Newsहिंदी लोक

सूअर के बारे में 25 रोचक तथ्य । Pig In Hindi

Interesting Fact about Ping in Hindi सूअर के बारे में रोचक तथ्य

सूअर……बुरा मत मानिए यह शब्द किसी आदमी को नीचा, मंदबुद्ध दिखाने के लिए आम तौर पर भारतीय लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता है. और I am sure……आपने भी कहीं ना कहीं किया होगा. लेकिन आप लोगों के दिमाग पर जमी धूल को हटाने के लिए बता दूं कि सूअर इंसानों की सोच से कही ज्यादा स्मार्ट और साफ-सुथरा जीव है.

interesting-fact-about-ping-in-hindi

1 से 10

  1. पूरी दुनिया में करीब 2 अरब सूअर है. इनमें से आधों का कत्ल हर साल मीट की पूर्ति के लिए कर दिया जाता है.
  2. सबसे ज्यादा सूअर चीन में है, करीब 44 करोड़ वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिका में है.
  3. हर साल 1 March को अमेरिका में “National Pig Day” के रुप में मनाया जाता है, इसकी शुरुआत साल 1972 में की गई थी.
  4. क्या आपको सूअर धीमा लगता है? एक सूअर एक मिनट में 1000 फीट, यानी 11mile/hour की गति से दौड़ सकता है. भागते हुए सूअर का पीछा करना बेहद ही मुश्किल होता है, क्योंकि सीधा भागने की बजाए टेड़ा-मेड़ा भागता है.
  5. सूअरों से हमें चमड़ा, गोंद, चर्बी, खाद, इंसुलिन और 40 प्रकार की दवाईयां मिलती है.
  6. सूअर के बाल इतने टाइट होते है कि इनका उपयोग पेंट ब्रश बनाने में किया जाता है.
  7. हड्‌डी टूटने पर सूअर के घी की मालिश करने पर जल्द आराम मिलता है.
  8. सूअर के पैर पर 4 ऊंगलियां होती है, लेकिन यह सिर्फ दो ऊंगलियों के सहारे ही चलता है.
  9. चीनी राशि के 12 जानवरों में से सूअर आखिरी है. चीनी राशि के अनुसार सूअर भाग्य, ईमानदारी, खुशी और पागलपन को दर्शाता है.
  10. सबसे कम सूअर अफगानिस्तान दे में हैं, सिर्फ एक सूअर……..जिसका नाम हैं “Khanzir” जिसे यहां की राजधानी काबुल के चिड़ियाघर में रखा गया है.

interesting-fact-about-ping-in-hindi

11 से 20

11. जितनी डेनमार्क देश की जनसंख्या हैं उससे दो गुना ज्यादा यहां पर सूअर है.

12. इजराइल में यहूदी सूअर नहीं पाल सकते और फ्रांस में सूअर का नाम नेपोलियन नहीं रख सकते. दोनों देशों में यह कानून जुर्म है.

13. सूअरनी साल में 2 बार बच्चे पैदा करती है. इसका गर्भ 114 दिन (3 महीने 3 हफ्ते 3 दिन का) होता है और यह एक बार में 7 से 12 बच्चों को जन्म देती है.

14. आपके मन में अक्सर सवाल उठता होगा कि, सूअर कीचड़ में क्यों रहते है, असल में इनके पास पसीना छोड़ने वाली ग्रंथियां नहीं होती है, इसलिए खुद को ठंडा रखने के लिए कीचड़ में भिंगते है.

15. सूअर किसी 3 साल के बच्चें और कुत्ते से ज्यादा समझदार होता है. समझदारों की सूची में ये चिम्पेंजी, डॉल्फिन्स और हाथी के बाद चौथे नंबर पर आते हैं. एक मजेदार बात बताऊं सूअर विडियो गेम भी खेल सकते हैं.

16. सूअर की चीख की आवाज 115 decibels तक हो सकती है. यह एक सुपरसोनिक विमान (आवाज की गति से तेज चलने वाला विमान ) से भी 3 decibels ज्यादा ही है. जबकि इंसान के कान 120 decibels तक की आवाज को सुन सकते हैं.

17. शरीर के आकार के हिसाब से सूअर के फेफड़े बहुत छोटे होते है.

18. सूअर, इंसानों से ज्यादा तरह के स्वाद चख सकते है. इंसानों के पास 9000 जबकि सूअरों के पास 15000 स्वाद कलिकाएं होती है.

19.सूअर की त्वचा टैटू छापने के लिए बहुत अच्छी होती है, बिल्कुल हम इंसानों की तरह.

20. एक बार जब चीन के वैज्ञानिकों ने सूअर और जेलिफिश का सेक्स करवाया तो एक ऐसे सूअर के बच्चे का जन्म हुआ जिसकी जीभ UV Light में हरे रंग की चमकती है.

interesting-fact-about-ping-in-hindi

21 से 25

21. सूअर आसमान की तरफ नहीं देख सकते, क्योंकि इनकी आंखे इनके सिर के किनारों पर होती है.

22. दुनियाभर में “Pork”(सूअर का मांस ) सबसे ज्यादा खाया जाने वाला मांस है. सूअर के मांस में किसी भी और फूड से 3 गुना ज्यादा thiamine होता है जो हमारे इम्युन सिस्टम को ताकतवार बनाता है.

23. खाने में सूअर के शरीर का सबसे स्वादिष्ट हिस्सा उसके कंधे के पास वाला भाग होता है जिसे butt कहा जाता है.

24. 10 इंच की लंबाई और 6 किलो वजन के साथ Pygmy Hogs दुनिया के सबसे छोटे सूअर है. जो अब केवल भारत में पाए जाते है और 150 से भी कम बचे हुए है.

25. अभी तक के रिकॉर्ड के अनुसार सबसे बड़ा सूअर पौलेंड-चीन का “Big Bill” था. जिसका वजन करीब 1157 किलो और कंधे तक की ऊंचाई 5 फीट और लंबाई 9 फीट थी. इसकी 1933 में मौत हो गई, ये इतना बड़ा था कि, चलते हुए इसका पेट धरती पर टकराता था.

interesting-fact-about-ping-in-hindi

6 अन्य Basic Facts

  • आज से करीब 5000 से 7000 साल पहले सूअरों को पालतू जानवर बनाया गया था.
  • अंटार्टकिका को छोड़कर सूअर बाकी सभी महाद्वीपों पर पाए जाते हैं.
  • सूअर एक दिन में 50 लीटर पानी पी सकते है.
  • सूअर के 44 दांत होते है.
  • सभी सूअरों की पूंछ घुंघराली नहीं होती है.
  • इंसानों की तरह सूअर भी omnivores है, यानी वे पौधों और जानवर दोनों को खाते हैं, लेकिन कभी-कभी गंदगी भी खा जाते हैं.

interesting-fact-about-ping-in-hindi

अन्य रोचक तथ्य यहां पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी