NewsUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की निकली बंपर वैकेंसी ? जानें कहां-कहां हैं जगह खाली

ICDS आंगनबाड़ी सुपरवाइजर उत्तर प्रदेश भर्ती 2024 : ICDS के तहत UP में Anganwadi सुपरवाइजर व सहायिकाओं की भर्ती की जा रही है. इसके यूपी आंगनवाड़ी फॉर्म 2024 (Online Form) विज्ञापन आगरा, अम्बेडकर नगर, अमेठी, फिरोजाबाद, हाथरस, सहारनपुर & अयोध्या (फैजाबाद) जिलों के लिए राज्य सरकार द्वारा विज्ञापन जारी किए गए हैं.

Anganwadi Bharti 2024 Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार बाल विकास सेवा लखनऊ के अंतर्गत हेल्पर और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती उत्तर प्रदेश 2024 पदों की Bharti करने जा रही है.

खास बात यह है कि, CDS UP Anganwadi Vacancy प्रक्रिया 10 साल बाद होने जा रही है. उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए नौकरी करने का यह लाभप्रद अवसर हैं.

anganwadi-suparavaijar-bharti-uttar-pradesh

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 2024 उत्तर प्रदेश

News : 53000 आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की भर्ती के लिए आगरा, अम्बेडकर नगर, अमेठी, फिरोजाबाद, हाथरस, सहारनपुर & अयोध्या (फैजाबाद) जिलों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रकिया शुरू कर दी गई, राज्य सरकार ने नए सिर से निर्धारित की चयन प्रक्रिया, आइए लेख के जरिए देखते हैं क्या होगी इसकी संपूर्ण प्रकिया विस्तार में.

जिला / ब्लॉक / ग्राम सभा / वार्ड वार आँगनबाड़ी रिक्तियों को खोजें

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आवेदन पद के लिए इस आवेदन प्रक्रिया से होकर गुजरें.

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर भर्ती के लिए आवेदनइस प्रकार करें
ऑनलाइन आवेदन लिंकअप्लाई करें
आधिकारिक वेबसाइट लिंकविजिट करें
  • किसी भी प्रश्न या सहायता के लिये संपर्क करें।
  • टोल फ्री नम्बर: – 1800 180 5500
  • ई-मेल आई डी. icdsaww1234@gmail.com

विशेष : सभी जिलों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग अलग है , कृपया अपने जिलों का विज्ञापन देखें।

शैक्षिक योग्यता–

  • आँगनबाड़ी कार्यकर्ता -10वी पास उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र होंगे.
  • मिनी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता -10वी पास उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र होंगे.
  • आँगनबाड़ी हेल्पर -5वी पास उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र होंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सुपरवाइजर, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 53 हजार से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया पर मुहर लगाकर युवा युवक-युवतियों के चेहरों में नई चमक ला दी है.

anganwadi-suparavaijar-bharti-uttar-pradesh

उत्तर प्रदेश सरकार Anganwadi Bharti UP के लिए जल्द ही विज्ञापन अधिसूचना जारी करेगी. इच्छुक अभ्यार्थी या उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी पढ़ने के बाद आगामी यूपी आंगनवाड़ी रिक्ति 2024 में ऑनलाइन मोड UP Anganwadi Online form से आवेदन कर सकती हैं.

आंगनबाड़ी भर्ती 2024 उत्तर प्रदेश ऑनलाइन फॉर्म

आंगनवाड़ी वेबसाइट उत्तर प्रदेश – http://icdsupweb.org/hindi/

यूपी सरकार ने नए सिरे से निर्धारित की चयन प्रक्रिया, देखें क्या होगी प्रकिया

यूपी आंगनवाड़ी नौकरियां 2024 के संबंध में सभी आवश्यक चीजें जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमाएं पा सकते हैं। वेतनमान, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य नियम नीचे दिए गए हैं…

