NagdaNews

युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले को 20 साल की सजा

नाबालिक दोस्त के साथ मिलकर तीन वर्ष पूर्व घटना को दिया था अंजाम

नागदा। पाड़ल्या रोड स्थित इंद्रा चौक में करीब तीन वर्ष पूर्व कार्य से घर लौट रही एक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को न्यायालय ने शनिवार को 20 वर्ष का कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 35 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है।

यश बैंक के अधिकारी की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, वाट्सएप अनस्टॉल होने से थी नाराज

यह सजा दुष्कर्म के प्रकरण में सुनाई जबकि अपहरण की धारा में 03 वर्ष की सजा व 2 हजार रुपए का जुर्माना किया है। यह दोनों सजा एक साथ चलेगी। वर्तमान में आरोपी घटना के समय से जेल में बंद है। यह फैसला अपर सत्र न्यायाधीश विक्रमसिंह बुले ने सुनाया। प्रकरण में शामिल एक अन्य आरोपी नाबालिक होने से उसका प्रकरण उज्जैन न्यायालय में चल रहा है।

क्या है घटनाक्रम

दरअसल, 16 दिसंबर 2017 की रात 9 बजे एक युवती शोरुम से कार्य कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान इंद्रा चौक के पास एक गली में से जैसे ही युवती गुजरी तो वहां पर मौजूद एक युवक प्रवीण राठौर निवासी दयानंद कॉलोनी ने पीछे से उसे पकड़ लिया और उसे उठाकर गंदी गली में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया, उसके साथ उसका दोस्त नाबिलक भी था। दोस्त ने भी युवती के साथ दुष्कर्म किया।

nagda-news-20-year-sentence-for-abducting-a-girl-and-raping-her
युवती का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले को 20 साल की सजा

पीड़ित युवती ने 17 दिसंबर 2017 को पुलिस थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376, 363 में प्रकरण दर्ज किया था। शाासन की और पैरवी अपर लोक अभियोजक केशव रघुवंशी ने की थी।

आईसीआईसीआई बैंक में हुए 1.50 करोड़ के घोटाले का मास्टर माइंड निकला व्यापारी

लेटेस्ट नागदा न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status