मुक्तिधाम पर आज होगा शहीद बादलसिंह का अंतिम संस्कार ।Nagda News: Shaheed Badal Singh will be cremated today on Muktidham
नागदा। बीते 24 मार्च 2021 की रात को सिक्किम के सियाचिन ग्लेशियर जैसे दुर्गम स्थल पर कार्य के दौरान वीर गति को प्राप्त हुए नागदा के शहीद बादलसिंह चंदेल की पार्थिव देह शनिवार सुबह पूरे सम्मान के साथ रामसहाय मार्ग स्थित उनके निवास पर लाई जाएगी।
शहीद को अंतिम विदाई देने नगरवासी भी बड़ी संख्या में उमड़ेंगे। जिन मार्गो से अंतिम यात्रा निकल कर चंबल तट स्थित मुक्तिधाम पहुंचेगी वहां भी सामाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं के अलावा नागरिकगण पुष्पवर्षा करते हुए शहीद बादलसिंह की देह लेकर गुजरने वाले कारवें में शामिल होकर मुक्तिधाम पहुंचेंगे।
मुक्तिधाम पर शहीद बादल को यहाॅं लेकर आने वाली बटालियन जवान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। शासन के प्रतिनिधि के रूप में भी यहां प्रशासनिक अमले के पहुंचने की जानकारी मिली है। स्थानिय प्रशासन ने भी इसे लेकर अपनी तैयारियां की है। प्रशासन की ओर से एडीएम नरेन्द्र सुर्यवंशी उज्जैन से नागदा पहुंचेंगे।
इन मार्गों से गुजरेगी अंतिम यात्रा
शहीद का पार्थिव शरीर सुबह नागदा बायपास राजस्थानी ढाबा से अंदर महिदपुर नाका होते हुए पाडल्या रोड से शहीद के निवास स्थल रामसहाय मार्ग पहुंचेगी। शहीद के घर पर करीब 1 घंटा रुक कर, यहां से नई नगर पालिका, बस स्टैंड, सिविल हाॅस्पिटल चैराहा, कन्या शाला, आजाद चैक, थाना चैराहा से चंबल मार्ग होते हुए मुक्तिधाम पहुंचेंगे।
इसे भी पढ़े :