Newsदेशी News

महिलाओं के सोलह श्रृंगार क्या-क्या होते हैं ?

विवाह के उपरांत हर युवति सोलह श्रृंगार का परिपालन कर सिर से लेकर पैर तक कोई न कोई सुहाग चिन्ह जैसे बिंदी, पायल, चूड़ी, सिंदूर आदि अवश्य धारण करती है. हिंदुओं के प्राचीन शास्त्रों में कहा गया है कि घर परिवार की मान प्रतिष्ठा की धुरी महिला को घर में भी सोलह श्रृंगार कर  रहना चाहिए.

सोलह श्रृंगार का वर्णन ऋग्वेद में भी पढ़ने को मिलता है, जिसकी मान्यता अनुसार सोलह शृंगार मात्र सौंदर्य वर्धन नहीं करता, वरन भाग्य भी चमकाता है. भारतीय सनातनी संस्कृति में नववधू के लिए भी सोलह श्रृंगार करना बेहद ही शुभ एवं अनिवार्य माना जाता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार महिलाओं द्वारा सोलह शृंगार घर परिवार में सुख एवं समृद्धि लाने के उद्देश्य से किया जाता है.

तो आइए लेख के जरिए आज जानते हैं सोलह श्रृंगार के तहत आने वाली सुहाग की सोलह निशानियों  और उनके उपयोग संबंधित प्रचलित धार्मिक एवं वैज्ञानिक मान्यताओं के विषय में.

Sixteen-makeup-importance

1. बिंदी:

Table of Contents

दोनों भौहों के बीचो-बीच कुमकुम अथवा सिंदूर से लगाई जाने वाली बिंदी स्वयंभू शिव जी के तीसरे नेत्र का प्रतीक माना जाता है.

धार्मिक मान्यता:

हिंदू प्राचीन धार्मिक ग्रंथों के अनुसार बिंदी हमारी तीसरी आंख का प्रतीक या संकेत है. दो आंखें सूर्य एवं चंद्रमा मानी जाती हैं, जो वर्तमान एवं भविष्य दृष्टा होती हैं. बिंदी त्रिनेत्र के प्रतीक  के तौर पर भविष्य में आने वाले संकेतों की ओर इशारा करती है.

वैज्ञानिक मान्यता:

ललाट पर बिंदी लगाने से दोनों ग्रहों के बीच स्थित आज्ञा चक्र सक्रिय हो जाता है. फलस्वरूप शरीर की सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संपन्न होती हैं.

2. सिंदूर:

भारत के तकरीबन सभी प्रांत में महिलाओं द्वारा विवाह के उपरांत सिंदूर को सुहाग  चिन्ह के रूप में धारण किया जाता है. शादी के मौके पर पति अपनी भावी जीवन संगिनी की मांग में सिंदूर सजा कर आजीवन उसका साथ निभाने की प्रतिज्ञा करता है.

Sixteen-makeup-importance

धार्मिक मान्यता:

धार्मिक मान्यता यह है कि, सुहागनें अपने पति की दीर्घायु की कामना से अपनी मांग में सिंदूर लगाती हैं. जितना लंबा सिंदूर लगाया जाता है पति को दीघार्यु प्राप्त होती है.

वैज्ञानिक मान्यता:

लाल सिंदूर को मस्तिष्क के मध्य स्थित मांग में भरा जाता है. वैज्ञानिकों की मानें तो इस स्थान पर ब्रह्मरंध्र नामक ग्रंथि होती है. सिंदूर में मिला पारा धातु इस ब्रह्मरंध्र ग्रंथि के लिए बेहद फायदेमंद होती है और मानसिक तनाव दूर करने में मददगार होती है.

3. काजल:

काजल आंखों का श्रृंगार है. महिलाएं इसे नेत्रों के सौंदर्य में वृद्धि करने के लिए अपनी आंखों में लगाती हैं.

धार्मिक मान्यता:

प्रचलित धार्मिक मान्यता है कि काजल लगाने से महिला बुरी नजर से बची  रहती है.

वैज्ञानिक मान्यता:

हमारे प्राचीन आयुर्वेदिक ग्रंथों में उल्लेख है कि, घर में शुद्ध घी एवं कपूर से तांबे के पात्र पर बना काजल नेत्रों को स्वस्थ रखता है और आंखों की बीमारियों को दूर रखता है.

