दोस्तों क्या आप जानते हैं कि, Valentine Day क्यों मनाते हैं और Valentine Day की History क्या है, यदि इस विषय के बारे में आपको अल्पज्ञान हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगा. जैसा कि पूरी दुनिया को पता है भारत त्योहारों का देश है. यहां पर भिन्न-भिन्न धर्म के लोग निवासरत है. बावजूद लोग एकजुट होकर सभी धर्मों के पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाते है. यही एकता की मिसाल भारत देश का परिचय पश्चिमी देशों के लिए है. भारत में प्रमुख रूप से दर्जनों त्योहार मनाए जाते हैं. जैसे- होली, दिवाली, ईद, क्रिसमस इत्यादि.
दूसरी ओर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि, भारत में प्रत्येक त्योहार के पीछे एक पौराणिक कथा जरूर होती है. यह कहानी सच्ची होती है, जो त्योहार के इतिहास को आमलोगों से परिचित करवाती है.
एक और ऐसा दिन है जो Valentine Day के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर है, इस दिन को हर युवा प्यार का दिन कहते हैं. यह दिन प्रतिवर्ष फरवरी माह में आता है. फ़रवरी माह को प्यार का महीना कहते हैं.
लेकिन क्या आपके दिमाग में कभी यह सवाल आया है कि, क्यों 14 फ़रवरी को हम valentine day मनाते हैं? इस दिन के पीछे भी एक कहानी है जिसके बारे में शायद आप लोगों को नहीं पता होगा. यदि आपकों वैलेंटाइन डे के इतिहास के बारे में तनिक भी जानकारी नहीं है और आप आज तक यहीं सोचते आए हैं कि, इसे मोहब्बत के दिन के रूप में मनाया जाता है, तो यह आपकी गलतफहमी होगी. पोस्ट के जरिए आज मैं आपकों बताऊंगा कि, आखिर हम वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है और इस दिन की history क्या है?
वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है – History of Valentine Day in Hindi
Table of Contents
Valentine day एक व्यक्ति के नाम पर रखा गया है. जिसका नाम valentine था. इस मोहब्बत के पवित्र दिन की कहानी की शुरुआत प्यार से नहीं हुई थी.
कहानी जानने के लिए कुछ दशक पीछे की ओर चलते है….. यह कहानी एक दुष्ट राजा और कृपालु संत valentine के बीच हुए मुठभेड़ के बारे में है. इस दिन की शुरुआत होती है Rome के तीसरी सदी से जहाँ एक अत्याचारी राजा हुआ करता था. जिसका नाम Claudius था.
Rome के राजा का यह मानना था की, एक अकेला सिपाही एक शादीशुदा सिपाही के मुकाबले जंग के लिए एक उचित और प्रभावशाली सिपाही बन सकता है. कारण विवाहित सिपाही को हर वक़्त बस इसी बात की चिंता लगी रहती है की उसके मर जाने के बाद उसके परिवार का क्या हषर होगा.
और इसी चिंता से वो जंग में अपना पूरा ध्यान नहीं दे पाता है. यही सोच कर Claudius राजा ने ऐलान किया की उसके राज्य का कोई भी सिपाही शादी नहीं करेगा और जिस किसी ने भी उसके इस आदेश का उलंघन किया तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी.
राजा के इस फैसले से सभी सिपाही दुखी थे और उन्हें ये भी पता था की ये फैसला गलत है लेकिन राजा के डर से किसी ने भी इसका उलंघन करने का हिम्मत नहीं किया और उनकी इस आज्ञा का पालन करने के लिए मजबूर हो गए.
लेकिन Rome के संत Valentine को ये नाइंसाफी बिलकुल मंजूर नहीं थी इसलिए उन्होंने राजा से छुपकर युवा सिपाहियों का मदद किया और उनकी शादी करवाने लेगे.
जो भी सिपाही अपने प्रेमिका से शादी करना चाहते थे वो valentine के पास मदद मांगने जाते थे और valentine उनकी मदद भी करते थे और उनकी शादी करवा देते थे. इसी तरह valentine ने बहुत से सिपाहियों की गुप्त शादी करवा चुके थे.
