Newsभैंरट

इस तरह घर पर बनाएं रंगबिरंगी अंगूर कैंडी रेसिपी

आमतौर पर बाजार में मिलने वाली खट्टी-मीठी टॉफी-चॉकलेट बच्चों को बेहद ही पसंद आती हैं. लेकिन बाजार वाली ये कैंडीस उनके लिए काफी नुकसान पहुंचाती हैं. इनके ज्यादा सेवन से दांतों में कैविटी से लेकर कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. गर्मी के मौसम में अंगूर का सेवन काफी सेहतमंद होता है. घर में किसी को टॉफी-चॉकलेट बहुत पसंद है और यदि आपके घर में अंगूर रखे हैं तो आप उनसे झटपट रंगबिरंगी टॉफी यानी ग्रेप कैंडी (Grape Candy Recipe) तैयार कर सकते हैं. तो जानिए इस तरह घर पर सीखें अंगूर से कैंडी बनाने का तरीका.

आवश्यक सामग्री :

  • अंगूर – 1 कप
  • चीनी पाउडर – 2 कप
  • बेकिंग सोडा – 1/2 चम्मच
  • बटर – 2 चम्मच
  • फूड कलर – 1 चुटकी
  • स्टिक (ऑप्शनल) – 10-12
  • इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
grape-candy-recipe
Grape Candy Recipe

बनाने की विधि :

  • दोस्तों सबसे पहले आप अंगूर को साफ पानी से धो लें. जिसके बाद एक-एक करके अंगूर में स्टिक (Stick) लगा लीजिए.
  • अब आप एक पैन में चीनी, बेकिंग सोडा, इलायची पाउडर के साथ थोडा सा पानी और फूड कलर डालकर कैरेमल तैयार कर लीजिए.
  • इसे करीब 5-6 मिनट तक ऐसे ही पकने दें. बीच-बीच में एक-दो बार चला लें ताकि जले नहीं.
  • जिसके बाद बटर डालें और गाढ़ा होने तक अच्छे से पका लें. फिर गैस बंद कर दें.
  • अब आप मिश्रण यानी कैरेमल (Caramel) में एक-एक करके सभी अंगूर डुबोते जाएं और किसी प्लेट में निकाल लें.
  • तो लीजिए दोस्तों आपकी अंगूर कैंडी तैयार है. बच्चों को सर्व करके खुश कर दीजिए.

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status
महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी