बंगाली टेलीविजन एक्ट्रेस प्रत्युषा पॉल (Pratyusha Paul) ने 10 जुलाई 2021, शनिवार को कुछ अज्ञात बदमाशों पर उन्हें सोशल मीडिया पर बलात्कार की धमकी दिए जाने और अश्लील वेबसाइटों पर उनकी कुछ मॉर्फ्ड तस्वीरें जारी करने का आरोप लगाया है. मामले में प्रत्युषा पॉल ने जानकारी कोलकाता पुलिस ने दी है.Also Read – कब और कैसे दें सूर्य को अर्घ्य? इन नियमों का पालन करने से मिलेगा शुभ फल
कोलकत्ता पुलिस के अनुसार एक्ट्रेस ने इस मामले में साइबर सुरक्षा विभाग में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. Also Read – टॉपलेस हुईं Jacqueline Fernandez, चादर से खुद को छिपाती हुई आईं नजर
पूरे मामले को लेकर प्रत्युषा पॉल ने कहा, “यह मेरे साथ बीते एक साल से हो रहा है. शुरुआत में मैंने ऐसी धमकियों को नजरअंदाज किया, लेकिन अब यह नियंत्रण से बाहर जा रही हैं और मैंने इसकी शिकायत पुलिस में की है. ऐसी धमकियां देने वाले लोगों को जब मैं सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर देती हूं तो ये लोग नियमित रूप से अपना अकाउंट बदलते रहते हैं और मुझे बलात्कार की धमकी देते हैं.” Also Read – ब्लैक कलर में ब्लाउज की हद से ज्यादा सुंदर 15 डिजाइन (Blouse Gale Jhalar)
एक्ट्रेस ने कहा, “ऐसे लोगों ने मेरी मॉर्फ्ड तस्वीरें अश्लील वेबसाइटों पर डाल दीं और उन्हें मेरी मां और दोस्तों को भी भेज दिया. यह मेरे लिए चिंता का विषय है.”
इसे भी पढ़े :