4. मेहंदी:

मेहंदी के बिना विवाहिता का सिंगार पूर्ण रुप से अधुरा कहलाता है. शादी के समय दुल्हन और विवाह में सम्मिलित सभी परिवार कुटुंब की महिलाएं अपने हाथों एवं पैरों में मेहंदी की आकर्षक डिजाइन बनाती हैं.

धार्मिक मान्यता:

लोक मान्यता है कि दुल्हन की मेहंदी जितनी लाल और गहरे रंग की रचती है, उसे पति का उतना ही अधिक प्यार मिलता है.

वैज्ञानिक मान्यता:

वैज्ञानिक मान्यता है कि मेहंदी की ठंडी तासीर और सुगंध महिलाओं को तनाव रहित एवं ऊर्जावान बनाए रखने में मददगार साबित होती है.

5. गजरा:

दुल्हन का श्रृंगार बिना गजरे के सूना प्रतीत होता है। दक्षिण भारत की महिलाएं तो अपनी वेणी  अथवा जूड़े में रोजाना जूही के फूलों का गजरा लगाती हैं.

Sixteen-makeup-importance

धार्मिक मान्यता:

मान्यता है कि, जूही के फूल समृद्धि और सौभाग्य का सूचक माने जाते हैं.

वैज्ञानिक मान्यता:

मोगरे अथवा चमेली के फूलों की सुगंध नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है, जिससे स्त्रियों का मानसिक तनाव कम होता है और उन्हें मानसिक सुकून का अनुभव होता है.

6. मांग टीका अथवा बोर अथवा रखड़ी:

महिलाएं मांग टीका अपने विवाह अथवा अन्य सामाजिक आयोजनों पर अपनी मांग में पहनती हैं.

धार्मिक मान्यता:

धार्मिक मान्यता के अनुसार मांग टीका स्त्री के यश एवं सौभाग्य का द्योतक होता है. इसका प्रतीकात्मक अर्थ है, स्त्री को अपने जीवन से जुड़े लोगों का हमेशा ख्याल रखना है.

वैज्ञानिक मान्यता:

मांग टीका स्त्रियों के शारीरिक तापमान को नियंत्रित करता है, जिससे उनकी सोच समझ  एवं फैसले लेने की योग्यता में वृद्धि होती है.

7. अंगूठी:

विवाह की प्रथम रस्म  यानी सगाई का श्रीगणेश भावी वर-वधू एक दूसरे को अंगूठी पहना कर ही करते हैं.

धार्मिक मान्यता:

धार्मिक मान्यता के अनुसार अंगूठी दांपत्य जीवन में पति-पत्नी के शाश्वत  प्रेम का प्रतीक है.

वैज्ञानिक मान्यता:

वैज्ञानिकों का तर्क है कि, अनामिका अंगुली सीधे हृदय एवं मस्तिष्क से जुड़ी होती हैं.  तः इस अंगुली में अंगूठी पहनने से उस पर दबाव पड़ता है जिससे हृदय व मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं.

8. पायल:

पैरों का आभूषण चांदी की बनी पायल सबसे शुभ एवं उत्तम मानी जाती है.

Sixteen-makeup-importance

धार्मिक मान्यता:

भारतीय संस्कृति में विवाहिता स्त्री को घर की लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है. इसलिए परिवार में समृद्धि संपन्नता बनाए रखने के लिए स्त्रियां पायल पहनती है.

वैज्ञानिक मान्यता:

पायल के निरंतर त्वचा पर रगड़ खाने से शरीर को स्वस्थ रखने वाले प्रेशर पॉइंट पर दबाव पड़ता है, जिससे रक्त संचार सामान्य बना रहता है और शरीर के ऊर्जा के स्तर में इजाफा होता है.

9. बिछिया:

बिछिया विवाहित महिलाओं का एक बेहद ही प्रिय आभूषण है.

धार्मिक मान्यता:

इसके अनुसार पैरों की अंगुलियों में बिछिया धारण करने से परिवार में समृद्धि का वास होता है.

वैज्ञानिक मान्यता:

पैर की दूसरी अंगुली में बिछिया पहनने से वहां स्थित सायटिक नर्व की एक नस  पर दबाव पड़ता है,  जिससे उनके युटेरस, ब्लैडर एवं आंतों में रक्त प्रवाह तेज हो जाता है.

10. हार अथवा मंगलसूत्र:

हार अथवा मंगलसूत्र महिला के श्रृंगार का अभिन्न अंग हैं.

धार्मिक मान्यता:

सोने अथवा मोतियों का हार और  मंगलसूत्र सुहागन महिला का अपने जीवन सहचर के प्रति वचनबद्धता का प्रतीक माना जाता है.

वैज्ञानिक मान्यता:

गले एवं इसके पास के क्षेत्रों में कुछ ऐसे प्रेशर पॉइंट्स होते हैं जिन पर दबाव पड़ने से शरीर के कई अंगों को बेहद फायदा पहुंचता है.

11. बाजूबंद:

आजकल बाजूबंद पहनने का प्रचलन लगभग खत्म सा है लेकिन प्राचीन काल में यह महिलाओं का प्रिय गहना हुआ करता था.

Sixteen-makeup-importance

धार्मिक मान्यता:

बाजूबंद के संबंध में धार्मिक मान्यता है कि महिलाओं के बाजूबंद पहनने से परिवार के धन की रक्षा होती है.

वैज्ञानिक मान्यता:

इसके अनुसार बाजूबंद बांह  के प्रेशर पॉइंट पर दबाव डालकर रक्त संचार में वृद्धि करने में सहायत होता है.

12. कंगन और चूड़ियां:

सोने के कंगन और काँच, लाख अथवा  हाथी दांत की चूड़ियां अठारहवीं  सदी के शुरुआती वर्षों से सुहाग की निशानी मानी जाती रही हैं.

धार्मिक मान्यता:

चूड़ी एवं कंगन विवाहित दंपत्ति के सौभाग्य एवं संपन्नता के द्योतक होते हैं.

वैज्ञानिक मान्यता:

हाथों में चूड़ियां अथवा कंगन पहनने से कलाई एवं पास के हिस्सों के प्रेशर पॉइंट्स पर दबाव पड़ता है, जिससे रक्त का परिसंचरण सुचारू रूप से होता है और परिणाम स्वरूप स्वास्थ्य लाभ होता है.

13. कमरबंद:

कमरबंद कमर में पहना  जाने वाला सोने अथवा चांदी का वह गहना है जिससे नवयौवनाओं की  कृषकाय काया और आकर्षक प्रतीत होती है.

धार्मिक मान्यता:

स्त्रियों के लिए चांदी का कमरबंद पहनना शुभ एवं सौभाग्य वर्धक माना जाता है.

वैज्ञानिक मान्यता:

वैज्ञानिक मान्यता है कि चांदी का कमरबंद पहनने से कमर पर स्थित प्रेशर पॉइंट पर दबाव पड़ता है जिससे स्त्रियों को मासिक धर्म एवं गर्भावस्था में होने वाली सभी तरह के दर्द में आराम मिलता है.

14. कर्णफूल:

कर्णफूल सुहागनों एवं अविवाहित महिलाओं दोनों का प्रिय आभूषण माना जाता है. बिरली ही  कोई महिला होगी जो अपने कानों में यह गहना धारण नहीं करती.

धार्मिक मान्यता:

इसे पहनने से अनिष्ट शक्तियों से कानों की रक्षा होती है.

वैज्ञानिक मान्यता:

इसके अनुसार हमारी कर्णपाली (ईयर लोब ) पर ऐसे अनेक प्रेशर पॉइंट्स होते हैं जिन पर दबाव पड़ने से किडनी एवं  मूत्राशय का स्वास्थ्य बना रहता है और मासिक धर्म संबंधित पीड़ा से मुक्ति मिलती है.

15. नथ और लौंग: 

नाक में नथ  और लौंग  बिना पहने सुहागिनों का शृंगार पूरा नहीं माना जाता.

धार्मिक मान्यता:

हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार नथ को पार्वती माता को आदर देने की भावना के तहत पहना जाता है.

वैज्ञानिक मान्यता:

कान छिदवाने से महिला को एक्यूपंचर का लाभ प्राप्त होता है. फल स्वरूप स्वास्थ संबंधित परेशानियों से राहत मिलती है. महिलाओं द्वारा सोने अथवा चांदी की नथ अथवा  लौंग  नाक में धारण करने से इन धातुओं के निरंतर संपर्क से उन्हें इनके लाभप्रद गुणों का फायदा मिलने लगता है.

16. विवाह का जोड़ा:

नव वधू के लिए लाल रंग का विवाह का जोड़ा  शुभ माना जाता है.

Sixteen-makeup-importance

धार्मिक मान्यता:

धार्मिक मान्यता के अनुसार लाल रंग मंगल एवं सौभाग्य सूचक होता है.

वैज्ञानिक मान्यता:

इस दृष्टिकोण से लाल रंग भावनाओं को नियंत्रित कर स्थिरता प्रदान करता है.

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए