उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ां का जीवन परिचय | Bismillah Khan Biography, Age, Wiki, Family, Famous for, Awards, Cast, Wife, Music In Hindi
उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ां एक विश्व प्रख्यात भारतीय शहनाई वादक हैं जिन्होंने शहनाई को भारत में ही नहीं, बल्कि पश्चिमी देशों में भी एक विशिष्ट पहचान दिलाने में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया. बिहार के रहने वाले ये वो शख्स है जिन्होंने संगीत के इस पावन उपकरण शहनाई को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई. बिस्मिल्लाह ख़ां जी को संगीत के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए वर्ष 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा गया था. आइये जानते है खां की जीवनी को –
उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ां का जीवन परिचय | Bismillah Khan Biography in Hindi
Table of Contents
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
नाम (Name) | उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ां |
जन्म (Date of Birth) | 21 मार्च, 1916 |
जन्म स्थान (Birth Place) | डुमरांव गांव, बिहार |
पिता का नाम (Father Name) | पैगम्बर खान |
माता का नाम (Mother Name) | मितन खान |
पत्नी का नाम (Wife Name) | ज्ञात नहीं |
पेशा (Occupation ) | शहनाई वादक |
प्रचलित होने की वजह (Famous For) | शहनाई |
बच्चे (Children) | नाजिम हुसैन और नैय्यर हुसैन |
मृत्यु (Death) | 21 अगस्त 2006 |
अवार्ड (Award) | भारत रत्न |
प्रारम्भिक जीवन और शिक्षा ( Early Life & Education )
Bismillah Khan का जन्म 21 मार्च, 1916 को बिहार के डुमरांव गांव के एक मुस्लिम परिवार में हुआ. बीती पाँच पीढ़ियों से इनका परिवार शहनाई वादन के लिए प्रतिपादक रहा है. Bismillah Khan के पूर्वज बिहार के भोजपुर रजवाड़े में दरबारी संगीतकार थे. और उनके पिता बिहार की डुमराँव रियासत के महाराजा केशव प्रसाद सिंह के दरबार में शहनाई बजाने का कार्य करते थे. दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी, बिस्मिल्लाह महज 6 साल के थे जब वे अपने पिता पैंगंबर ख़ाँ के साथ बनारस आ गए. और बनारस में बिस्मिल्लाह ख़ाँ को उनके चाचा अली बक्श ‘विलायती’ ने संगीत की शिक्षा दी. वे बनारस के हिंदू पवित्र विश्वनाथ मंदिर में अधिकृत शहनाई वादक थे. हम इस बात से निष्कर्ष यानी अंदाजा लगा सकते है की, उनके इस सफलता भरे जीवन की शुरुआत उनके बचपन से ही हुई थी.
जीवन सफ़र ( Bismillah Khan Life Story )
मालूम हो कि, जब उस्ताद Bismillah Khan 14 वर्ष के थे तब उन्होंने पहली बार इलाहाबाद के संगीत परिषद में शहनाई बजाने का समारोह किया था. इस कार्यक्रम के बाद उन्हें यह आत्मविश्वास हुआ की वे शहनाई के साथ संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है. फिर उन्होंने ‘बजरी’, ‘झूला’, ‘चैती’ जैसी प्रतिष्ठित लोक धुनों में शहनाई वादन किया और अपने कार्य की एक अलग पहचान बनाई.
15 अगस्त 1947 को जब देश आज़ादी का जश्न मना रहा था, लाल किले पर भारत का तिरंगा फहरा रहा था, तब बिस्मिल्लाह ख़ां की शहनाई ने वह वातावरण को और भी मधुर कर दिया था. उस दिन से हर साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री के भाषण के बाद बिस्मिल्लाह ख़ां का शहनाई वादन का कार्यक्रम होता है. यह परंपरा जवाहरलाल नेहरू के दिनों से ही चलती आ रही है. यह उनका जीवन कार्य में महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है. आपको जानकार हैरानी होगी कि दूरदर्शन और आकाशवाणी की सिग्नेचर ट्यून में भी बिस्मिल्लाह ख़ां की शहनाई की आवाज है.
उनके काम से उन्हें जो भी राशि मिलती थी, वे उस राशि को गरीबों में दान कर देते थे, या फिर अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने में लगा देते थे. वे हमेशा दूसरों के बारे में सोचते थे. खुद के लिए उनके पास समय नहीं होता था.
अंतिम सफ़र ( Bismillah Khan Death )
उस्ताद ने अपने जीवन के आखिरी दिनों में दिल्ली के इंडिया गेट पर शहनाई जाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी. 21 अगस्त, साल 2006 में उनका देहांत हो गया. बिस्मिल्लाह ख़ाँ के सम्मान में उनके इंतकाल के दौरान शहनाई भी दफन की गई थी.
उन्होंने कहा था, “सिर्फ संगीत ही है, जो इस देश की विरासत और तहज़ीब को एकाकार करने की ताक़त रखता है”.
सम्मान और पुरस्कार ( Honours and awards )
- वर्ष 1956 में बिस्मिल्लाह ख़ाँ को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- वर्ष 1961 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
- वर्ष 1968 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
- वर्ष 1980 में उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
- वर्ष 2001 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया.
- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें तानसेन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़े :