NagdaNews

Nagda News : रेल रोको आंदोलन का नागदा में नहीं दिखा असर

रेल रोको आंदोलन का नागदा में नहीं दिखा असर । Nagda News: Rail roko movement did not show effect in Nagda

Nagda News : किसान बिल को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ चल रह रहे किसान आंदोलन के मध्येनजर सोमवार को देश में हुए रेल रोको आंदोलन का असर नागदा में देखने को नहीं मिला। हांलाकि आंदोलन को लेकर रेलवे आरपीएफ, जीआरपी व नागदा पुलिस अलर्ट रही।

नागदा पुलिस की ओर से सीएसपी मनोज रत्नाकर, मंडी थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा मय पुलिस बल के रेल्वे स्टेशन सुबह निरीक्षण करने पहुंचे ओर सुरक्षा का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने जीआरपी एवं आरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर आंदोलन के चलते किसी भी प्रकार से रेल रोके जाने के प्रयासों से किस प्रकार से निपटना है की रूपरेखा भी बनाई थी।

लेकिन क्षेत्र में किसान आंदोलन का कोई असर नहीं होने के चलते यहॉं किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं देखी गई। बावजुद इसके अधिकारियों ने काफी समय रेल्वे स्टेशन में व्यतीत कर सुरक्षा की कमान संभाले रखी।

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Leave a Reply

Back to top button
DMCA.com Protection Status