लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर RPF के एक दरोगा के अमानवीय रवैए से दो बच्चों की जान पर बन आई. स्टेशन के समीप मौजूद अतिक्रमण को हटाने पहुंची टीम के दरोगा मोहित ने जलते चूल्हे पर लात मार दी. उस वक्त चूल्हे पर कुकर में दाल पक रही थी. खौलती हुई दाल पास ही मौजूद मजदूर के दो मासूम बच्चों पर जा गिरी. दाल की तपिश से मासूम बच्चे तड़पने लगे. मामला बढ़ता देख मासूम बच्चाें को तड़पता छोड़ रेलवे पुलिस का दस्ता आगे बढ़ गया. बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
कई सालों से रह रहे मजदूर
मिली जानकारी अनुसार चारबाग स्टेशन पर VIP शौचालय के पास कई साल से पॉलीथिन डालकर रह रहे मजदूरों को हटाने के लिए 17 जुलाई 2021, शनिवार को RPF दस्ता पहुंचा था, तो महिलाएं चूल्हों पर खाना पका रही थी. रेलवे पुलिस ने उन्हें तुरंत ही अतिक्रमण हटने को बोला. डरे-सहमे मजदूर अपना सामान समेट ही रहे थे कि RPF के जवान नाराज हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मजदूर राजेश के दो मासूम बच्चे सुबह से भूखे थे. उन्हें खिलाने के लिए उसकी पत्नी रेखा चावल बनाकर कुकर में दाल पका रही थी. उसने दाल पकने तक पुलिस वालों से रुकने की गुजारिश की. इतने में दरोगा मोहित आग बबूला हो गया.
इसके बाद दरोगा ने चूल्हे पर इतनी तेज लात मारी कि कुकर दूर जाकर गिरा और उसमें से खौलती हुई दाल भूख से बिलख रहे दोनों मासूमों के ऊपर पड़ी. इससे दोनों बुरी तरह झुलसकर छटपटाने लगे. RPF इंस्पेक्टर मुकेश का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के दौरान कोई चीज लगने से दाल गिर गई थी. बच्चों का उपचार कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़े :