Newsधर्म

जन्माष्टमी 2023 में कब है – Janmashtami 2023 Mein Kab Hai Date

Krishna Janmashtami 2023 Kab Hai : कृष्ण जन्माष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र में कृष्ण के बाल रुप की माखन, मिश्री, गंगाजल पंचामृत से हिंदू पंरपरा के अनुसार पूजा की जाती है और व्रत-उपवास कर श्रीकृष्ण से धर्म के मार्ग पर चलने की कामना की जाती है. जन्माष्टमी 2023 में कब है – Janmashtami 2023 Mein Kab Hai Date
janmashtami-2023-mein-kab-hai-date

जन्माष्टमी 2023 में कब है – Janmashtami 2023 Mein Kab Hai Date

भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद – कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्य रात्रि में अत्याचारी कंस के वध हेतु हुआ था. जैसा कि हम सभी पूर्व से ही जानते हैं कि, कंस श्रीकृष्ण के मामा थे। श्रीकृष्ण को भगवान श्री हरी विष्णु का 8 वां रूप कहा जाता है.

2023 mein Janmashtami Kab Hai Date- हर साल जन्माष्टमी का त्यौहार भाद्रपद माह की कृष्णा पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है. साल 2023 में जन्माष्टमी 06, सितम्बर 2023 की है, जिस दिन बुधवार है. यह व्रत मध्य रात्रि को श्रीकृष्ण की पूजा करने के बाद ही उनके जन्म के समय खोला जाता है.

janmashtami-2023-mein-kab-hai-date

2023 में जन्माष्टमी का शुभ महूर्त – 2023 mein Janmashtami ka Shubh Muhurat

जन्माष्टमी 2023 का शुभ मुहूर्त व्रत को खोलने के लिए और भगवान श्री कृष्णा की पूजा के लिए अति महत्वपूर्ण है, जो कुछ इस प्रकार है –

निशिथ पूजा मुहूर्त – रात्रि 12:14 बजे से 01:00 बजे तक रहेगा और इसकी अवधि लगभग 46 मिनट रहेगी।
 
पारणा मुहूर्त (धर्म शास्त्र के अनुसार)- 7 सितम्बर को शाम 4 बजकर 14 मिनट के बाद
इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status