क्यों माना जाता है गुलाब को प्यार का प्रतीक? kyon mana jata hai gulab ko prem ka prateek
गुलाब का नाम ज़ेहन में आते ही सबसे पहले प्यार और रोमांस का ख्याल आता है. इतने फूलों के बीच ‘प्रेम के प्रतीक’ के रूप में गुलाब वाकई बहुत ख़ास है भी.
क्यों माना जाता है गुलाब को प्यार का प्रतीक?
प्रेम एक बेहद खूबसूरत अनुभव है जिसे चाहकर भी शब्दों में उतनी ही खूबसूरती से नहीं किया जा सकता, जितना खूबसूरत यह खुद है. आज के युग में इसको जताने का तरीका बदल चुका है. आमतौर पर प्रेम को व्यक्त करने के लिये गिफ्ट्स, चॉकलेट्स, केक और लाल गुलाबों का प्रयोग किया जाता है. यह परम्परा आज से नही बल्कि राजा महाराजों के समय से चली आ रही है.
कलयुग में भी लोग अपनी प्रेमिका को गुलाब का फूल प्यार का इजहार करने के लिए देते हैं. लेकिन क्या आपने सोचा कभी है कि गुलाब को ही प्यार का प्रतीक क्यों माना जाता है? चलिए हम आपको बतातें हैं कि गुलाब को ही प्रेम का प्रतीक क्यों माना जाता है. जानिये सात ऐसे कारण जिनकी वजह से गुलाब को प्रेम से जोड़कर जाना जाता है.
आमतौर पर गुलाब का फूल हर आयु वर्ग के लोगों को पसंद होता है. खासतौर पर लड़कियों को गुलाब का फुल बेहद ही पसंद होता हैं. इसी कारण प्रेम का इजहार करने के लिये प्रेमी अपनी प्रेमिका को अक्सर लाल गुलाब का ही गुलदस्ता भेट करते हैं. गुलाबों की बहुत तरह की प्रजातियां होती हैं आमतौर पर लाल ग्राफ्टेड गुलाब ही गुलदस्ता बनाने के काम में लिया जाता है.
हमारी भारतीय संस्कृति में हर रंग का अपना अलग महत्व होता है. जैसे सफेद रंग शांति का प्रतीक होता हैं वैसे ही लाल रंग प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इसलिए आमतौर पर अपने प्रेम का इज़हार करने के लिए लोग लाल रंग का गुलाब ही अधिकांश तौर पर पसंद करते हैं .
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
फूलों को शुभारम्भ का प्रतीक भी माना जाता है इसलिये प्रेम हो या पूजा इनकी शुरुआत फूलों से ही करना अच्छा माना जाता है. पूजा में शुभ माना जाने वाला लाल रंग का गुलाब प्रेम का प्रतीक भी होता है.
गुलाबों को प्रेम से जोड़े जाने का एक कारण फिल्में भी हैं. हम फिल्मों में अक्सर यह देखते हैं कि प्रेमी, प्रेमिका को अपने प्यार के प्रतीक के रूप में गुलाब के फूल ही भेंट करता है, इसलिए असल ज़िन्दगी में भी गुलाब देना एक रिवाज़-सा बन गया है.
गुलाब के फूलों की सुगंध बहुत अच्छी होती है, इसलिए भी लोग प्रेम का इज़हार करने के लिए रोमांस के प्रतीक गुलाब के फूल भेंट करतें हैं.
वर्षभर प्रेमी युगल वैलेंटाइन-वीक मनाने का इंतज़ार करते हैं. इसी हफ्ते में एक दिन रोज़ डे भी मनाया जाता है. प्रेमी-प्रेमिका अपने प्रेम को व्यक्त करने के लिये एक दूसरे को लाल रंग का गुलाब देते है. असल में इसी परम्परा की वजह से गुलाब को प्रेम से जोड़कर जाना जाता है.
आज के इन्टरनेट युग में घर बैठे प्रेम का इज़हार करने के लिए गुलाब के फूल, सम्बंधित व्यक्ति तक भिजवाना काफी आसान हो गया है. बस एक क्लिक और हो गया आपका काम. इस ऑनलाइन सुविधा के कारण भी लाल गुलाब की लोकप्रियता में खासा इज़ाफ़ा हुआ है.
तो इस तरह गुलाब सदियों से इश्क़ के खूबसूरत एहसास को एक दिल से दूसरे दिल तक खामोशी और नज़ाकत से पहुंचाता आ रहा है. क्योंकि ज़माने भले ही बदल गए हों, प्यार आज भी उतना ही हसीन-जहीन और खूबसूरत एहसास है.
इसे भी पढ़े :