Shradhanjali Shayari Status Quotes Messages Image in Hindi English Gujarati Marathi ( RIP, Tribute, Condolence, Bhavpurna Shradhanjali in Hindi ) – इस ताजा तरीन आर्टिकल में बेहतरीन श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस कोट्स मेसेज इमेज इत्यादि दिए गए हुए है. इन्हें अंत तक जरूर पढ़े.
मृत्यु ही जीवन का सबसे अटल सत्य है. हम सदियों से सुनते आ रहे हैं कि, परिवर्तन प्रकृति का नियम है। किसी अपने स्नेहीजन की मृत्यु पर हर कोई दुखी होकर विलाप करता है। सभी को इस बात का संतोष होता है कि एक दिन सबको इस दुनिया को छोड़कर जाना है। ढलती आयु के साथ ही साथ विचारों में परिवर्तन आता है। अधिकांश लोग वृद्धावस्था में अपना मन ईश्वर की भक्ति में लगा लेते है। जिसके कारण उनके भीतर से मृत्यु का कोई भय निकल जाता है। पुण्य कार्य करने से आत्मा को शांति मिलती है।
इसके विपरीत कुछ लोग ऐसे भी हाेते हैं कि, जिनके मरने पर अल्प संख्यक लोग दुखी होते है। ठीक इसी प्रकार कुछ महान लोग ऐसे होते है जिनके मरने पर पूरा देश दुखी हो जाता है। इंसान का शरीर नश्वर है लेकिन महान लोगो के विचार और कर्म कभी मरते नहीं है। यह प्रेरणा बनकर लाखों लोगों के ह्दय में उत्साह की ज्योति बन जाते है। दुनिया में बहुत सारे ऐसे महान लोग है जो अपने विचारों और कार्यों से इतिहास के पन्नों में अमर हो चुके है। ऐसे महान लोगों को उनके मृत्यु के दिन भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए आपको इस पोस्ट में बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि मिलेंगे। इन्हें पढ़े और अपनी दुःख भरी भावनाओ को व्यक्त करें।
Shradhanjali Shayari in Hindi
Table of Contents
लोग अच्छे हैं बहुत दिल में उतर जाते हैं इक बुराई है तो बस ये है कि मर जाते हैं रईस फ़रोग़
सभी की आँखे तो नम होना जायज है, आखिर देश ने एक सितारा खोया है, पहचान ही ऐसा बनाया है उन्होंने सभी के दिलो में कि उनके मौत पर सारा जहाँ रोया है.
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा परवीन शाकिर
कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए रहमान फ़ारिस
Shradhanjali Status in Hindi
जिन्दगी एक जंग है, जिसे आखिरी में सबको हार जाना है, इस दुनिया को छोड़कर कहीं और जाना है.
अब नहीं लौट के आने वाला घर खुला छोड़ के जाने वाला अज्ञात
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई कैफ़ी आज़मी
श्रद्धांजलि मैसेज
जब परिवार में कोई जन्म लेता है तो बड़ी ख़ुशी होती है. उत्सव मनाया जाता है. लेकिन जब कोई मृत्यु की गोद में हमेशा के लिएय सो जाता है तो पूरा परिवार, दोस्त, रिश्तेदार आदि दुखी हो जाते है. भारतीय परम्परा के अनुसार हम अपने प्रिय जनों के दुःख और सुख में जरूर शामिल होते है. ऐसे दुःखद घड़ी में वहाँ पहुंचे और मौन रहकर अपने भावनाओं को व्यक्त करें. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि किसी कार्य वश या कहीं बाहर होने की वजह से पहुँच नही पाते है. ऐसे में अपने प्रियजन या रिश्तेदार के यहाँ समय से पहुँच नही पाते है. ऐसे में अपने दुखी हृदय की भावनाओं को फोन करके या श्रद्धांजलि मैसेज शायरी स्टेटस कोट्स इमेज के द्वारा व्यक्त कर सकते है.
ईश्वर के आगे किसकी नही चलती है, दुःखद समाचार मिला, दादा जी आत्मा को शांति मिले, इस दुःख के घड़ी में ईश्वर आपको साहस और धैर्य प्रदान करें.
दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर उनकी आत्मा को अपनी चरणों में स्थान दें. हमारी सहानुभूति आपके साथ है. भावभीनी श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि शायरी
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया ख़ालिद शरीफ़
हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा अल्लामा इक़बाल
Shradhanjali Messages For Mother
इस पोस्ट में Shradhanjali Shayari Message in Hindi for Mother Father Friend Brother and Grand Father आदि के लिए दिए गये है. यहाँ आपको शहीदों की श्रद्धांजलि के लिए शायरी मिलेंगे. महान लोगो और नेताओ को श्रद्धांजलि देने के लिए यहाँ से मेसेज और शायरी प्राप्त करें.
शहर से बाहर होने के कारण मैं आपके दुःख में शामिल नही हो पाया. दुःखद समाचार मिला, ईश्वर आपके माता जी के आत्मा को शांति दे, मेरी संवेदना और प्रार्थना आपके साथ है.
माँ को खोना जीवन का सबसे बड़ा दुःख है, माँ की कमी को कोई पूरा नही कर सकता है, इस दुःख की घड़ी में ईश्वर आपको साहस प्रदान करें.
Shradhanjali Shayari for Mother
माँ ममता की मूरत होती है, माँ सुख की सूरत होती है, माँ सबसे खूबसूरत होती है, माँ की हमेशा जरूरत होती है. माता जी की आत्मा ईश्वर शांति दें. भावभीनी श्रद्धांजलि
माँ घर का हर कठिन कार्य करती है, माँ बच्चों में संस्कारों को भरती है, माँ के होने से घर मंदिर सा पावन लगता है, माँ के न होने से सूना घर का आँगन लगता है. ईश्वर माता जी की आत्मा को शान्ति दें.
Death Shradhanjali Messages
ईश्वर की इच्छा ही सर्वोंपरि है, परिवर्तन प्रकृति का नियम है, आत्मा कभी नहीं मरती है, शरीर तो मात्र एक साधन है, इस दुःख की घड़ी में ईश्वर आपको साहस दें.
गुरूजी के मृत्यु का समाचार पाकर मेरा मन बड़ा ही दुःखी है, लेकिन गुरू कभी नही मरते है, अपने शिष्यों के हृदय में जीवित रहते है. इस दुःख की घड़ी में हम आपके साथ है.
Shradhanjali Quotes in Hindi
अगर ईश्वरीय सत्ता है तो आपकी हर बातें उस तक पहुँचती है, इसलिए किसी के मृत्यु पर उसके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से जरूर प्रार्थना करें.
मृत्यु इंसान के जीवन की अंतिम यात्रा है, जहाँ से कोई लौटकर नही आता है, इंसान के अंतिम यात्रा में जरूर शामिल होना चाहिए.
इंसान कितना ही विद्वान् हो जाएँ लेकिन दुःख को कभी भी शब्दों में व्यक्त नही कर सकता है.
Shradhanjali Messages for Father
यह खबर सुनकर मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ, लेकिन प्रकृति के नियम को कौन बदल सकता है, आपके पिता जी की आत्मा को शांति मिले, इस दुःख की घड़ी में ईश्वर आपको साहस और धैर्य दें. भावभीनी श्रद्धांजलि
आपके पिता जी के मृत्यु का समाचार पाकर हृदय बड़ा ही दुखी है. ईश्वर उन्हें अपने चरणों में जगह दें. अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
Shradhanjali Shayari for Father
जिन्दगी का एक अहम हिस्सा कट जाता है, पिता की मृत्यु से पुत्र का कलेजा फट जाता है. भावभीनी श्रद्धांजलि
बिना बोले जो पिता के प्यार को समझ जाएँ, उस पुत्र का जीवन ही धन्य हो जाएँ, पिता के गुजरने के बाद ही, उनकी बातों पर विश्वास होता है, पिता के त्याग और जिम्मेदारियों का एहसास होता है. ईश्वर आपके पिता जी की आत्मा को शान्ति दें.
Shradhanjali Message For Friend
इस दुःखद समाचार पर विश्वास नही हो रहा है, अभी कुछ दिन पहले ही हम दोनों मिले थे, मित्र आपकी आत्मा को ईश्वर शान्ति दें, आपकी यादें हमारें हृदय में हमेशा जीवित रहेंगी. भावभीनी श्रद्धांजलि
प्रिय मित्र तुम हमेशा मेरे हृदय के समीप रहे, तुम्हारा इस प्रकार चले जाना हृदय विदारक है, ईश्वर तुम्हारें माँ-बाप को साहस और धैर्य दें. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें. अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
शरीर तो नश्वर है एक दिन इसे सबकों छोड़कर जाना है, लेकिन हमारी मित्रता कभी नही मरेगी. मित्र तुम्हारी यादें मेरी आँखों को भिगो देती है. काश! कुछ वर्ष तुम्हारा साथ मिलता. मेरे प्रिय मित्र ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें.
Shradhanjali Shayari For Friend
जिन्दगी को खूबसूरत बनाने के लिए मित्रता जरूरी-सी लगती है, सबसे प्रिय मित्र गुजर जाएँ तो खूबसूरत जिन्दगी अधूरी-सी लगती है. अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
मित्र तुम मेरी जिन्दगी का हिस्सा थे, मित्र तुम मेरी जिन्दगी का सबसे खूबसूरत किस्सा थे. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें. भावभीनी श्रद्धांजलि.
Tribute Shayari in hindi
किसी के चले जाने से वक़्त कहाँ रूकता है, धीरे-धीरे जिन्दगी का हर जख्म भरता है, आपकी कमी को हम पूरे जीवन भर नही पायेंगे, आप मुझे बहुत याद आयेंगे, हमेशा याद आयेंगे. भावभीनी श्रद्धांजलि
अपने दिल की बातें अब मैं किसे बताऊंगा, इस जिन्दगी में, मैं तुम्हें नही भुला पाऊंगा. Miss You
Tribute Messages in Hindi
रहने को सदा दहर में आता नही कोई, तुम जैसे गये ऐसे भी जाता नही कोई.
जाने वाले कभी वापस नहीं आते, जाने वालों की बस याद आती है. I Miss You
Condolence Shayari in Hindi
चाहे उसकी तारीफ लाख कर ले जमाना, जो जा चूका है उसे फिर लौट कर नही आना. भावपूर्ण श्रद्धांजलि
वक़्त के साथ हर गहरे जख्म भर जायेंगे, लेकिन जो बिछड़े इस जिन्दगी के सफर में फिर ना कभी लौट कर आयेंगे.
Condolence Message in Hindi
इस दुःख की घड़ी में आपके परिवार के प्रति संवेदना. बड़े ही जिंदादिल व्यक्ति थे, उनके जाने से मैं दुखी हूँ. भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जाने वाले अपने पीछे एक ऐसी जगह खाली छोड़ जाते है. जिसे भर पाना बहुत ही मुश्किल होता है. विनम्र श्रद्धांजलि
Shradhanjali in English
Gone from our sight, but never from our hearts. Emotional Tribute
May my condolences bring you comfort and may my prayers ease the pain of this loss.
Please accept my heartfelt sympathies for your loss.
Today and always, may loving memories bring you peace, comfort, and strength.
Shradhanjali Message in Gujarati
તમે અમારાથી દૂર ગયા પણ તમે હંમેશા અમારા હૃદયમાં રહેશો, તમારો પ્રેમ મહાન હતો. ભગવાન તમારા દિવ્ય આત્માને શાંતિ આપે
તમારા ખોટના સમાચારથી મને ખૂબ દુખ થયું છે. હું પ્રાર્થના કરું છું કે, ભગવાન તમારી આત્મા ને શાંતિ અને તમારા પરિવાર ને શક્તિ આપે. ઉસ દિવ્યંગત આત્મા કો મોક્ષ પ્રાપ્ત હો.
