Nasha Mukti Slogan | अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पोस्टर, संदेश, स्लोगन, और स्टेटस
नशा मुक्ति दिवस: भारत में प्रतिवर्ष 26 जून को नशीली दवाओं का बहिष्कार और अवैध तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। इस दिन का महत्व आम लोगों में जागरूकता फैलाना है। इस दिन को और अधिक खास बनाने के लिए अपने आसपास के सभी लोगों के साथ ड्रग कोट्स और एंटी ड्रग डे संदेश साझा कर उनके बीच जागरूकता फैलाएं। इसी क्रम में हम आपकी मदद के लिए लेकर आएं है बधाई देने के लिए हिंदी में नशीली दवाओं के विरोधी नारों का संग्रह, इस विशेष अभियान में आप विश्व नशा दिवस संदेश को आमजन तक पहुंचाने में हमारी मदद करें।
जो आप फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर लोगों को जागरुक करें।इस लेख में हमने अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पोस्टर अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस स्लोगन, Slogan For Anti Drug Day In Hindi,नशा मुक्ति नारे,अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पोस्टर,अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस संदेश,अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस कोट्स,अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस शायरी.अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस स्टेटस है जो आप लोगों को जागरुक करने के लिए इस्तमाल कर सकते हैं और दुनिया को नशा मुक्त करने में अपना योगदान दे सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस स्लोगन
Table of Contents
जो होगा नशे का आदी,
उसके जीवन की होगी बर्बादी।
नशा नाश की जड़ है भाई
इसने ही चारो तरफ आग लगाई
भारत की संस्कृति बचावो
अब तो नशे पर रोक लगाओ
जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है,
नशे को हाथ भी नहीं लगाना है।
नशा करना, मौत को पास बुलाना
नशा एक बीमारी हे इसे
भगाना हमारी जिम्मेदारी हे
जो नशे को गले लगाता है,
वो मौत को पास बुलाता है।
जो करते है अपने जीवन में नशा
उनकी जीवन की हो जाती है दुर्दशा
नशे में रहोगे चूर
तो परिवार से रहोगे दूर।
टीबी, कैंसर मौत की सीढ़ी,
बंद करो नशे की चुस्की।
Slogan For Anti Drug Day In Hindi
अपने परिवार पर दो ध्यान
नशे की लत का करो समाधान
चलों नशे पर करें वार,
सबसे पहले करें शुरुआत।
चलो सबको ये जागरूकता फैलाये
नशा मुक्ति दिवस मिलकर मनाये
बीड़ी, सिगरेट नहीं छोड़ोगे तो धुएँ की तरह उड़ जाओगे,
पल भर में मिट जाओगे।
ज्ञान हमें ये फैलाना हे
नशे को देश से भगाना हे।
नशे से मच रहा है चारों तरफ हाहाकार,
बंद करो नशे का बाज़ार।
खुद को अब समझदार बनाये
नशे को कभी भूलकर भी हाथ मत लगाये
अपना नहीं तो परिवार का ख्याल करो
नशा छोड़कर, सबका कल्याण करो।
न काम का न काज का
नशा हे दुश्मन जान का
हम सब ने यह ठाना है,
नशे के बाज़ार को अब बंद कराना है।
नशा मुक्ति नारे | Nasha Mukti Slogan
नशा मुक्ति दिवस मनाये
नशे को कोसो दूर भगाए
चारो कोर हे हाहाकार
बंद नशे का हो बाजार
नशा करता है खराब,
मिलकर करो इसका बहिष्कार।
नशे की कीमत,
ज़िंदगी पर दीमक।
इससे पहले नशा आपका नशा करे
उससे पहले आप नशे का नाश करे
क्यों होते हे बदनाम
बंद करो नशे का पान
जो हैं नशे का शिकार,
वही हैं गंभीर बीमारी से बीमार।
नशे का रूप हो सकते है अनेक
लेकिन सभी का परिणाम सिर्फ एक
नशे को दूर भगाना हे
खुशहाली को हमें लाना हे
गृह क्लेश और मार पिटाई,
अब तो छोड़ों ये नशे की लत भाई।
जब किसी के जीवन में नशा आता है
अपने साथ जीवन की बर्बादी लाता है
नशा हे बड़ा शैतान
जो हमें बना देता हे हैवान
नशा करोगे तो
जीवन भर रोओगे।
जन जन जागरूकता फैलाये
सभी मिलकर नशा मुक्ति दिवस मनाये
नशा नाश की जड़ हे मेरे भाई
इससे दूर रहो मेरे भाई
नशा अपनाओगे तो
खुशियों से दूर हो जाओगे।
अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पोस्टर | Nasha Mukti Slogan Posters
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस संदेश | Nasha Mukti Message
नशा करके क्यों जिंदगी का नाश करें,
सच्ची बातों पर ही पूरा विश्वास करें,
नशा मुक्ति के अभियान से खुद को जोड़ दो,
आज ही तुम नाश करना छोड़ दो।
हमें इस ज्ञान को फैलाना है
ड्रग्स को देश से बाहर खदेड़ना होगा।
जिंदगी में खुशियां यूँ ही नहीं आती हैं,
रिश्तों में प्यार पिरोना पड़ता हैं,
नशे की लत को जिसने नहीं छोड़ा,
उसे यह दुनिया छोड़ना पड़ता है।
कोई उम्मीद नहीं कोई उम्मीद नहीं
अब और निराशा है
यह सभी को बर्बाद कर देगा
यही है नशे की परिभाषा
एक पल का नशा
आजीवन कारावास की सजा
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस कोट्स | Nasha Mukti Quotes in Hindi
जिंदगीभर का दर्द है ड्रग्स। समाज का दर्द है ड्रग्स। गर्द तो ड्रग्स में है मिलाती। इसीलिये ड्रग्स से रहो दूर।
जिस दिन लपेटे में आ गया ना बे
कोई समाचार लेने भी नही आएगा
कुछ पल का नशा सारी उम्र सजा
नशे में चूर रहोगे तो सब से दूर रहोगे
जन – जन का यही संदेश नशा मुक्त हो अपना देश.
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस शायरी | Nasha Mukti Shayari
जो लोग नशे की लत लगाते हैं,
वो अपनी बर्बादी का जश्न मनाते हैं,
सच जानकर भी नजरे चुराते हैं
जीवन भर बीमारी का बोझ उठाते हैं।
चले तो पाँव के नीचे कुचल गई कोई शय
नशे की झोंक में देखा नहीं कि दुनिया है
नशा करके क्यों जिंदगी का नाश करें,
सच्ची बातों पर ही पूरा विश्वास करें,
नशा मुक्ति के अभियान से खुद को जोड़ दो,
आज ही तुम नाश करना छोड़ दो।
वो अपनी जिंदगी का
हर दाँव हारा हैं,
जो नशा रुपी जहर को
नसों में उतारा हैं।
खुद के बारें में सोचो वरना
नशे से जान नहीं बच पाएगी,
सरकारों को खूब टैक्स चाहिए,
वो नाश मुक्ति अभियान नहीं चलाएगी।
जिंदगी में खुशियां यूँ ही नहीं आती हैं,
रिश्तों में प्यार पिरोना पड़ता हैं,
नशे की लत को जिसने नहीं छोड़ा,
उसे यह दुनिया छोड़ना पड़ता है।
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस स्टेटस (Whatsapp, Facebook, Instagram)
जिंदगी में जिसने गलतफहमियां पाल लिया,
नशा करना बुरा नहीं होता है, उसने यह मान लिया।
नारी के प्रति भोग का भाव,
नशाखोर का यही स्वभाव।
जो सरकार सचमुचय
जनता की भलाई चाहती हैं,
वह अपने राज्य को
पूरी तरह नशा मुक्त बनाने
के लिए हर प्रकार के ठोस
कदम उठाएगी।
कलाकारों से अनुरोध हैं ऐसी फ़िल्में ना बनाएं,
जो नशे की लत को युवाओं में बढ़ाएं।
जहाँ नशे का हो रहा प्रचार,
कुण्ठित वहां विवेक – विचार।
गरीब जितना परेशान अपनी
गरीबी से नहीं होता है,
उससे ज्यादा परेशान नशे
की बुरी लत के कारण होता हैं।