मानव ह्दय उसका सबसे महत्वपूर्ण अंंग होता है। यदि मानव ह्दय क्षण भर के लिए भी रुका तो इंसान काल के मुंह में चला जाता है। ह्दय को स्वस्थ रखना आज के दौर में बेहद ही आवश्यक है। यह इंसान के पूरे जीवन काल में लगातार कार्य करता रहता है। यह शरीर में रक्त का संचार करता है। ह्दय को स्वथ्स्थ बनाए रखने के लिए हमें दैनिक भोजन के दौरान हरी व पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए। तनाव हमारे ह्रदय को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता हैं तो हमें ये कोशिश करनी चाहिए की हम तनाव से मुक्त रहें|
आज हम World Heart Day Quotes, World Heart Day Wishes, World Heart Day Status, World Heart Day Shayari, World Heart Day Messages & World Heart Day Thought ले कर आये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे।
दोस्तों यदि आप भी किसी सगे संबंधि को World Heart Day Wishes, Quotes, Shayari, Status & Thought भेजना चाहतें हैं तो तो निचे दिए गए Best 31 World Heart Day Wishes 2022 In Hindi में से इसका चुनाव कर सकते हैं|
World Heart Day Wishes
Table of Contents
World Heart Day Wishes In Hindi
#80% ह्रदय रोगों को आहार और जीवनशैली में बदलाव
के साथ रोका जा सकता हैं तो कृपया इस सन्देश को
विश्व ह्रदय दिवस 2021 पर सभी तक फैलाएं!!!
#दिल के पास दिमाग तो होता नहीं इसलिए आप
अपने और अपनों के दिल का ख्याल जरुर रखे!!!
World Heart Day Quotes
#आँसू दिल से आते हैं दिमाग से नहीं!!!
World Heart Day Quotes In Hindi
#यहाँ तक की अपनी सबसे छोटी कृत्यों में अपने दिल,
दिमाग और आत्मा डाल दीजिये यही सफलता का राज हैं!!!
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
#दुनियां की सबसे अच्छी और सुन्दर चीजों
को देखा या छुआ नहीं जा सकता उन्हें सिर्फ
दिल से महसूस किया जाना चाहिए!!!
World Heart Day Photos
#एक अच्छी पहल और एक अच्छा
दिल हमेशा ही दुर्जय सयोजन हैं!!!
World Heart Day Status In Hindi
#जहाँ कही भी आप जाये पुरे दिल से जाये!!!
#हर कोई कुछ विशेष काम के लिए बनाया गया हैं और
उस काम के लिए इच्छा हर दिल में डाल दी गई हैं!!!
Quote On World Heart Day
#कभी-कभी दिल वैसी चीजे देख
लेता हैं जो आँखे नहीं देख पाती!!!
World Heart Day 2022
#हेल्थ को दे पहला स्थान तभी
होगा बिमारियों का निदान!!!
#जब मैं सभी अच्छे शब्द और टूटे वादे को याद
करता हूँ यह मेरे दिल को बीमार बना देता हैं!!!
World Heart Day Creative Ads
#अगर आप किसी आदमी से उस भाषा में बात
करते हैं जो वह समझता हैं तो वह उसके दिमाग
में उतरता हैं लेकिन अगर आप उसकी भाषा में
बात करते हैं तो वह उसके दिल में उतरता हैं!!!
World Heart Day Shayari In Hindi
#जीवन का एक बेहतरीन काम रक्तदान करना
हैं रक्तदान करने से हिचकिचाए नहीं!!!
#घर वह हैं जहाँ दिल होता हैं!!!
World Heart Day Pictures
#आँखों को धोखा देना आसान हैं लेकिन
दिल को धोखा देना आसान नहीं हैं!!!
World Heart Day Wishes Quotes
#एक खुबसूरत दिल हजार चेहरों से ज्यादा बेहतर
होता हैं इसलिए जीवन में हमेशा ऐसे लोगो को
चुने जिनका दिल चेहरे से अधिक खुबसूरत हो!!!
#मंदिरों की कोई जरुरत नहीं हैं जटिल दर्शन की
जरुरत नहीं हैं मेरा दिमाग और मेरा दिल मेरे मंदिर
हैं मेरे दर्शन दयालुता हैं!!!
Happy World Heart Day Images
#कसूर तो था इन निगाहों का जो चुपके से
दीदार कर बैठी हमने तो खामोश रहने की
ठानी थी पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठी!!!
World Heart Day Poster
#हम दिल तो रखते हैं पर दिल
में किसी किसी को ही रखते हैं!!!
#ख़ुशी से बीते हर दिन हर रात सुहानी हों जिस
तरफ आपके कदम पड़े वहां फूलों की बरसात हों!!!
World Heart Day Poster Making
#मुझे आदत नहीं यु ही हर किसी पर मर मिटने की
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी!!!
World Heart Day Drawing
#हसरत हैं सिर्फ तुम्हे पाने की और कोई भी
ख्वाहिश नहीं हैं इस दीवाने की शिकवा मुझे तुमसे नहीं
खुदा से हैं क्या जरुरत थी तुम्हे इतनी खुबसूरत बनाने की!!!
#मेरे चेहरे की हँसी हो तुम मेरे दिल की हर ख़ुशी
हो तुम मेरे होंठो की मुस्कान हो तुम धडकता हैं
मेरा ये दिल जिसके लिए वो मेरी जान हो तुम!!!
World Heart Day Images
#हर कोई साथ हो यह जरुरी नहीं होता जगह तो
दिल में बनाई जाती हैं पास होकर भी दोस्ती इतनी
अटूट नहीं होती जितनी की दूर रहा कर निभाई जाती हैं!!!
World Heart Day Wishes For Instagram In Hindi
#मेरे दिल से ज्यादा मतलबी कोन होगा जो बिना
मतलब के भी बस तुझसे ही प्यार करता हैं!!!
दोस्तों यदि ह्दय से संबंधित आपके पास अच्छे सुविचार है तो जरुर कमेंट के माध्यम से भेजे अच्छा लगने पर हम उसे 31 Best World Heart Day Wishes In Hindi 2022 लेख में शामिल करेंगे. यदि कोई प्रश्न हैं तो हमें कंमेट जरूर करें।
अन्य विषयों पर भाषण पढ़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |