वैलेंटाइन वीक के नाम से हर आयु वर्ग का इंसान परिचित होता है. क्योंकि यह मोहब्बत करने वाले जोड़ों के लिए बेहद ही खास होता है. हाल ही के कुछ सालों में यह यह सप्ताह भारतीय लोगों के बीच बेहद ही लोकप्रिय हो रहा है. इसकी शुरुआत 7 फरवरी से होती है और इसका आखिरी डे 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे होता है. इस वीक में कुल 8 दिन होते हैं. इन्ही में से एक दिन रोज डे के रुप में मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करने के लिए एक दूसरे को गुलाब का फूल देते है. खास बात यह है कि, यह दिन वैलेंटाइन डे का सबसे पहला दिन होता है, जिससे फरवरी महीने के वैलेंटाइन कैलेंडर की शुरुआत होती है. रोज डे विदेशी संस्कृति का उत्सव है, जिसे अब भारत के सभी प्रांतों में मनाया जाता है. तो चलिए इस पोस्ट में हम आपको बताते है की रोज डे कब मनाया जाता है – Rose Day Kab Manaya Jata Hai
रोज डे कब होता है – Rose Day Kab Hota Hai |
रोज डे कब मनाया जाता है – Rose Day Kab Manaya Jata Hai
यह दिन बेहद ही खास होता है. अपनी मोहब्बत को प्रदर्शित करने के लिए आप अपनी प्रेमिका को बस एक रोज दे दें. फिर क्या आपके दिल की बात को आपकी प्रेमिका स्वत: यानी की खुद-ब-खुद समझ जाएगी. अपने प्रियजन के लिए दिल से महसूस करने वाले प्यार को जाहिर करने के लिए इस दिन गुलाब को देना भी एक तरीका है, जो शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.
Rose Day Kab Hota Hai- वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, 7 फरवरी से होती है. जिसमें पहला दिन प्यार के नाम गुलाब का होता है. इसका सीधा मतलब हैं रोज डे 7 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन युवा पीढ़ी के लोग एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर अपनी भावनाओं का इज़हार करते है.
रोज डे के दिन कौन सा गुलाब का फूल प्रेमी को देना चाहिए – Different Rose Color on Rose Day in Hindi
Rose Day Par Kon Sa Gulab Dena Chahiye- रोज डे वाले दिन के लिए बहुत से गुलाब होते हैं, विभिन्न रंगों के गुलाबों का अलग अलग मतलब होता है, जो अलग अलग रिश्तों और अवसरों के लिए होते है, नीचे आप गुलाब के रंग के हिसाब से गुलाब की जानकारी ले सकते हैं.
Red Rose- लाल गुलाब को प्यार का प्रतिक माना जाता है, इसलिए रोज डे के दिन सबसे ज्यादा लोग लाल गुलाब के लिए ही बेताब रहते है, जिसे वो अपने प्रेमी को देकर अपने प्यार का इज़हार करते है.
Yellow Rose- इसके अलावा आप पीले गुलाब का इस्तेमाल अपनी दोस्ती की शुरुआत के लिए कर सकते है. इसे देकर आप अपने भाव प्रकट कर सकते है.
White Rose- वैसे तो सफ़ेद गुलाब का फूल बहुत ही मुश्किल से मिलता है, लेकिन सफ़ेद गुलाब आप किसी ऐसे को दे सकते है, जिससे आपको लड़ाई हो चुकी हो और आपको माफ़ी मांगनी हो.