Nagda News: युवक की जेब में रखे मोबाइल में ब्लॉस्ट, गंभीर घायल

युवक की जेब में मोबाइल की बैटरी फटी, गंभीर घायल । Nagda News: Mobile battery explodes in youth’s pocket, seriously injured

Nagda News. पेंट की जेब में मोबाइल की बैटरी फटने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. मिली जानकारी अनुसार दिनेश राठौड़ निवासी दयानंद कॉलोनी 23 जुलाई 2021, शुक्रवार करीब 7 बजे अपनी दुकान पर जा रहा था. इसी दौरान उसके पेंट की जेब में रखे मोबाइल में एकाएक ब्लास्ट हो गया. जिसके चलते युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.

nagda-news-mobile-battery-explodes-in-youths-pocket-seriously-injured
मोबाइल फोन जो युवक की जेब में फटा

युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर है. युवक राम सहाय मार्ग स्थित श्रीजी हॉस्पीटल में कैंटीन का संचालन करता है. प्रतिदिन की तरह युवक सुबह कैंटीन पर जा रहा था, कि उसी दौरान मोबाइल में ब्लॉस्ट होने से घटना का शिकार हो गया. बैटरी किन कारणों से इस बात का पता नहीं चल सका है, सभंवत: युवक ने रातभर के लिए मोबाइल को बैटरी चार्ज में लगाया होगा.

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment