस दीपावली में। शुभ🎍 दीपावली!
दीपावली शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड । Deepavali shayari for ex girlfriend Status, Quotes in Hindi
दिवाली आई; खुशिया लाई; बिछडा था जिनके साथ बचपन में; फूलजदियाँ उनकी याद लाये. क्या हुआ अगर साथ नहीं आज उनके उनकी याद लिए ये दिवाली तो आये. हैप्पी दिवाली
शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते; अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते; ‘हम’ वो “किंग हैं” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए; दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते।