
करवा चौथ उपवास कैसे रखते हैं? Karwa Chauth upavas kaise rakhate hain?
सुहागिन महिलाओं को वर्ष भर करवा चौथ का इंतजार रहता है. पति की दीर्घायु की कामना को लेकर सुहागिनें करवा चौथ व्रत रखती है. हिंदू धर्म में करवा चौथ को शीर्ष स्थान दिया गया है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि करवा चौथ के दिन महिलाओं किस प्रकार उपवास रखना है और किस विधि से चंद्रमा की पूजा करनी चाहिए.
करवा चौथ उपवास कैसे रखते हैं ? Karwa Chauth upavas kaise rakhate hain?
करवा चौथ की सुबह महिलाओं को सूर्योदय के पूर्व उठकर नहा लेना चाहिए.
करवा चौथ पर चौथ माता का पूजन करने के बाद चौथ की कथा सुनने के चंद्रमा की पूजा की जाती है.
चंद्रमा की पूजा से पूर्व चंद्र देवता का आह्वाहन करते है. जिसके बाद पूजा के लिए एक अलग से थाली लें. जिसमें पलाश के पत्ते रखें. संभव हो तो चांदी का एक सिक्का भी जरूर रखें.
चांदी का सिक्का रखने के बाद पूरी थाली पर गंगाजल छिड़कें. जिसके बाद चांदी की कटोरी में चंदन का तिलक चांदी के सिक्के पर करें.
अब आपकों चांदी के सिक्के पर कुमकुम लगाकर अक्षत और सफेद पुष्प चढ़ाना होगा. जिसके बाद थाली को धूप दिखाएं.
अब थाली में दूध से बनी मिठाई को रखें. थाली में जनेऊ, दो तांबूल पत्र में लौंग और सुपारी लेकर चंद्रमा को चढ़ाए. अंत में थाली में दक्षिणा रखें.
चंद्र पूजन के लिए गाय के दूध और चावल को करवे अंदर पानी में मिलाएं. जिससे चंद्रमा को अर्घ्य दें और छलनी में रखने के दूसरा दीपक जलाएं.
पूजा की थाली को चंद्र देवता के आगे घूमाएं. इसके बाद छलनी से चंद्रमा को देखें और जिसके तुरंत बाद ही पति का चेहरा देखें.
- करवा चौथ सुविचार हिंदी में। Karwa Chauth wishes to wife in Hindi
- करवा चौथ के लिए पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट – Karva Chauth Pujan Samagri
- करवा चौथ पर पति को क्या गिफ्ट करना चाहिए?