देवास। मध्य प्रदेश के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल ग्राम नागदा में बीते रविवार को घर के सामने की कीचड़ होने की बात को लेकर मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान पथराव के साथ ही लाठी-डंडे, तलवार भी चली जिसमें दोनो पक्षों के 15 से अधिक लोग घायल हो गए।
इनमें से 5 को गंभीर चोट आई है जिनको जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया गया। कुछ को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तो कुछ को प्राथमिक उपचार करके छुट्टी दे दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार देवास के नागदा स्थित गोया क्षेत्र में गाड़ी धोने से कीचड़ होने की बात पर कहासुनी शुरू इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए।
विवाद में मकसूद, आबिद, नौशाद, गब्बर, अमजद, आजाद, समीर, परवीन, शबाना, अनवर सहित अन्य के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से जानलेवा हमले सहित बलवा व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। अधिकांश आरोपी घायल होने के कारण अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि नागदा में अक्सर विवाद होते रहते हैं, पूर्व में भी यहां कई बड़े विवाद हो चुके हैं।
इसे भी पढ़े :