Gopalganj News : बिहार के गोपालगंज जिले में मॉडल सरकारी अस्पताल से मंगलवार को ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलकर दी है. हमेशा विवादों से घिरे रहने वाले गोपालगंज सदर अस्पताल से एक बार फिर चिंतित करने वाली तस्वीर सामने आई है. बार-बार फोन करने पर भी बीमार महिला को सरकारी एंबुलेंस नहीं मिली, जिसके बाद उसके पति ने साइकिल को ही एंबुलेंस बना दिया और बारिश में भिंगते हुए पत्नी को लेकर अस्पताल के लिए निकल पड़ा. करीब 26 किलोमीटर का सफर पैदल तय करने के बाद वो सदर अस्पताल में पहुंचा, जहां इमरजेंसी वार्ड में उसने पत्नी का इलाज कराया और फिर साइकिल से ही वापस लौट गया.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, जिला मुख्यालय के हथुआ के सबेया गांव के रहने वाले राकेश महतो की पत्नी शोभा देवी(35) मंगलवार को घर की सीढ़ियों से गिर गई थी. जिसके कारण उन्हें पैर में चोट आई, जिसके बाद पत्नी का दर्द देखकर उससे रहा नहीं गया. पास की दुकान और डॉक्टरों से दिखाकर कुछ दवाइयां खिलाईं, लेकिन दर्द में कोई आराम नहीं पड़ सका.सरकारी एंबुलेंस के लिए 102 पर कॉल किया, मगर एंबुलेंस गांव में नहीं पहुंच सकी.
आर्थिक तंगी से जुझ रहे राकेश ने बताया कि उसके पास निजी एंबुलेंस के लिए पैसे नहीं थे. मजदूरी का काम भी बंद है, इसलिए बीते चार माह से आर्थिंक तंगी में है. सदर अस्पताल में जांच और एक्स-रे कराई, जिसमें महिला के पैर फ्रैक्चर पाया गया. डॉक्टर ने प्लास्टर करायी और दवाएं मंगाकर दी. उसके बाद साइकिल से ही पत्नी को लेकर पति घर के लिए निकल गया.
बारिश से बचाने के लिए पैर में बांध दी प्लास्टिक
रस्ते में बारिश हो रही थी. बारिश के पानी से पत्नी के फ्रैक्चर पैर को बचाने के लिए उसने प्लास्टिक बांध दी. जिस वक्त वो सदर अस्पताल में पहुंचा, उस समय अस्पताल परिसर में भी घुटने भर पानी लगा हुआ था. सदर अस्पताल में उपचार के बाद शोभा देवी ने चिकित्सा पदाधिकारी सह हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ.अमर कुमार को मददगार बताया. शोभा के पति राकेश महतो की आर्थिक स्थिति जानने के बाद डॉक्टर ने इलाज के बाद खाने को पूछा. साथ ही एंबुलेंस से घर जाने का इंतजाम कराया, लेकिन राकेश साइकिल से ही पत्नी को लेकर जाने की जिद पर अड़ा रहा.
यह भी पढ़ें –
- Bihar Alert : गोपालगंज में गंडक नदी का तांडव शुरू, तेज धार में बह गईं सड़कें
- भूत को भगाने के लिए मशहूर गोपालगंज का लछवार धाम की कहानी
- गोपालगंज उचकागांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव में गोली लगने से युवती मौत
- बिहार के हथुआ राज का रोचक इतिहास , । History of Hathuwa Raj in Hindi
- रामकोला धर्मसमधा दुर्गा मंदिर की पूरी कहानी, जानें क्या है इतिहास
- बिहार के हथुआ राज की अनसुनी कहानी, कैसे राजा शाही को तमकुही राज जाना पड़ा