News

बंगाली TV एक्‍ट्रेस प्रत्युषा पॉल को लगातार बलात्कार की धमकी मिल रही

बंगाली टेलीविजन एक्‍ट्रेस प्रत्युषा पॉल (Pratyusha Paul) ने 10 जुलाई 2021, शनिवार को कुछ अज्ञात बदमाशों पर उन्हें सोशल मीडिया पर बलात्कार की धमकी दिए जाने और अश्लील वेबसाइटों पर उनकी कुछ मॉर्फ्ड तस्वीरें जारी करने का आरोप लगाया है. मामले में प्रत्युषा पॉल ने जानकारी कोलकाता पुलिस ने दी है.Also Read – कब और कैसे दें सूर्य को अर्घ्‍य? इन नियमों का पालन करने से मिलेगा शुभ फल

bengali-tv-actress-pratyusha-paul-alleges-of-receiving-rape-threats

कोलकत्ता पुलिस के अनुसार एक्‍ट्रेस ने इस मामले में साइबर सुरक्षा विभाग में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. Also Read – टॉपलेस हुईं Jacqueline Fernandez, चादर से खुद को छिपाती हुई आईं नजर

पूरे मामले को लेकर प्रत्युषा पॉल ने कहा, “यह मेरे साथ बीते एक साल से हो रहा है. शुरुआत में मैंने ऐसी धमकियों को नजरअंदाज किया, लेकिन अब यह नियंत्रण से बाहर जा रही हैं और मैंने इसकी शिकायत पुलिस में की है. ऐसी धमकियां देने वाले लोगों को जब मैं सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर देती हूं तो ये लोग नियमित रूप से अपना अकाउंट बदलते रहते हैं और मुझे बलात्कार की धमकी देते हैं.” Also Read – ब्लैक कलर में ब्लाउज की हद से ज्यादा सुंदर 15 डिजाइन (Blouse Gale Jhalar)

bengali-tv-actress-pratyusha-paul-alleges-of-receiving-rape-threats

एक्‍ट्रेस ने कहा, “ऐसे लोगों ने मेरी मॉर्फ्ड तस्वीरें अश्लील वेबसाइटों पर डाल दीं और उन्हें मेरी मां और दोस्तों को भी भेज दिया. यह मेरे लिए चिंता का विषय है.”

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status