Bihar NewsNews

गोपालगंज में शराब व बाइक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो तस्कर फरार

गोपालगंज. जिले की विशंभरपुर पुलिस ने शराब व बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. रात के अंधेरे का लाभ उठा कर दो तस्कर फरार हो गए. थाना प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि किराना दुकान के आड़ में शराब का कारोबार किया जा रहा है.

मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तिवारी मटिहनिया नहर पुल के बगल में गुमटी से 45 बोतल देसी शराब बरामद करते हुए तिवारी मटिहनिया के शराब कारोबारी बुच्चुन महतो को 9 जुलाई 2021, शुक्रवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया. 10 जुलाई 2021, शनिवार की भोर में बलिवन सागर गगंजली मैदान के पास पुलिस के वाहन को देखकर बाइक पर बोरे में रखा 228 बोतल देशी शराब छोड़कर दो तस्कर फरार हो गए. फरार दोनों तस्करों की पहचान राकेश तिवारी ग्राम ईशरपट्टी और नीरज साह ग्राम भरठीया के रूप में की गई.

gopalganj-news-one-smuggler-arrested-with-liquor-and-bike

गिरफ्तार आरोपी तिवारी मटिहनिया गांव के चांद मियां को कांड संख्या 86/20 के अंतर्गत वहीं बलिवन सागर बाजार से बसंत साह को कांड संख्या 144/ 20 तहत गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status