News

Chaiti Chhath Puja 2024 – चैती छठ पूजा 2024

Chaiti Chhath Puja 2024 (चैती छठ पूजा 2024) – Chaitra Chhath Puja 2024 Date, चैत्र छठ पूजा 2024, तारीख के साथ अन्य जानकारी.

चैती छठ पूजा 2024 कब है | Chaiti Chhath puja 2024 date | 2024 Chaiti Chhath puja kab hai

Chaiti Chhath Puja 2024 Mein Kab Hai :  पूर्वांचल और उत्तरवासियों का प्रमुख त्योहार छठ पर्व है. यह पर्व नवरात्रि की तर्ज पर वर्ष में दो बार मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार एक चैत्र माह में और दूसरा कार्तिक माह में. बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश में मौजूद पूर्वांचल संकृति के लोग पर्व को मनाते हैं. नेपाल के तराई इलाके में पर्व को उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष 12 अप्रैल 2024, शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत होगी. अक्सर पहले पुत्र की प्राप्ति के बाद महिलाएं व्रत को उठाती है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक छठी मैय्या को सूर्य देवता की बहन कहा जाता है. मान्यता है कि छठ पर्व में सूर्योपासना करनने से छठ माई प्रसन्न होती हैं और यह परिवार में सुख शांति धन धान्य से संपन्न करती है. लेख के जरिए जानते हैं चैती छठ पूजा 2024 कब है | Chaiti Chhath puja 2024 date | 2024 Chaiti Chhath puja kab hai, नहाय खाय पूजा की शुरुआत.

इस साल यानी की 2024 में चैती छठ पूजा 12 अप्रैल 2024 को नहाय खाय से शुरू होगी और 15 अप्रैल 2024 को प्रातः कालीन अर्घ्य और पारण के साथ समाप्त होगी.

chaiti-chhath-puja
Chaitra Chhath Puja

Chaiti Chhath Puja 2024 | Chaitra Chhath Puja 2024 Date, (चैती छठ पूजा कब है?)

छठ पूजा मुख्यतः चार दिनों की पूजा होती है. नहाय खाय से शुरू होती है और पारण के साथ समाप्त होती है.

इस साल यानी की 2024 में चैती छठ पूजा 12 अप्रैल 2024 को नहाय खाय से शुरू होगी और 15 अप्रैल 2024 को प्रातः कालीन अर्घ्य और पारण के साथ समाप्त होगी.

12 अप्रैल 2024 – शुक्रवारनहाय खाय
13 अप्रैल 2024 – शनिवारखरना
14 अप्रैल 2024 – रविवारसंध्या अर्घ्य
15 अप्रैल 2024 – सोमवारसूर्योदय अर्घ्य, पारण

अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त – Chhath Puja Muhurat

  • सूर्यास्त का समय (संध्या अर्घ्य): – 14 अप्रैल, 05:30 PM
  • सूर्योदय का समय (उषा अर्घ्य) – 15 अप्रैल, 06:40 AM

जानें कब मनाया जाता है छठ पूजा का पर्व

सूर्य  की उपासना का  पर्व साल में दो बार मनाया जाता है. चैत्र शुक्ल षष्ठी व कार्तिक शुक्ल षष्ठी इन दो तिथियों को यह पर्व मनाया जाता है. हालांकि कार्तिक शुक्ल षष्ठी को मनाये जाने वाला छठ पर्व मुख्य माना जाता है. कार्तिक छठ पूजा का विशेष महत्व माना जाता है.

क्यों करते हैं छठ पूजा

पुत्र व पति की दीघार्यु की कामना को लेकर पर्व महिलाएं व्रत करती है. अक्सर पहले पुत्र की प्राप्ति के बाद महिलाएं व्रत को उठाती है. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक छठी मैय्या को सूर्य देवता की बहन कहा जाता है. मान्यता है कि छठ पर्व में सूर्योपासना करनने से छठ माई प्रसन्न होती हैं और यह परिवार में सुख शांति धन धान्य से संपन्न करती है.छठ माई संतान प्रदान करती हैं. सूर्य सी श्रेष्ठ संतान के लिये भी यह उपवास रखा जाता है. अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिये भी इस व्रत को रखा जाता है.

 दरभंगा हाउस का इतिहास  थावे मंदिर का इतिहास 
Period में Lip Kiss करने से क्या होता है100+मसालों के नाम चित्र सहित?
जानवरों के नाम | List of Animals ENO पीने के फायदे और नुकसान
ताड़ी पीने से क्या होता है  फूलों के नाम संस्कृत में 
पैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं.सल्फास का यूज़ कैसे करें, खाने के नुकसान
 रामकोला धर्मसमधा मंदिर इतिहास  परीक्षाओं में पाना चाहते हैं सफलता तो
गुल खाने से क्या होता है प्लास्टिक की वस्तुओं के नाम संस्कृत में

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status