जन्माष्टमी 2023 में कब है – Janmashtami 2023 Mein Kab Hai Date
भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद – कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्य रात्रि में अत्याचारी कंस के वध हेतु हुआ था. जैसा कि हम सभी पूर्व से ही जानते हैं कि, कंस श्रीकृष्ण के मामा थे। श्रीकृष्ण को भगवान श्री हरी विष्णु का 8 वां रूप कहा जाता है.
2023 mein Janmashtami Kab Hai Date- हर साल जन्माष्टमी का त्यौहार भाद्रपद माह की कृष्णा पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है. साल 2023 में जन्माष्टमी 06, सितम्बर 2023 की है, जिस दिन बुधवार है. यह व्रत मध्य रात्रि को श्रीकृष्ण की पूजा करने के बाद ही उनके जन्म के समय खोला जाता है.
2023 में जन्माष्टमी का शुभ महूर्त – 2023 mein Janmashtami ka Shubh Muhurat
जन्माष्टमी 2023 का शुभ मुहूर्त व्रत को खोलने के लिए और भगवान श्री कृष्णा की पूजा के लिए अति महत्वपूर्ण है, जो कुछ इस प्रकार है –