Newsहिंदी लोक

सपने में छत पर खुद को लैट्रिन करते देखना, जानें अर्थ और महत्व

सपने में छत पर खुद को लैट्रिन करते देखना । Sapne Me Chath Par Kudh Ko Latrine Karte Hue Dekhna

इंसान जब परेशान होता हैं तो उसे सबसे पहले भगवान याद आते हैं. भगवान ही उसे परेशानियों के मझधार से बाहर निकालते है. ठीक उसी प्रकार रात्रि को सोते हुए देखे गए सपने भगवान द्वारा दिया जाने वाला एक संकेत है. जिसे समझकर इंसान भविष्य की कठिनाईयों से बच सके. लेख के जरिए आज हम आपकों सपने में छत पर खुद को लैट्रिन करते देखना । Sapne Me Chath Par Kudh Ko Latrine Karte Hue Dekhna अर्थ के बारे में बताएंगे.

sapne-me-chath-par-kudh-ko-latrine-karte-hue-dekhna
sapne me chath par kudh ko latrine karte hue dekhna

सपने में छत पर खुद को लैट्रिन करते देखनेका मतलब इस बात का संकेत देता है कीआपको आपके कार्य में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. उसमे सफलता मिलेगी या नहीं इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. जैसा कि हम सभी भली भांति जानते हैं, इंसान का मल एक गंदी चीज है, इसलिए इसका दिखाई देना अशुभ फल देता है. स्वयं को लैटरिन करते हुए देखने का मतलब कीआपको कोई ऐसी खबर मिलनेवाली होती है जिससे आपको पेशानी हो सकती है. आपको उसके लिए तैयार रहना चाहिए.

सपने में खुद को खिड़की के पास लैट्रिन करते देखना –

सपने मेंखुद को खिड़की के पास बैठे लैट्रिन करते देखनेका मतलबअशुभ संकेत की ओर इशारा करता है. सपने में खुद को खिड़की के पास लैट्रिन करते देखने का मतलब की आप किसी बीमारी का भोग बनने वाले है. या फिर आपका कोई रिश्तेदार किसी बीमारी का भोग बनने वाला होता है.यदि इस प्रकार के सपने बार-बार आ रहे हैं तो आपकों सचेत हो जाना चाहिए.

इसे भी पढ़े :

Photo of KAMLESH VERMA

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindiस्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindiपान का इतिहास | History of Paanमहा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayariसवाल जवाब शायरी- पढ़िएसीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डसफल लोगों की अच्छी आदतें, जानेंआलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारणआम खाने के जबरदस्त फायदेBest Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी