News

टेलीविजन की टॉप ‘संस्कारी बहूं’,लेकिन रियल लाइफ में हैं हॉट एंड सेक्सी

टेलीविजन की टॉप ‘संस्कारी बहूं’,लेकिन रियल लाइफ में हैं हॉट एंड सेक्सी । Television Sanskari Bahu Hot and Sexy in Real Life

Indian Television Bahu: भारतीय दुल्हन को हिंदी में बहू कहा जाता है. टेलीविजन पर उनकी भूमिका एक बेहद ही प्यारी, सरल और संस्कारी दिखाई देती हैं, लेकिन ये टेलीविजन बहू अपने वास्तविक जीवन में काफी हॉट और सेक्सी दिखाई देती है.

इनकी निजी जिंदगी बेहद ही बोल्ड और लोगों को आकृर्षित करने वाला होती है. हम  पोस्ट के जरिए कुछ ऐसी ही बेहद फेमस टेलीविजन की बहुओं की फोटो लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपके मुंह से वाह???? निकल पड़ेगा.

Top 10 Indian Television Bahu

टीवी इंडस्ट्री की टॉप 10 लीडिंग लेडीज संस्कारी बहू जो असल जिंदगी में इतनी संस्कारी नहीं हैं! जरा एक नज़र देख लो!

1. Tina Dutta

उतरन टीवी सिरियल की अभिनेत्री टीना एक मासूम लड़की की भूमिका निभाती हैं, उनका अभिनय उन्हें बेहद ही सुशील और संस्कारी बनाता है. दर्शकों के बीच इनका संस्कारी चेहरा बेहद ही लाेकप्रिय है.

2. Sonarika Bhadoria

‘देवों के देव… महादेव’ जो एक पौराणिक टीवी शो है, अभिनेत्री सोनारिका ने पार्वती की भूमिका निभाई.

पर्सनल लाइफ की फोटो में सोनारिका बेहद ही सेक्सी दिखाई देती है. यह बिकनी में खुद की फोटो क्लिक करवाकर  सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपलोड करना बेहद ही पसंद करती है.

3. Devoleena Bhattacharjee

भारत में कई लोग देलोलीना को गोपी बहू के नाम से जानते थे. इन्हें टेलीविजन पर सबसे अधिक पसंद की जाने वाली और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है.

देवोलीना टीवी शो में बहुत ही संस्कारी बहू का रोल प्ले करती है. अभिनय के दौरान यह केवल भारतीय साड़ी में दिखाई देंगी, लेकिन जब इनके असल जीवन के व्यक्तित्व की बात आती है तो यह काफी विपरीत है. फोटो देखकर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं.

4. Saumya Tandon

सौम्या टंडन सब टीवी पर आने वाले शो भाबी जी घर पर हैं में अनीता भाभी का किरदार निभाती हैं, जिन्हें शो में गोरी मैम भी कहा जाता है. लेकिन असल जिंदगी में रहन सहन किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं. इन्हें सेहतमंद रहना काफी पसंद है.

5. Nia Sharma

निया शर्मा भारत की सबसे लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हैं. उन्होंने स्टार प्लस के शो ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’ से टेलीविजन शो के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी, सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ZeeTV के शो ‘जमाई राजा’ से मिली है.

6. Hina Khan

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” टेलीविजन शो, लंबे समय से भारतीय लाेगों की पहली पसंद है. इस शो में हिना खान ने अक्षरा की मुख्य भूमिका निभाई थी. सभी महिलाएं इनकी तरह बहू घर लाने के सपने देखती है.

7. Rubina Dilaik

रुबीना दिलक ने ज़ी टीवी के टीवी शो ‘छोटी बहू’ में राधिका की भूमिका निभाई है. इस शो में रुबीना ने खूब शोहरत और प्यार कमाया था.

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status