Newsबड़ी खबर

1 जून को भारत में लॉन्च होगा शाओमी का नया Mi TV 4A 40 Horizon Edition

यदि आप अपने ड्राईंग रूम के लिए स्मार्ट टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. रियलमी के बाद अब शाओमी (Xiaomi) भी 1 जून को भारत में अपना नया टीवी Mi TV 4A 40 Horizon Edition लॉन्च करने की तैयारी में है.

रियलमी कंपनी द्वारा एक टीजर जारी है कि जिसके अनुसार, नया टीवी Mi TV 4A full-HD TV का अपग्रेड वर्जन होगा. इस बार लॉन्च होने वाले Horizon Edition में आपको नया और बेहद ही शानदार डिजाइन मिलेगा. टीजर के  अनुसार टीवी बेजल-लेस किनारों के साथ आ सकता है. न्यू Mi TV 4A 40 इंच Horizon Edition भारत में 1 जून को पेश किया जाएगा.

कंपनी ने ट्वीट और मीडिया टीजर्स के जरिए भी इस बात की पुष्टि की है कि Mi TV 4A 40 Horizon Edition भारत में 1 जून को लॉन्च कर दिया जाएगा. ट्वीट में उल्लेख है कि, टीवी शानदार एक्सपीरियंस और खूबसूरत विजुअल प्रदान करेगा.

mi-tv-4a-40-horizon-edition-set-to-launch-in-india-in-june-1
Mi TV 4A 40 Horizon Edition

Mi TV 4A 40-inch Horizon Edition की खासियतों की बात करें, तो तस्वीरों से जाहिर होता है कि यह टीवी बेजल-लेस डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा. इसमें तीन ओर किनारों पर नहीं के बराबर बेजल देख जा रहे हैं.

नीचे वाले हिस्से पर Mi का लोगो लगाया गया है. Mi TV 4A 40 FHD स्मार्ट टीवी के समान ही रहने की उम्मीद है. टीवी में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट हो सकता है. इसके अलावा, यह लेटेस्ट Patchwall सॉफ्टवेयर और एंड्रॉयड टीवी डाटा सेविंग फीचर्स के साथ आ सकता है.

टीवी में 20W स्पीकर हो सकते हैं. Mi TV 4A 40-inch Horizon Edition से संबंधित विशेष जानकारी लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगी.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status