તમારી માતાના મૃત્યુના સમાચાર સાંભળીને ખૂબ જ દુઃખ થયું, ભગવાન તમારા માતાના દિવ્ય આત્માને શાંતિ આપે
Shradhanjali in Hindi
दुःख के कुछ दिन वर्षों के समान लगते है, ईश्वर आपको साहसी और धैर्यवान बनायें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि
अपनो के जाने का दुःख होता है, लेकिन आत्मा कभी नही मरती है, इसलिए ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए, कि आत्मा को शांति और मोक्ष मिले. इस दुःख की घड़ी में हम आपके साथ है.
Sad Demise Quotes in Hindi
जो दुःख का पहाड़ आपके ऊपर टूटा है, ईश्वर उस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें. मृत शरीर की आत्मा को शांति प्रदान करें.
दुःख में जब अपने शामिल होते है, तो हृदय को बड़ी सांत्वना मिलता है.
Shradhanjali Message in Marathi
जड अंतःकरणाने, मी त्या पवित्र आत्म्यास चिरंतन शांतता मिळवी यासाठी प्रार्थना करतो. भावपूर्ण श्रद्धांजली!
तुमच्या आयुष्यातील हा कठीण प्रसंग आहे देवाकडे इतकीच प्रार्थना की देव तुम्हाला त्यातून शांतता देवो. मनापासून शोक व्यक्त!
Shradhanjali Message For Brother
आपके भाई के आकस्मिक निधन से मैं अति दुःखी हूँ. ईश्वर आपको शक्ति दें. आपके भाई की दिव्य आत्मा को शांति दें. भावपूर्ण श्रद्धांजलि
भाई को खोने का दुःख मैं समझता हूँ, ईश्वर दिव्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें, आपको इस दुःख को सहने का साहस दें. भावभीनी श्रद्धांजलि
Shradhanjali Shayari in Hindi For Brother
भाई भले ही भाई से जुदा होता है, मगर हकीकत में भाई, भाई की भुजा होता है. ईश्वर मृत शरीर की आत्मा को शान्ति दें.
शहीदों के लिए श्रद्धांजलि शायरी
बुझ गया जो दिया आज धरती पर कहीं, देखना कल सितारा बनके आसमान में चमकेगा.
भारत के उन शहीदों के सम्मान में लगेंगे हर बर्ष मेले, जो इस देश की खातिर अपने लहू की हर बूँद से खेले.
चोरों को औकात दिखा दी सफल किया उम्मीदों को, पहुँच गई श्रद्धांजलि उन वीर जवान शहीदों को.
Shradhanjali Images
श्रद्धांजलि इमेज
Shradhanjali Messages Image
Shradhanjali Shayari in English
Sabhi Ki Aakhen To Nam Hona Jayaj Hai, Aakhir Desh Ne Ek Sitara Khoya Hai, Pahachan Hee Aesa Bnaya Hai Unhone Sabhi Ke Dilon Me Ki Unke Maut Par Sara Jahan Roya Hai.
Zindagi Ek Jung Hai, Jise Aakhiri Me Sabko Haar Jana Hai, Is Duniya Ko Chhodakar Kahin Aur Jana Hai.
Shradhanjali Message in English
Ishwar Ki Ichchha Hee Sarvopari Hai, Parivartan Prakrti Ka Niyam Hai, Aatma Kabhi Nahi Marti Hai, Shareer To Matr Ek Sadhan Hai. Is Dukh Ki Ghadi Me Ishwar Aapko Sahas De.
Bhavpurna Shradhanjali
जो देश की सेवा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दे, मैं उस महान व्यक्ति को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ.
इसे भी पढ़े :
- शोक संदेश और श्रद्धांजलि मेसेज
- गहरे शोक संदेश और श्रद्धांजलि मैसेज
- 25+नानी जी को श्रद्धांजलि संदेश
- 90+शोक संदेश व श्रद्धांजलि संदेश