कारगिल विजय दिवस | Kargil Victory Day Quotes | Wishes Status
Table of Contents
कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है. कारगिल युद्ध, 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना पाकिस्तान के बीच हुआ था. 60 दिनों तक युद्ध चला था.
कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य व बलिदान को सिर छुका कर हम नमन करते हैं. 26 जुलाई गौरवपूर्ण दिवस भारत के स्वाभिमान, अद्भुत पराक्रम और दृढ़ नेतृत्व का प्रतीक है.
आज ही के दिन हमारे वीर सैनिकों ने अपना पराक्रम दिखाते हुए कारगिल पर विजय प्राप्त किया था. चलिए सुविचारों के माध्यम से हम उन शूरवीरों को नमन करते हूं.
जिन्होंने अपने अदम्य साहस से कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों से दुश्मन को खदेड़ कर दोबारा तिरंगा लहराया था. भारती वासियों को कारगिल विजय दिवस की हार्दिक बधाइयां.
Kargil Victory Day Quotes/Wishes/Status
जीत भी कहां सस्ती मिली साहब,
कुछ अर्थियां तो हमने भी उठाई थी….सरफरोसी की तमन्ना
अब हमारे दिल में हैं.
देखना है जोर कितना
बाजु-ए-कातिल में हैं……..
दिल से निकलेगी ना मर कर भी वतन की उल्फत
मेरी मिट्टी से भी खूशबू-ए-वफा आएगी…….
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं.
अगर फौजी दिल पत्थर है,
तो वो कौन सा प्यार हैं उनका
जो उन्हें खींच लाया सरहद पर
जलाने वाले जलाते ही है चिराग आखिर,
ये क्या कहा कि तेज है हवा जमाने की।
हम खून के किस्तें तो बहुत दे चुके, लेकिन
ऐ खाक-ए-वतन कर्ज क्यों नहीं होता
Kargil Victory Day Quotes/Wishes/Status
ना जुबान से, ना निगाहों से
ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रिटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको विजय दिवस की मुबारकबाद
डायरेक्ट दिल से…………..तीर खाने की हवस है, तो जिगर पैदा कर
सरफरोशी की तमन्ना है, तो सर पैदा कर । ।
जिंदगी जब तुझकों समझा,
मौत फिर क्या चीज हैं,
ऐ वतन तू ही बता
तूझसे बड़ी क्या चीज हैं……..
Kargil Victory Day Quotes/Wishes/Status
मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित भारत के रणबांकुरों पर देश को गर्व है. शहीद योद्धाओं की गौरव गाथा युगों-युगों तक हमें उनके साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाती रहेगी.
हमें नाज है मेरे देश के वीर किसी के आगे झुकते नहीं !!!