उंचकागांव न्यूज : गुरमा की दाहा नदी में डूबने से 40 वर्षीय अधेड़ की मौत

गोपालगंज. उंचकागांव प्रखंड (uchkagaon) के गुरमा गांव निवासी 40 वर्षीय जगदीश बीन की दाहा नदी में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, 14 जुलाई 2021, बुधवार की शाम को मृतक दाहा नदी के समीप शौच करने गया था. जिसके बाद से वह नहीं लौटा. देर रात तक नहीं लौटने के बाद परिजनों ने मामले की शिकायत उंचकागांव थाना में की.

unchkagaon-news-gurma-gao-ki-daha-nadi-adhed-ki-dubane-se-mout
मौके पर मौजूद उंचकागांव पुलिस बल

वहीं 15 जुलाई 2021, गुरुवार सुबह जगदीश का शव दाहा नदी के समीप पेड़ में अटका हुआ पाया गया. जिसे ग्रामीणों ने निकालकर मामले की शिकायत उंचकागांव थाने (uchkagaon) को दी. मौके पर उंचकागांव के पुलिस अधिकारी इंद्रजीत कुमार ने पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया. जिसके बाद शव को पीएम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया.

unchkagaon-news-gurma-gao-ki-daha-nadi-adhed-ki-dubane-se-mout
गुरमा गांव के मृतक का शव देखने पहुंचे ग्रामीण

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment