Bihar NewsNews

बिहार पंचायत चुनाव 2021 : कोरोना सुरक्षा को ले आयोग ने जारी की गाइडलाइन

बिहार पंचायत चुनाव 2021 : बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने पर्व-त्योहारों को ध्यान में रखते हुए दस चरणों में मतदान कराए जाने का निर्णय लिया है. जिसकों लेकर गोपालगंज में की तैयारी शुरू की गई है. गोपालगंज जिले के विजयीपुर एवं भोरे प्रखंड में सबसे पहले चुनाव कराया जाएगा. 230 पंचायतों में होने वाले चुनाव के के लिए कुल 3240 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर सिर्फ 850 मतदाताओं को ही वोट डालने की अनुमति दी जाएगी. 3 अगस्त 2021 से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने की आशंका है.

केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी: राज्य चुनावआयोग ने रैली और सार्वजनिक सभा को लेकर भी कहा है कि प्रत्याशी वैसे सार्वजनिक स्थलों का चयन करें जहां पर सभा हो सके. चुनाव आयोग ने स्पष्ट कहा है कि अग्रिम तौर पर सामाजिक दूरी को निर्धारित मानकों को चिन्हित किया जाए. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.

bihar-panchayat-chunav-2021-latest-update
फाइल फाेटो

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है. यही कारण है कि बुखार होने वाले मतदाताओं को अंतिम घंटे में मतदान करने का मौका मिलेगा. मालूम हो कि, साल 2016 में गठित त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था और ग्राम कचहरी 15 जून को भंग कर दिया गया.

चुनाव नहीं होने की स्थिति में पंचायती राज की नई व्यवस्था परामर्शी समिति गठित कर संचालित की जा रही है. इधर पंचायत चुनाव की आहट के मद्देनजर संभावित प्रत्याशियों ने लोगों से मिलना-जुलना शुरू कर दिया है.

पंचायती राज के पदों के लिए चुनावी कार्यक्रम के तहत हर चरण में अधिसूचना जारी होने से लेकर मतदान के बीच 25 दिनों का अंतराल निर्धारित किए जाने की संभावना है. चुनाव आयोग के अनुसार 850 मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र का गठन किया गया है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत के छह पदों पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने का विकल्प दिया गया है. आयोग ने कहा है कि जो उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल करना चाहते हैं.

विभागीय सूत्रों के मुताबिक अगस्त के अंतिम सप्ताह में पहले चरण का चुनाव संपन्न कराए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. आयोग ने कोरोना काल में चुनाव को लेकर कई आवश्यक कदम उठाए हैं.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status