लेकिन सच ज्यादा दिन तक नहीं छुपता किसी ना किसी दिन वो सबके सामने बाहार निकल कर आ जाता है. उसी तरह valentine के इस कार्य के बारे में भी Claudius राजा के कान में खबर पहुँच गयी.
Valentine ने राजा के आदेश का पालन नहीं किया इसलिए राजा ने valentine को सजा-ए-मौत की सजा सुना दी और उन्हें जेल के अन्दर डाल दिया गया.
जेल के अन्दर valentine अपनी मौत की तारीख का इंतज़ार कर रहे थे और एक दिन उनके पास jailor आया जिसका नाम Asterius था. Rome के लोगों का केहना था की valentine के पास एक दिव्य शक्ति थी जिसके इस्तेमाल से वो लोगो को रोगों से मुक्ति दिला सकता था.
Asterius की एक अंधी बेटी थी और उसे valentine के पास बसी जादुई ताकात के बारे में पता था इसलिए वो valentine के पास जाकर उनसे विन्नती करने लगा की उसकी बेटी की आँखों की रौशनी को अपने दिव्य शक्ति से ठीक कर दे.
Valentine एक नेक दिल के इंसान थे और वो सबकी मदद करते थे इसलिए उन्होंने jailor की भी मदद की और उनकी अंधी बेटी की आँखों को भी अपनी शक्ति से ठीक कर दिया.
उस दिन के बाद से Valentine और Asterius के बेटी के बिच गेहरी दोस्ती हो गयी थी और वो दोस्ती कब प्यार में बदल गयी उन्हें पता ही नहीं चला. Asterius की बेटी को Valentine की मौत होने वाली है ये सोच सोच कर उसको गहरा सदमा लग गया था.
और आखिर कर वो दिन 14 फ़रवरी आ गया था जिस दिन valentine को फाँसी लगने वाली थी. अपनी मौत से पहले valentine ने jailor से एक कलम और कगाज़ माँगा और उस कागज़ में उसने jailor की बेटी के लिए अलविदा सन्देश लिखा, पन्ने के आखिर में उसने “तुम्हारा valentine” लिखा था, ये वो लफ्ज़ हैं जिसे आज भी लोग याद करते हैं.
Valentine के इस बलिदान के वजह से 14 फ़रवरी को उनके नाम से रखा गया और इस दिन को पूरी दुनिया में सभी प्यार करने वाले लोग valentine को याद करते हैं और एक दुसरे के साथ प्यार बाँटते हैं. इस दिन को सभी प्यार करने वाल लोग अपने प्रेमी प्रेमिका को फुल, तोहफे और chocolates दे कर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
वैलेंटाइन डे का हिंदी अर्थ
वैलेंटाइन डे एक ऐसा प्रेम दिवस है जो की पश्चिमी देशों से शुरू हुआ है। लेकिन आधुनिक समय में यह दिन दुनियाभर के सभी लोगों द्वारा मनाया जाता है। चूँकि ये एक प्रेम दिवस है इसलिए नव युवक और युवती एक दूसरे के साथ इस दिन समय बिताना ज़्यादा पसंद करते हैं।
वैलेंटाइन डे कब है?
वैलेंटाइन डे हर वर्ष फ़ेब्रूएरी महीने के १४ तारिक को मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर के लोग एक दूसरे के साथ अपनी भावनाओं को अपनी प्रेमिका यानी की प्रेयषी से व्यक्त करते हैं।
वैलेंटाइन डे किसके साथ मनाये?
यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है की क्या हम Valentine केवल अपने Girlfriend या प्रेमी के साथ ही मनाएं? इसका जवाब न है कारण वर्तमान समय में यह केवल lovers तक ही सिमित नहीं रह गया है, आजकल तो इसे दोस्तों, परिवार वर्ग, भाई बहन सभी के साथ मनाया जा रहा है.
यह अपने प्यार को जाहिर करने का एक दिन है. आज तो यह प्रेम, स्नेह, करुना और मोहब्बत का दिन बन गया है. इसलिए इसे आप किसी के साथ भी मना सकते हैं।
उदहारण के लिए –
यदि आसान भाषा में कहें तो, आप जिसकी फिक्र करते हैं उनके साथ आप Valentine Day को अच्छी तरह से celebrate कर सकते हैं.
वैलेंटाइन डे कैसे मनाते हैं?
आज का दिन दो प्रेम करने वालों के लिए बहुत ही माईने रखता है. इसलिए पुरे दिन को कैसे बिताएं इसकी तयारी वो पहले से ही करके रखते हैं.
यहाँ पर में आपको कुछ ऐसे tips देने वाली हूँ जिन्हें की आप इस valentine day पर अपना सकते हैं और इस सुनहरे दिन को और भी हसीन कर सकते हैं.
अपने BF/GF के लिए गिफ्ट
वैलेंटाइन week में 7 दिन होते है और हर दिन का महत्य अलग अलग होता है. अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते है और इन सातो दिनों को स्पेशल बनाना चाहते है तो गिफ्ट सबसे बेहतरीन तरीका है.
अगर आप अपने प्यार से दूर है और फिर भी उनके साथ इन लम्हों का आनंद उठाना चाहते है तो उनके लिए एक गिफ्ट जरुर भेजें.
तरह तरह की उपहार आते है, जैसे Jewellery, Watch, Wallet, Chocolate, Books, etc. आप अपने प्यार के पसंद के हिसाब से अपना गिफ्ट खरीद सकते है
कुछ बेहतरीन Valentine Day Quotes
यहाँ पर मैंने कुछ बहुत ही सुन्दर Valentine Day Quotes को संग्रह किया है, जो की मुझे अच्छे लगते हैं और में आशा करती हूँ की आपको भी ये पसंद आये.
Valentine Day Quotes in Hindi
तन्हाई का उसने मंजर नही देखा, तन्हाई का उसने मंजर नही देखा, अपसोस की उसने मेरे दिल के अन्दर नही देखा, दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने, दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने, वो लम्भः कभी उसने जीकर नही देखा.
प्यार कभी पाने की जिद नही करता, प्यार कभी पाने की जिद नही करता, खुद के लिए खुशियों की उम्मीद नही करता, जिसने बिना किसी खुवाईश के प्यार किया हो, जिसने बिना किसी खुवाईश के प्यार किया हो, उसका दिल कभी नफरत से नही डरता.
भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया, भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया, ईश्क न काम सही फिर भी बहुत काम आया, हमने मोहब्बत में भी ऐसी गुजारी राते, हमने मोहब्बत में भी ऐसी गुजारी राते, जब तक आँसू न बहे दिल को न आराम आया.
हर गम तेरे आने की आस रहती है, हर गम तेरे आने की आस रहती है, हर पल तुजसे मिलने की प्यास रहती है, सबकुछ हे यहाँ बस तु नही, सबकुछ है यहाँ बस तु नही, इसलिए शायद यह जिन्दगी उदास रहती है.
वो कह गया मेरा इंतजार मत करना, वो कह गया मेरा इंतजार मत करना, में कहू तोभी मेरा ऐत्बाल मत करना, येभी कहा उसने प्यार नही मुझसे, येभी कहा उसने प्यार नही मुझसे, और यह भी कह गया की किसी और से प्यार मत करना.
उल्फ़त की झंजिर से डर लगता है, उल्फ़त की झंजिर से डर लगता है. कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता है, जो जुदा करती है किसी को किसी से, जो जुदा करती है किसी को किसी से, हाथों की बस उस लखीर से डर लगता है.
Valentine Day Quotes in English
WE BEGAN AS STRANGERS. WE BECAME FRIENDS. WE BECAME ONE WITH EACH OTHER… WE REMAIN AS ONE FOREVER.
ROSES ARE RED, VIOLETS ARE BLUE I MADE THIS CARD JUST FOR YOU IT’S NOT THE NEATEST, IT WOULDN’T PASS A TEST BUT IT’S MADE WITH LOVE–THAT MAKES IT THE BEST
YOU ARE UNIQUE YOU ARE CARING AND YOU ARE THE BEST. AND I AM THE LUCKIEST TO HAVE YOU IN MY LIFE! HAPPY VALENTINE’S DAY MY SWEETHEART!
MAY THIS VALENTINE BLESS US WITH THE CUPID OF LOVE AND WARMTH OF ROMANCE. HAPPY VALENTINE’S DAY HONEY!
IF YOU WAKE UP ONE DAY AND WERE ASKED TO HAVE A WISH, WHAT WOULD IT BE? MINE WOULD BE THAT OUR LOVE WOULD LAST UNTIL YOU SEE AN APPLE IN AN ORANGE TREE.
I MAY NOT ALWAYS TELL YOU WHAT I’M FEELING DEEP INSIDE THE EMOTIONS AND THE FEELINGS THAT I SOMETIMES TEND TO HIDE BUT I’M REALLY PROUD AND PLEASED TO KNOW THAT YOU ARE MINE AND I HOPE THAT YOU STILL LOVE ME MY DARLING VALENTINE
BECAUSE EACH LITTLE WISH OF MINE YOU’VE TRIED TO MAKE COME TRUE (ON VALENTINE’S DAY), I WANT TO SAY HOW DEARLY I LOVE YOU.
LOVE IS LIKE SWALLOWING HOT CHOCOLATE BEFORE IT HAS COOLED OFF. IT TAKES YOU BY SURPRISE AT FIRST, BUT KEEPS YOU WARM FOR A LONG TIME.
SWEETER THAN CHOCOLATES, SWEETER THAN WIND, SWEETER THAN JUST ABOUT EVERYTHING, YOU ARE MY VALENTINE, HAPPY I LOVE YOU DAY.
IT WAS LOVE AT FIRST SIGHT… AND SECOND SIGHT… AND THIRD… AND SO ON. IT WAS, IT IS AND IT WILL BE YOU AND ME IN LOVE FOREVER.
PURE LOVE IS A WILLINGNESS TO GIVE WITHOUT A THOUGHT OF RECEIVING ANYTHING IN RETURN.
LOVE IS LIKE A CLOUD LOVE IS LIKE A DREAM LOVE IS 1 WORD & EVERYTHING IN BETWEEN LOVE IS A FAIRYTALE COME TRUE I FOUND LOVE WHEN I FOUND U
NO POEMS NO FANCY WORDS I JUST WANT THE WORLD TO KNOW THAT I LOVE YOU MY PRINCESS WITH ALL MY HEART. HAPPY VALENTINE’S DAY.
MY HEART TO YOU IS GIVEN, OH DEAR, DO GIVE YOURS TO ME, WE’LL LOCK THEM UP TOGETHER AND THROW AWAY THE KEY
Valentine Week 2023 in Hindi / वेलेंटाइन सप्ताह हिंदी में
ये था Valentine Day की History क्या है के बारे में कुछ जानकारी. Valentine day मानाने के सात दिन पहले से ही प्यार का सिलसिला शुरू हो जाता है और लोग हर दिन अलग अलग तरीके से अपने प्यार का जश्न मनाते हैं. मै आपके सामने उन सात दिनों का list निचे पेश कर रही हूँ।
Date | Day |
7 February | Rose Day |
8 February | Propose Day |
9 February | Chocolate Day |
10 February | Teddy day |
11 February | Promise Day |
12 February | Hug Day |
13 February | Kiss Day |
14 February | Valentine Day |
मुझे उम्मीद है की आपको ये लेख पसंद आएगी और अब तो आपको ये भी पता चल गया होगा की हम valentine day क्यों मनाते हैं।
सैंट वैलेंटाइन को कब फाँसी दी गयी थी?
14 फरवरी को सैंट वैलेंटाइन को हुई थी फांसी।
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Valentine Day क्यों मनाते हैं जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Valentine’s day in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
तो दोस्तों अगर आप भी किसी को बेहद चाहते हैं तो अपने प्यार का इजहार valentine’s day को जरुर कर दीजिये क्यूंकि आपने तो ये सुना ही होगा की “किसी से तुम प्यार करो तो फिर इजहार करो कहीं ना फिर देर हो जाए”.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.