Bihar NewsNews

गोपालगंज के मोहम्मदपुर में सर्पदंश से मासूम की मौत

Gopalganj News.  गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाना के भीमपुरवां गांव में सर्पदंश से तीन वर्षीय मासूम की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक व्यास ठाकुर का पुत्र सुजीत कुमार है. परिजनों के अनुसार सुजीत कुमार 13 जुलाई 2021, मंगलवार को घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान किसी विषेले सांप ने उसे काट लिया. आनन फानन में परिजनों ने सुजीत को सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि व्यास ठाकुर के चार बच्चे और हैं.

gopalganj-news-innocent-death-due-to-snakebite-in-mohammadpur-of-gopalganj
बेटे के शव को गोद में लेकर विलाप करती मां शीता देवी.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status