हिंदी लोक

दीपावली शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड । Deepavali shayari for ex girlfriend Status, Quotes in Hindi

दीपावली शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड । Deepavali shayari for ex girlfriend Status, Quotes in Hindi

रोशनी का पर्व दीपावली सनातन धर्म का प्रमुख पर्व है. दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है. तैयारियों को लेकर लोग अपने घरों में साफ सफाई करते है. तैयारियां शारदीय नवरात्र के बाद से ही शुरू हो जाती है. लोग घरों का रंग रोगन कर घरों को सजाकर माता लक्ष्मी को घर में पधारने के लिए आवाहन करते हैं. पर्व के उल्लास के साथ मनाने के लिए लोग अपने सगे-संबंधियों को दीपावली शायरी भेजते है, आपकी मदद के लिए हम दीपावली शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड । Deepavali shayari for ex girlfriend Status, Quotes in Hindi लेकर आएं है. जिसे आप अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को भेजकर उन्हें दीपावली की शुभकामना दे सकते हैं.

खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें !
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ !!
दीवाली की शुभकामनायें।
दीपावली में दीयों का दीदार,
बड़ों का दुलार और सबको प्यार..!!
दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चांदी से भर जाए आपका घर
-बार जीवन में आयें खुशियाँ आपार
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों !
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ
आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये हो !!
हर घर में हो उजाला,
आए ना रात काली,
हर घर मे माने खुशिया,
हर घर मे हो दिवाली.|
फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है॥
साथ सीता मैया को राम जी हैं आऐ
हर शेहर यूँ लगे मानो अयोधया हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएँ।।
॥ॐ॥ दीपावली की शुभकामनाएँ।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार…
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार।
जीवन में आयें खुशियाँ आपार…
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
आई आई दीपावली आई,
साथ में कितनी खुशियाँ लाई;
धूम मचाओ,
मौज मनाओ,
दीपावली की उत्सव पर
खुशियाँ बढ़ाओ! शुभ दीपावली!

Diwali Status In Hindi

दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
, पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो ,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली ,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो

Happy Diwali Status

आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो
और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे।
दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये।।
Happy Diwali status
प्रार्थना करती हूँ भगवान् से कि वो आपको शान्ति, शक्ति,
सम्पत्ति, स्वरूप, सयम, सादगी,
सफ़लता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थय, सम्मान,
सरस्वती और स्नेह दे।
शुभ दीपावली।।
मैं माचिस तुम पटाखा ,
अगर हम दोनों मिल जाए तो डबल धमाका !!
Happy Diwali
दीपावली
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो ,
पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो ,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली ,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
जगमग जगमग दीप जल उठे,
द्वार-द्वार आए दीपावली।
दीपावली के इस पावन अवसर पर
आपको एवं आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएँ
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाऐ लिये
आई आई दीपावली आई,
साथ में कितनी खुशियाँ लाई;
धूम मचाओ, मौज मनाओ,
दीपावली की उत्सव पर खुशियाँ बढ़ाओ!
शुभ दीपावली!

दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों !
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ
आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये हो !!
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली,
तुम्हारे बिना हर रात है काली,
तुम बिन ये दिल उदास रहता है.
तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली,

deepavali-shayari-for-ex-girlfriend-status-quotes-in-hindi

दीपावली शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड

दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.
अँधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा देता है,
बढ़ते रहें लगातार कदम तो हमें मंजिल पर पहुंचा देता है,
दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए ये दिल दुआ देता है।

deepavali-shayari-for-ex-girlfriend-status-quotes-in-hindi

राहें कितनी भी कठिन हों
तुम अपनी हिम्मत यूँ ही बनाये रखना,
हार जाओ तुम चाहे हजार दफा
जीत की उम्मीदों के दिये जलाये रखना।

Deepavali shayari for ex girlfriend

हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली

deepavali-shayari-for-ex-girlfriend-status-quotes-in-hindi

हर घर में हो🎇 उजाला, आये🎉 ना रात🎆 काली, हर घर में मने 🎊खुशिया, हर घर🎍 में हो दिवाली हर घर में 🎇हो सदा ही, माँ लक्ष्मी 🎊का डेरा,हर शाम हो सुनहरी, 🎉और महके🎍 हर सवेरा दिल हो सभी के🎉 निर्मल, ना ही द्वेष 🎊भाव आये, मन में रहे ना शंका,🎇 सुरो में मिठास लाये हर घर 🎏में हो उजाला, आये ना 🎋रात काली, हर घर में मने खुशिया, 🎐हर घर में हो दिवाली
कह दो 🎉अंधेरों से🎇 कहीं और 🎎घर बना लें मेरे मुल्क में रौशनी का🎐 सैलाब आया है.

2 Line Diwali Shayari In Hindi Font

आज 🎆दीपावली मनाने🎉 से पहले देश के उन 🎍वीरों को भी याद करें जो दिन-रात हमारे 🎉चैन-सुख के लिये 🎋सीमा पर निगरानी रखते हैं.
दीप 🎏जलते जगमगाते रहे🎇हम आपको आप🎍 हमें याद आते रहे जब तक🎉 ज़िन्दगी है दुआ है हमारी आप चाँद की🌋 तरह जगमगाते रहे आप सभी को दिवाली 🎏मुबारक
हर दम🎉 खुशियां हो 🎊साथ कभी दमान न हो खाली हम सब की 🎐तरफ से विश यू हैप्पी दिवाली
दीपक🎊 का प्रकाश हर पल आपके जीवन में
नई रोशनी 🎏लाए, बस यही शुभकामना है आपके🎇 लिए इस दीपावली में। शुभ🎍 दीपावली!

दीपावली शायरी फॉर एक्स गर्लफ्रेंड । Deepavali shayari for ex girlfriend Status, Quotes in Hindi

दिवाली आई; खुशिया लाई; बिछडा था जिनके साथ बचपन में; फूलजदियाँ उनकी याद लाये. क्या हुआ अगर साथ नहीं आज उनके उनकी याद लिए ये दिवाली तो आये. हैप्पी दिवाली
शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते; अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते; ‘हम’ वो “किंग हैं” जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए; दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार’ नहीं करते।

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status