anganwadi-suparavaijar-bharti-uttar-pradesh

  • Anganwadi कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर व सहायिकाओं के सैकड़ों पदों पर भर्तियां.
  • नियुक्ति मेरिट सूची के आधार पर होगी.
  • पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल निर्धारित की गई है.
  • सरकार इन भर्तियों में आरक्षण भी लागू करेगी.
  • विशेष बात यह है कि, भर्तियां 10 साल बाद होने जा रही हैं.
  • DM की अध्यक्षता में समिति आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन करेंगी.
  • जिला कार्यक्रम अधिकारी इनके नियुक्ति अधिकारी होंगे.
anganwadi-suparavaijar-bharti-uttar-pradeshउत्तर प्रदेश के 75 जिलों के नाम जहां आंगनबाड़ी सुपरवाइजर भर्ती होनी हैं
1.आगरा39.कन्नौज
2.अम्बेडकर नगर40.कासगंज
3.आजमगढ़41.कुशीनगर
4.बलिया42.महाराजगंज
5.बाराबंकी43.मथुरा
6.बिजनौर44.मिर्जापुर
7.चंदौली45.पीलीभीत
8.एटा46.रामपुर
9.फर्रुखाबाद47.संत कबीर नगर
10.गौतम बुद्ध नगर48.शामली
11.गोंडा49.सीतापुर
12.हापुड़50.उन्नाव
13.जालौन51.इलाहाबाद
14.अमरोहा52.औरैया
15.कानपुर नगर53.बहराइच
16.खीरी54.बांदा
17.लखनऊ55.बस्ती
18.मैनपुरी56.बुलंदशहर
19.मेरठ57.देवरिया
20.मुजफ्फरनगर58.अयोध्या (फैजाबाद)
21.रायबरेली59.फिरोजाबाद
22.सम्भल (भीम नगर)60.गाज़ीपुर
23.शाहजहाँपुर61.हमीरपुर
24.सिद्धार्थ नगर62.हाथरस (महामाया नगर)
25.सुल्तानपुर63.झाँसी
26.अलीगढ़64.कानपुर देहात
27.अमेठी65.कौशाम्बी
28.बागपत66.ललितपुर
29.बलरामपुर67.महोबा
30.बरेली68.मऊ
31.बदायूं69.मुरादाबाद
32.चित्रकूट70.प्रतापगढ़
33.इटावा71.सहारनपुर
34.फतेहपुर72.संत रविदास नगर
35.गाजियाबाद73.श्रावस्ती
36.गोरखपुर74.सोनभद्र
37.हरदोई75.वाराणसी
38.जौनपुर

ध्यान देने योग्य बात : इच्छुक उम्मीद्वार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती UP 2023 जॉब्स (anganwadi supervisor vacancy in up) अप्लाई करने से पहले जरूरी है कि फुल नोटिफिकेशन / विज्ञापन पढ़ लें. कारण पूरी जानकारी के बाद आवेदन किए जाने पर आपकों जॉब मिलने या ना मिलने का पता चल सकेगा.

विशेष – दोस्तों आप सभी से निवेदन है कि इस जॉब लिंक Anganwadi Bharti 2023 Uttar Pradesh को अपने दोस्तों को वाट्स एप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल प्लेटफार्म पर अधिक से अधिक शेयर करें और उनको भी सरकारी रोजगार पाने में उनकी मदद करें.

यूपी आंगनवाड़ी से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1 : आंगनवाड़ी की भर्ती कब होगी?

उत्तर : राज्य सरकार की आधिकारिक साइट के माध्यम से 2024 के अंत तक आवेदन कर सकते हैं.

प्रश्न 2 : आंगनवाड़ी का वेतन क्या है?

उत्तर : वेतन वृद्धि के बाद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वेतन के रूप में अब प्रति माह 10,000 रुपये की राशि मिलेंगे, एक सहायक कर्मचारी को 5,500 रुपये और आंगनवाड़ी सहायक को 5,000 रुपये प्रति माह बतौर भुगतान किया जाएगा.

प्रश्न 3 : आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर : इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले ICDS या WCD आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर रिक्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद लिंक “आधिकारिक विज्ञापन” पर क्लिक करें. जिसे डाउनलोड करें और आंगनवाड़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इसे ध्यान से पढ़ें. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ और ऑनलाइन आवेदन करें.

प्रश्न 4 : क्या आंगनवाड़ी एक सरकारी नौकरी है?

उत्तर : आंगनवाड़ी भारत में एक प्रकार की ग्रामीण माँ और बाल देखभाल केंद्र है. यह भारत सरकार द्वारा 1975 में एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के तहत बाल भूख और कुपोषण से निपटने के लिए शुरू किए गया था. आंगनवाड़ी का मतलब भारतीय भाषाओं में “आंगन आश्रय” है.

प्रश्न 5 : महिला सुपरवाइजर की भर्ती कब निकलेगी?

उत्तर : UP में Anganwadi सुपरवाइजर व सहायिकाओं की भर्ती शुरू हो चुकी है, संपूर्ण जानकारी ऊपर लेख में बताई गई है, जिसे आप ध्यान पूर्वक पढ़ सकते हैं.

प्रश्न 6 : आंगनवाड़ी का फॉर्म कब से भरेगा?

उत्तर : आंगनवाड़ी में भर्ती हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने हुए शुरू.

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए