NagdaNews

अवैध रेत खनन करते हुए 3 ट्रेक्टर जब्त

नागदा। क्षेत्र के रेत माफिया जल स्त्रोत नदी, नाले व तालाब को छलनी कर प्रतिदिन अवैध रेत खनन कर शासन को प्रतिमाह लाखों का राजस्व नुकसान पहुंच रहे है। हालांकि जिला मुख्यालय से खनिज विभाग की टीम समय-समय पर दबिश देकर इन पर कार्यवाही करती है।

लेकिन हर बार सिर्फ जुर्माने की कार्यवाही होने से इन लोगों पर असर नहीं पड़ता है। 20 मार्च 2021, शनिवार को एक बार फिर खनिज विभाग की टीम ने दबिश देकर 3 रेत के ट्रेक्टर जब्त किए। यह में अवैध रुप से रेत का परिवहन हो रहा था।

nagda-news-3-tractor-seized-while-mining-illegal-sand
अवैध रेत खनन का प्रतिकात्मक चित्र

यह कार्यवाही शहर से लगभग 10 किमी दूर गांव बनवाड़ा में चंबल नदी के किनारे पर कि गई। कार्यवाही को विभाग के अधिकारी जयदीप नामदेव ने अंजाम दिया। जैसे ही शासकीय विभाग नदी की और आता दिखा तो मजदूर मौके से नदी के रास्ते फरार हो गए। टीम ने ट्रेक्टर जब्त कर नागदा मंडी पुलिस के सुुपुर्द किए है।

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।
Back to top button
DMCA.com Protection Status