Newsहिंदी लोक

103 New Year Quotes in Hindi – नव वर्ष के लिए सुविचार

103 New Year Quotes in Hindi, नव वर्ष के लिए सुविचार

नया वर्ष एक नई उमंग, उत्साह और ऊर्जा लेकर आता है। हम  सभी को नए वर्ष में पुरानी भूली-बिसरी यादों को भुलाकर नए विचारों को ग्रहण करना चाहिए, ताकि हमें जीवन में नई ऊर्जा और प्रेरणा मिल सकें। नए साल के आने की सुगबुगाहट से ही हर इंसान अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर देता है। हर व्यक्ति प्रतिवर्ष यह निश्चय करता है कि, उसे बुरी आदतों को त्याग कर जीवन को नई दिशा की ओर ले जाना है। आज हम नए वर्ष से संबंधित उन्हीं सुविचारों को इस लेख के जरिए आपके लिए लेकर आएं है, ताकि इन्हें पढ़कर आप नए वर्ष के लिए एक सकारात्मक दृढ़ निश्चय कर सकें।

103 New Year Quotes, wishes, shayari In Hindi – नव वर्ष के लिए सुविचार

बीते वर्ष जो हुआ उसे भूल जा

सोच तुझे आगे क्या करना है

दुःख और परेशानी हर साल आती है

इस वर्ष लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, ये पता करना है
Nav varsh ki shubh kamna
पेड़ों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,

अच्छे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।

मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार

खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष का त्यौहार ।

हर साल आएगा

हर साल जाएगा

इस बार आपको वह मिले

जो आपका दिल चाहेगा

 

नए साल पर नई उम्मीद नई आशा लाई है

होंगे सभी कार्य सफल उत्साही छटा छाई है। ।
रंग नया, उत्साह नया, दिल का हर एक गीत नया ।

नया है विचार मेरा , जीने का भी अंदाज नया ।।

जीवन का एक और पड़ाव हो गया है पूरा

नए साल के आगमन से

आस जगी है छुटे हुए कार्य कर देंगे पूरा।।

Nav varsh ki shubh kamna

नया साल किस्मत को नए अंदाज से आंकेगा

जो सितारे बाकी थे उन सभी को टांकेगा

दुखों की माला जीवन से उतारकर फेकेगा

खुशियों की बरसात से फिर यह वर्ष बीतेगा। ।

 

मिले इतनी खुशियां की नाच उठो तुम

जीवन में जीतने भी हो दुःख, हो जाए सभी गुम

उम्मीदों की है छटा फिर छाई

भेंट करता हूँ तुम्हें नववर्ष की बधाई । ।

 

आया नया साल है लेकर उम्मीदों का भंडार

बढ़ता चल तू कर्मशील मानव

पाएगा तू नई पहचान

है नहीं लक्ष्य आसान ,

सुख को पाना है तो , अपने दुखों को कर दरकिनार। ।
New Year Quonew-year-quotes-wishes-hindites in Hindi
New year Quotes in hindi for everyone
नए साल के आगमन से वृक्ष भी हरे हो जाते हैं

बुझे हुए दिलों के  दीपक भी जल जाते हैं

छुपी है जितनी भी बुराइयां दिल के भीतर

त्याग भीतर से, दिल से दिल मिल जाते हैं। ।

New Year Quotes and Wishes in Hindi

उमंग नई उत्साह नई नई है सौगात

गले लगा कर दुनिया को पूरी कर लो बात। ।

 

बीते हुए साल में जो किस्मत में रह गए

पाने की चाह उसे दिल में यूं गड गए

नया साल उम्मीदों का साथ जो गए

बस समझो नसीब में सब के सब मिल गए। ।

 

बिसार दे तू बीते हुए कल को

खुश होकर अपनालो आने वाले कल को। ।

 

नया विश्वास नई कामना

नई सच्चाई नई एहसास

मेरी आस्था मेरा विश्वास

अभी तो हुई नए वर्ष की शुरुआत। ।

 

नया विश्वास नई उम्मीद

नई खुशियां नई मस्तियां

नया उमंग नया हो जोश

नया साल मुबारक मेरे दोस्त। ।

 

बीते हुए वर्ष में किसी को हंसाया

तो किसी को रुलाया

चाहता हूं इस वर्ष मेरे ईश्वर

उन्हें भी जिन्होंने है भुलाया ।

 

गुल के बागान से खुशबू चुरा के लाया हूं

अप्सराओं के देश से घुंगरू खरीद लाया हूं

थिरके कदम तुम्हारे नए साल के जश्न से

इस उम्मीद के साथ तुझे गले लगाने आया हूं। ।

 

यह नया साल तुम्हारे जीवन में सावन बनकर आए

बीते हुए कल पतझड़ की तरह बीत जाए है

विश्वास कि जीवन में सदैव सफलता हाथ आए

दुख दुर्गुण – अवगुण का साया कभी ना छु पाए। ।

 

प्रेम और विश्वास से हो नववर्ष का आगाज

दिलों में सबके बज जाए खुशियों का साज

गिले-शिकवे दूर करके , एक हो जाएं आज।।


कोई रूठ जाता है तो कोई पीछे छूट जाता है

दर्द भरा आलम लेकर नया साल फिर आता है।।

New Year Quotes and Greetings in Hindi

 

बीते वर्ष में जिन्होंने मेरी हालत देख इनकार किया

नए वर्ष में उन सबको झुकाने का फिर ठान लिया

है दुआ ईश्वर से कि तुम कभी मत रुठ जाना

क्योंकि सिखाया नहीं तूने कभी मुझे मनाना। ।

 

नए वर्ष की रुत हो खुशियों की बरसात हो

मीठे मीठे लम्हे हो सुकून भरी रात हो

छल कपट से दिल सभी का साफ हो

जहां भी जाए वहां खुशियों का आभास हो। ।

 

एक  वर्ष जाता है एक वर्ष आता है

गुजर जाए जो सुकून से वह वर्ष भाता है

मिल जाए वह सब खुशियां

जो आपका दिल चाहता है। ।

 

भटक कर देख लिया सारे जमाने को

तेरी शरण मिल जाए सिर झुकाने को। ।

 

बीते हुए साल की अंधियारी रात को

हटाकर नए वर्ष का सवेरा आया है

सुखद अनुभूति का यह पर्व

सबके मन को भाया है। ।

 

कुछ हार गया , कुछ जीत गया

भागा दौड़ी की जिंदगी में

यह साल भी बीत गया। ।

Happy New Year Quotes and status  in Hindi

 

खुश होकर जो सोचो तो हर दिन अच्छा

जो उदासियों में घिर गए फिर बुरा

नया वर्ष लेकर आया है

नई खुशियां नया उत्साह

नई उर्जा नया संचार। ।

 

नए वर्ष की नई सुबह से नए नए सपने सजाओ

सपने पूरे हो जाएंगे खुशियों का जश्न मनाओ। ।
New Year Quonew-year-quotes-wishes-hindites in Hindi
New year Quotes in hindi for everyone
आंखों में है जितने भी ख्वाहिशें

दिल के भीतर हो जितनी अभिलाष आएं

नए साल में आपको वह सभी मिल जाए। ।

 

नए साल की नई प्रभा के साथ

अपने परिवार की खुशहाली का ख्याल करो

आया है जो नया साल मत उसे बर्बाद करो। ।

 

सुंदर सुनहरे सपनों की यह झंकार लाया है

आते ही नववर्ष खुशियों का उपहार लाया है

बिखरे हैं राहों में हजारों खुशियों के फूल

उन खुशियों को चुनने का त्यौहार आया है। ।

 

नए साल में जो उमंगों के दीए जलाए हैं

रखना संजो के बुझ ना पाए

बड़े यत्न से यह जगमगाए हैं। ।

 

संभाले ना सम्भलेगी  मोहब्बत जो एक बार बिखर जाएगी

यह जिंदगी है जनाब कोई जुल्फ नहीं जो फिर संवर जाएगी

नए साल में थाम लो उसका हाथ जो जीवन भर साथ निभाएगी

सोच विचार में ना उलझो कुछ देर में यह वक्त भी गुजर जाएगी। ।

 

भूली बिसरी बातों को रखकर दरकिनार

बढ़ते रहना जीवन पथ पर

है मानवता की पहचान। ।

 

नया साल लेकर आया है

कुछ पुराने चेहरों को साथ

तो कुछ नए चेहरे खास। ।

 

इस बार का वर्ष आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाए

आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

New Year Wishes Quotes for Friends

 

नए वर्ष का त्योहार है आया

दोस्ती में नया रंग है लाया

आओ मिलकर वचन ले

जीवन में एक दूसरे का साथ दें। ।

 

अपनी दोस्ती किसी कल्पना पर नहीं

स्वभाविक विश्वास पर टिकी है

नए वर्ष में इस दोस्ती को

और मजबूत बनाएंगे

हैप्पी न्यू ईयर मेरे मित्र। ।

 

तेरे दुख से मेरा दुख है

मेरे सुख से तेरा सुख है

इसी विश्वास से हम

नए वर्ष के उत्सव में

अपने दोस्ती के बंधन को

अटूट बनाएंगे। हैप्पी न्यू ईयर

 

तुम्हारे जैसा हंसता खेलता

प्रसन्न मित्र और कहां मिलेगा

जो सदैव सकारात्मक विचारों से

मेरे विचार को सकारात्मक रखता है

ऐसे मित्र को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

मेरे दिल में तुम्हारी ही तस्वीर बसी है

जो एक अटूट मित्रता की कहानी कहती है

नव वर्ष का पर्व मंगलमय हो। ।
New Year Quonew-year-quotes-wishes-hindites in Hindi
New year Quotes in hindi for everyone

 

जो मेरी समस्त बुराइयों को

बता कर दूर कर देता है

जो मुझे अपना मान कर

सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहता है

ऐसे परम मित्र को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

सफलता चाहे मेरी हो पर खुश मेरा मित्र होता है

छोटी-छोटी खुशियों में भी बड़ा जश्न मनाता है

ऐसा मित्र तो कोई किस्मत वाला ही पाता है। ।

 

नव वर्ष के प्रकाश में अपने

मित्रता को और चमकाएंगे

चिंता परेशानी हताशा

अपने जीवन से दूर भगाएंगे

सुख समृद्धि हो जीवन में

ऐसा अलख जगायेंगे।

 

जल रही है बाती स्नेह की

दिलों को कर रहा प्रकाश वह

अपनी दोस्ती का नया साल

मना रहा प्रतिदिन वह। ।

 

जीवन में कभी विवाद ना हो

ना गुजरे कोई दिन जब संवाद ना हो

नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।

New Year Spiritual Quotes

 

जिस देवता कि तुम पूजा करते हो

विश्वास करते हो

उसके समक्ष यह प्रण करो

अपने लक्ष्य को पाय बिना

चुप नहीं बैठेंगे। ।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
न्यू ईयर के मौके पर

आप स्वभाविक सोच से

अपने भविष्य का निर्माण

कर सकते हैं बशर्ते,

आपमें इच्छा शक्ति हो।

 

नया साल हमें नई ऊर्जा और नए विचार

ग्रहण करने का अवसर देता है

तो क्यों ना हम अपने

नैतिक और धार्मिक रूप का विकास करें

जो सफलता की राह को आसान बनाएगा।

 

जब आप अच्छा सोचते हैं

सकारात्मक विचार रखते हैं

तो दिव्य शक्तियां भी

आपके उन्नति का कारण बनती है

तो क्यों ना इस नव वर्ष

हम नए और सकारात्मक विचार को अपनाएं।
new year quotes in hindi

 

मन का नियम विश्वास का नियम है

जो अटूट होता है, इस नियम को

मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है

न्यू ईयर से बेहतर अवसर क्या हो सकता है।

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

जीवन में जितने भी शाश्वत सत्य हैं

वह सब आपके भीतर हैं उन पर विश्वास करें।

हैप्पी न्यू ईयर

 

अच्छा सोचेंगे, अच्छा होगा

बुरा सोचेंगे, बुरा होगा

इसी विचार को स्मरण करते हुए

अपने नए साल का जश्न मनाए

न्यू ईयर की ढेर सारी बधाई।
यह भी पढ़ें

नव वर्ष पर लेखक के कुछ विचार

नववर्ष को हर इंसान उत्साह और उमंग के साथ मनाता है। नववर्ष को उत्साह से मनाना बेहद ही खुशी की बात है, इस दिन व्यक्ति का उत्साह सातवे आसमान पर होता है। अति उत्साह में चूर व्यक्ति शराब, जुआ आदि के व्यसन में पड़कर अपना दिन उत्साह से मनाने के बजाएं दुख में व्यतीत करता है। इस दु:ख का आभास नशा उतरने के बाद या जुआ में सब कुछ लुटा देने के बाद पता चलता है।

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status