नागदा पुलिस ने 2 किलो गांजा जब्त किया
नागदा न्यूज़ today । शहर में इन दिनों मादक प्रदार्थ का व्यापार खुब फल-फुल रहा है। शहर में खुलेआम गांजा, चरस व स्मैक का व्यापार हो रहा है। इस गौरखधंधे में शहर के युवा अपना भविष्य खराब कर रहे हैं। पुलिस ने इस व्यापार को तहस-नहस करने के लिए इनकी तलाश प्रारंभ कर दी और पुलिस को सफलता भी मिल गई है।
मंडी पुलिस ने शनिवार देर रात को सब्जी मंडी में से एक युवक को गिरफ्तार किया। जिसके के पास से 2 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया गया। जिसकी राष्ट्रीय कीमत लगभग 14 हजार रुपए है। पुलिस के मुताबिक उसे सूचना मिली की एक युवक सुरेश पिता सेवारा मालवीय निवासी बायपास मीणा के ढाबे के पास गांजे की तस्करी कर रहा है।
युवक रतलाम के लिए रवाना हो रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश की। युवक सुरेश ने बताया कि उसने गांजा खाचरौद के राजेश जायसवाल से खरीदा था। गौरतलब है कि खाचरौद पुलिस ने राजेश जायसवाल को रविवार को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से काफी मात्रा में गांजा मिला था।
इसे भी पढ़े : भू-मॉफिया डीके मीणा का अवैध फार्म हाउस प्रशासन ने किया ध्वस्त
पुलिस ने सुरेश के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8-20 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। न्यायाधीश ने आरोपी का तीन दिन का रिमांड मंजूर किया। अब पुलिस आरोपी को मंगलवार को पुन: न्यायालय में पेश करेगी।
Newsmug App: नागदा और देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप। आपके नागदा का अपना लोकल एप।