गोपालगंज. जिले की विशंभरपुर पुलिस ने शराब व बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. रात के अंधेरे का लाभ उठा कर दो तस्कर फरार हो गए. थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि किराना दुकान के आड़ में शराब का कारोबार किया जा रहा है.
मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तिवारी मटिहनिया नहर पुल के बगल में गुमटी से 45 बोतल देसी शराब बरामद करते हुए तिवारी मटिहनिया के शराब कारोबारी बुच्चुन महतो को 9 जुलाई 2021, शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. 10 जुलाई 2021, शनिवार की भोर में बलिवन सागर गगंजली मैदान के पास पुलिस के वाहन को देखकर बाइक पर बोरे में रखा 228 बोतल देशी शराब छोड़कर दो तस्कर फरार हो गए. फरार दोनों तस्करों की पहचान राकेश तिवारी ग्राम ईशरपट्टी और नीरज साह ग्राम भरठीया के रूप में की गई.
गिरफ्तार आरोपी तिवारी मटिहनिया गांव के चांद मियां को कांड संख्या 86/20 के अंतर्गत वहीं बलिवन सागर बाजार से बसंत साह को कांड संख्या 144/ 20 तहत गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़े :
- Nagda News : अपहत कराटे खिलाड़ी का शव सुनसान कॉलोनी में मिला
- बंगाली TV एक्ट्रेस प्रत्युषा पॉल को लगातार बलात्कार की धमकी मिल रही
- Rabbit Vastu Tips: खरगोश पालना हैं शुभ, जानें फायदों के बारे में