Bihar Alert : गोपालगंज में गंडक नदी का तांडव शुरू, तेज धार में बह गईं सड़कें

Gopalganj Gandak Nadi ka Samachar : नेपाल में भारी बारिश और वाल्मीकिनगर बराज से चार लाख क्यूसेक से अधिक डिस्चार्ज किए गए पानी के कारण गंडक अपने पूरे उफान पर है. बुधवार को मांझा प्रखंड के निमुइयां समेत कई ग्रामीण इलाकों की सड़कें पानी के तेज बहाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके कारण कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. सड़क टूट जाने के कारण यातायात बाधित हो गया.

एतिआत के तौर गोपालगंज प्रशासन ने नदी के उफान को देख नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को तटबंधों की निगरानी और बाढ़ से घिरे सारण तटबंध के निचले इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाने के लिए निर्देश दिया है.

बाढ़ का पानी गांवों में प्रवेश करने के बाद से लोगों का पलायन शुरू है. मवेशी और खाने-पीने के जरूरी सामान को लेकर ऊंचे स्थलों पर जाने को विवश हैं. कुचायकोट के कालामटिहनिया और सदर प्रखंड के पतहरा में नदी खतरे के निशान से करीब एक मीटर ऊपर बह रही है. छह प्रखंडों की 22 पंचायतों के करीब 108 गांवों में बाढ़ का पानी फैलने की बात बताई जा रही है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर के मुताबिक रात तक पानी का लेवल और बढ़ने की आशंका जताई गई है.

gopalganj-gandak-nadi-ka-samachar
पानी के तेज बहाव के कारण इस प्रकार टूटी सड़क

बाढ़ को लेकर इन पंचायतों में अलर्ट जारी

  • कुचायकोट प्रखंड: काला मटिहनियां, दुर्ग मटिहनियां, सलेहपुर, टोला सिपाया व रामपुर माधो.
  • गोपालगंज प्रखंड: कटघरवां, विशुनपुर पूर्वी, विशनुपुर पश्चिमी, बरईपट्टी, जादोपुर दु:खहरण, रामपुर टेंगराही व जगीरी टोला.
  • मांझा प्रखंड: निमुईया, भैंसही, गौसिया, पुरैना, मधु सरेया व ख्वाजेपुर.
  • बरौली प्रखंड: सोनबरसा, मोहम्मदपुर पकड़िया, देवापुर, हसनपुर, रामपुर, सलेमपुर पूर्वी, सलेमपुर पश्चिमी, बतरदेह व सरफरा.
  • सिधवलिया प्रखंड: अमरपुरा, डुमरिया व काशी टेंगराही.
  • बैकुंठपुर प्रखंड: परसौनी, बासघाट मंसुरिया, उसरी, गम्हारी, फैजुल्लाहपुर, प्यारेपुर, बखरी व बंगरा.

नेपाल के इन क्षेत्रों में हो रही है बारिश

  • नेपाल के जजारकोट,फालिया गांव, कुसमा, अरूघट बाजार, त्रिशुली बाजार, नारायण घाट, पुर्थी व मोदीबेनी में मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है।
  • यहां हो सकता है पानी का फैलाव
  • सदर प्रखंड: खाप मकसूदपुर, जगिरी टोला, बीन टोली, रामनगर
  • मांझा प्रखंड : नुमुईयां, गौसिया, पथरा, पुरैना
  • बरौली प्रखंड : सिकटिया, सलेमपुर, रूपनछाप
  • सिधवलिया प्रखंड : सलेपुर, अमरपुरा, टंडसपुर, बंजरिया
  • बैकुंठपुर प्रखंड : घाेघराहां, पकहां, तमसोपुर, गंहारी, अदमापुर, मटियारी, प्यारेपुर
  • इस जगह बांध पर बन सकता है दबाव
  • काला मटिहनिया, पतहरा, मशानथाना, सलेमपुर, पकहां, अदमापुर, मूंजा

यह भी पढ़ें-