खाचरौद. सोमवार को दिनदाहड़े एक मोबाइल दुकान संचालक ने एक नाबालिक ग्रामीण छात्रा का अपहरण कर लिया। लगभग 8 घंटे बाद छात्रा व अपहरणकर्ता को पुलिस ने शहर से 15 किमी दूर नागदा से पकड़ लिया और छात्रा को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
रात 8 बजे खाचरौद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस के मुताबिक छात्रा शासकीय स्कूल से अपने गांव जा रही थी।
आरोपी छात्रा का अपहरण कर उसे 15 किमी दूर नागदा में एक रेस्टोरेंट में ले गया। जहां पर छात्रा के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने दोनों को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी और उनके सुुपुर्द कर दिया।
खाचरौद पुलिस ने छात्रा की रिपोर्ट पर आरोपी मोबाइल दुकान संचालक अरशद पिता मकसूद खां के खिलाफ भादवी की धारा 363, 354, 354 (घ) लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत धारा 7 व 8 में प्रकरण दर्ज किया है।
छात्रा सुबह 11:30 बजे स्कूल की छूट्टी होने पर घर जा रही थी उसी दौरान आरोपी अरशद मोटर सायकल लेकर आया और छात्रा को जबरदस्ती बाईक पर बैठाकर नागदा ले गया।
वहां पर वह जवाहर मार्ग पर एक आईस्क्रीम की दुकान में छात्रा के साथ जबरदस्ती करने लगा और उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान छात्रा ने शोर मचाया।
छात्रा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह अपना मोबाईल सुधराने उक्त दुकान पर गई थी, उसी दौरान दुकान संचालक ने धोखे से छात्रा का मोबाइल नंबर ले लिया था और उसके परेशान करने लगा था। यहां पर वह प्रतिदिन छात्रा का पीछा भी करता था।
नागदा की अन्य खबर : नागदा में मस्जिद पर अवैध रुप से बन रही मीनार बनाने वाले को नोटिस जारी