Newsहिंदी लोकहिंदी लोक

स्वच्छ भारत अभियान पर मित्र को पत्र | Application To Friend For Swachh Bharat Abhiyan In Hindi

स्वच्छ भारत अभियान में अपने कार्यों और छोटी-मोटी बाधाओं से अवगत करवाते हुए पर मित्र को पत्र | Application To a Friend informing anout work in Swachh Bharat Abhiyan In Hindi 

दोस्तों जिस प्रकार हम अपने किसी परिजन या रिश्तेदार को पत्र लिखते हैं। ठीक उसी प्रकार हम अपने मित्र के हाल-चाल पूछने के लिए उसे पत्र प्रेषित कर सकते हैं। उसे अनौपचारिक पत्र कहा जाता है. इस पत्र में भी एक विद्यार्थी द्वारा अपने सहपाठी को उसके द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के कार्यों का वर्णन कर पत्र में संक्षिप्त रूप में बताया गया है। और अपने मित्र से जल्द मिलने की कामना करता है।

swachh-bharat-abhiyan-application-hindi
Swachh Bharat Abhiyan Application Hindi

अनौपचारिक पत्र

किशन लाल शर्मा

वार्ड क्रमांक -23, अशोक कॉलोनी

बिरलाग्राम, उज्जैन मध्य प्रदेश

दिनांक – 12-10-2022

प्रिय रामकिशोर,

नमस्कार

आशा हैं कि, आप आनंदपूर्वक होंगे

मैं भी आनंदपूर्वक हूं, इन दिनों में स्वच्छता अभियान में श्रमदान करने में उत्साह पूर्वक लगा हूं. मेरे द्वारा कुल 35 मित्रों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में श्रम दान करने के लिए स्वच्छता समिति का गठन किया गया है। हमारी समिति का कार्य मोहल्ले की सफाई व्यवस्था को प्रखर रखना है। इसके लिए समिति द्वारा स्वयं के जेब खर्च से कूडे़दान खरीदकर मोहल्ले में जगह-जगह रखवाया गया है. प्रिय मित्र, मोहल्ले वासियों को खुले में कूड़ा कचरा नहीं डाले जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

स्वच्छता अभियान निरंतर चलने वाला कार्य है. इसमें बाधाएं बहुत है. अभियान के शुरुआत में कुछ लोगों द्वारा हमारा मजाक उड़ाया गया. परिवार के लोगों ने भी इस कार्य को ना करने की सलाह दी. परन्तु हमारे संकल्प से अब मोहल्ला स्वच्छ और सुंदर दिखाई देता है. रामकिशोर इस बार तुम छुटि्टयों में घर आओगे तो तुम्हें पूर्व के मोहल्ले में अंतर दिखाई देगा. मैं तुम्हारी प्रतिक्षा में रहूंगा.

तुम्हारा

किशनलाल शर्मा

ध्यान देने योग्य आवश्यक बातें

पत्र साफ काजग पर लिखें : दोस्तों पत्र को सदैव ही प्लेन और सफेद कागज पर लिखा जाना चाहिए. किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी पत्र के साथ ना लिखी हुई हो. इसके अलावा पत्र काे पूरे कागज पर लिखा जाना चाहिए. एक पेज के दो भाग कर पत्र लिखें.

मात्रा की गलती ना हो : कई बार छात्र-छात्राएं पत्र लिखते समय मात्रा की अधिक गलती करती है. इसलिए जरूरी हैं कि, पत्र में किसी प्रकार की कोई शब्दों की त्रुटि ना हो.

विषय की स्पष्टता : दोस्तों ध्यान देने योग्य बात यह है कि, पत्र लिखते समय हमारा विषय स्पष्ट होना चाहिए. उसे समझाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए. हमारे लिख हुए शब्द सरल एवं स्पष्ट होना चाहिए. ऊपर लिखें पत्र के उदाहरण में स्पष्ट हो रहा है कि एक विद्यार्थी अपने पड़ोसी मित्र को पत्र लिखकर स्वच्छ भारत अभियान में अपने कार्यों और छोटी-मोटी बाधाओं से अवगत करवा रहा है.

लेखन की सुंदरता : पत्र की लेखन कला का भी आवेदन प्राप्तकर्ता के समक्ष गहरा प्रभाव डालता है. लेखन जितना सुंदर और मात्रा की अशुद्धियां कम होगी उतना पत्र प्रभावी होगा. एक बात का ध्यान रखें कि पत्र के अक्षर एक समान लिखें कोई अक्षर बड़ा या छोटा नहीं होना चाहिए.

 हर घर तिरंगा पर निबंध पत्र लेखन, उदाहरण 
हिंदी दिवस मनाने हेतु पत्रहिंदी लोक में खोजें हिंदी की दुनिया
DM को पत्र कैसे लिखे  शोक पत्र का नमूना
टीसी निकालने के लिए पत्र  बिल की शिकायत का पत्र
ड्रेनेज लाइन के लिए पत्र प्रधानमंत्री को पत्र कैसे लिखें 
  CID का फुल फार्म क्या है ?  LLB Full Form in Hindi 
AD Full Form in HindiManforce खाने से क्या होता है

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए