जानें कारगिल विजय दिवस के बारें में 10 रोचक तथ्य | 10 Facts about Kargil Victory Day
भारत में 26 जुलाई को Kargil Vijay Diwas मनाया जाता है. 1999 में पाकिस्तान कारगिल के युद्व में भारत ने जीत हासिल की थी. 21 साल पहले 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध जीता था. कारगिल संघर्ष युद्ध में पाकिस्तान के 3 हजार सैनिक मार गिराए थे.
साल 1999 में करगिल की जटिल पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुस पैठ हो गई थी. भारतीय सेना ने घुसपैठियों के खिलाफ 8 मई ऑपरेशन विजय चलाया था. 26 जुलाई को समाप्त हुआ था. युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए थे.
1363 वीर जवान घायल हुए थे. युद्ध 60 दिनों तक चला था. जिसमें भारत की विजय हुई थी. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर कब्जा जमाया था.
जानें कारगिल विजय दिवस के बारें में रोचक तथ्य | Facts about Kargil Victory Day
- कारगिल पहाड़ी 18 हजार फीट की ऊंचाई पर है. युद्ध की शुरुआत 3 May 1999 को हुई थी. एक चरवाहे ने भारतीय सेना को सूचना दी थी कि, पाकिस्तानियों द्वारा घुसपैठ की जा रही है.
- कारगिल की पहाडि़यों पर पाकिस्तान सेना के करीब 5000 घुसपैठियों ने कब्जा कर लिया था.
- कारगिल युद्ध (kargil war) में करीब 2 लाख 50 हजार गोले दागे गए. 5,000 बम फायर करने के लिए 300 से ज्यादा मोर्टार, तोपों और रॉकेट का इस्तेमाल हुआ. भारतीस सैनिकों ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद कारगिल युद्ध में पहली बार दुश्मन देश की सेना पर इतनी अत्यधिक मात्रा में गोले दागे थे.
- कारगिल युद्ध की तर्ज पर साल 2003 में एलओसी कारगिल नाम से एक भारतीय फिल्म का निर्माण हुआ है.
- कारगिल युद्ध के दौरान भारत के पीएम अटल बिहारी वाजपेयी थे. पाकिस्तान की कमान जनरल परेवज मुशर्रफ के हाथों में थी.
- युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ (Operation Vijay) नाम का ऑपरेशन चलाया था.
- kargil war में भारतीय जवानों ने बोफोर्स तोपों का उपयोग किया गया था.
- भारतीय वायुसेना ने युद्ध के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मिग-27 और मिग-29 का इस्तेमाल कर पाकिस्तान द्वारा कब्जे किए गए स्थानों पर बम गिराए थे.
- भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के कई ठिकानों पर आर-77 मिसाइलों से हमला कर नस्त नाबूत किया था.