Newsधर्म

Surya Jayanti 2023 – सूर्य जयंती कब है? रथ सप्तमी अचला सप्तमी

Surya Jayanti 2023 – This festival is also known as Ratha Saptami, Achala Saptami, Magha saptami.

Achala Saptami 2023 Date: हिंदू धर्म में माघ मास की शुक्ल पक्ष की अचला सप्तमी सभी सप्तमी तिथियों में सर्वश्रेष्ठ माना जाती है. विभिन्न प्रांतों में इसे रथ, अरोग्य सप्तमी के नाम से भी जाना जाता है. इस साल अचला सप्तमी 19 फरवरी 2021 को मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यता है कि,  इस दिन सात जन्म के पाप को दूर करने के लिए रथारूढ़ सूर्यनारायण का पूजन किया जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन सूर्य ने सबसे पहले विश्व को प्रकाशित किया था. इसे सूर्य जयंती के नाम से भी जानते हैं.

surya-jayanti-ratha-saptami-achala-saptami
Achala Saptami Shubh Muhurat

Surya Jayanti 2023 – Ratha saptami 2023 – Achala Saptami 2023 | सूर्य जयंती कब है? रथ सप्तमी 2023 – अचला सप्तमी 2023

माघ महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सूर्य जयंती, रथ सप्तमी या अचला सप्तमी का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन मुख्य रूप से सूर्य देव को समर्पित व्रत किया जाता है. साल 2023 में सूर्य जयंती और रथ सप्तमी 28 जनवरी 2023, दिन शनिवार को है.

सूर्य जयंती 2023 तारीख
रथ सप्तमी 2023 तारीख
अचला सप्तमी 2023 तारीख
28 जनवरी 2023, शनिवार
Surya Jayanti 2023 Date
Ratha Saptami 2023 Date
Achala Saptami 2023 Date
28 January 2023, Saturday

 

माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि की जानकारी

दोस्तों जैसा कि, हम सभी को विधित है कि, सूर्य जयंती और रथ सप्तमी का व्रत माघ महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को किया जाता है. इसलिए सभी व्रत साधकों को माघ शुक्ल सप्तमी तिथि के बारे में जानकारी होना बेहद ही आवश्यक है. 28 जनवरी 2023, शनिवार को प्रातः काल में पवित्र नदियों में स्नान करना अत्यंत ही शुभ है.

माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि प्रारंभ27 जनवरी 2023, शुक्रवार
09:10 am
माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि समाप्त28 जनवरी 2023, शनिवार
08:43 am

सूर्य जयंती | रथ सप्तमी का महत्व (Importance of Surya Jayanti | Ratha Saptami

  • रथ सप्तमी का दिन भगवान सूर्य देव का जन्म दिन माना गया है. इसे सूर्य देव जी की जयंती के रूप में मनाई जाती है.
  • सूर्य देव की आराधना और स्तुति करना रथ सप्तमी के दिन बहुत ही मंगलकारी माना गया है.
  • इस दिन व्रत करना भी शुभ फल देता है.
  • साथ ही रथ सप्तमी के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद भगवान सूर्य देव को अर्घ्य अर्पण करना भी बहुत ही शुभ माना गया है.
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य जयंती के दिन सूर्य देव की आराधना करने, पवित्र नदियों में स्नान करने और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पण करने से मनुष्य को उत्तम स्वास्थ्य, जीवन में सफलता, धन वैभव में बढ़ोतरी आदि की प्राप्ति होती है.
  • रथ सप्तमी के दिन दान पूण्य करना भी बहुत ही शुभ फलदायक माना गया है.
  • रथ सप्तमी को आरोग्य सप्तमी भी कहा जाता है.
  • मान्यता के अनुसार इस दिन सभी नियमों का पालन करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य अर्पण करने से शारीरिक रोगों और कष्टों से मुक्ति मिल जाती है.
  • अचला सप्तमी के दिन सूर्यदेव की आराधना करने से अक्षय फल मिलता है.
  • पूजन करने से भगवान सूर्य अपने उपासकों कों सुख-समृद्धि एवं अच्छी सेहत का आशिष देते हैं.
  • इसे आरोग्‍य सप्‍तमी के नाम से भी जाना जाता है.

Shattila Ekadashi 2023 – षटतिला एकादशी 2023 तारीख और महत्व

अचला सप्तमी पूजा विधि (Achala Saptami Puja Vidhi)

सप्तमी की अलसुबह स्नान करने के बाद सूर्य का ध्यान कर गन्ने से जल को नहलाना चाहिए. जिसके बाद  कर- ‘नमस्ते रुद्ररूपाय रसानां पतये नम:. वरुणाय नमस्तेऽस्तु’- पढ़ कर दीपक को बहाना चाहिए. मंत्र पढ़ने के बाद सूर्य की अष्टदली प्रतिमा बना लें. जिसके बाद शिव और पार्वती को स्थापित कर विधिपूर्वक पूजन करें. फिर तांबे के पात्र में चावल भर कर दान करें. जो लोग नदी में स्नान नहीं कर सकते, वे गंगा का स्मरण कर, गंगा जल डाल कर स्नान कर सकते हैं. इस तिथि को शाम के समय सूर्य को दीपदान जरूर करना चाहिए.

Google News पर हमें फॉलों करें.

 एकादशी 2023 में कब की है? सावन शिवरात्रि 2023 में कब है !
Period में Lip Kiss करने से क्या होता है100+मसालों के नाम चित्र सहित?
जानवरों के नाम | List of Animalsपुत्रदा एकादशी का मंत्र
 सरस्वती पूजा 2023 में कब है महावीर जन्म कल्याणक 2023
पैर में काला धागा बांधने से क्या होता हैं.सल्फास का यूज़ कैसे करें, खाने के नुकसान
 चुना खाने से क्या होता है 2023 में देवउठानी एकादशी कब है
गुल खाने से क्या होता है प्लास्टिक की वस्तुओं के नाम संस्कृत में

 

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status
Amarnath Yatra Start and End Date 2024 Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM आम खाने के जबरदस्त फायदे
Amarnath Yatra Start and End Date 2024 Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM आम खाने के जबरदस्त फायदे
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए