Newsभैंरट

इस आसान रेसिपी से बनाएं चॉकलेट बनाना मिल्कशेक

समर सीजन में कोई ठंडी-ठंडी ड्रिंक पीने का मन कर रहा है, तो आप चॉकलेट बनाना मिल्कशेक (Chocolate Banana Milkshake Recipe in hindi ) ट्राई कर सकते हैं. इसे घर पर बनाना जरा भी मुश्किल नहीं है. चॉकलेट और केले का मिश्रण बहुत अच्छा होता है, जब चॉकलेट मिल्कशेक में केला मिलाया जाता है तो यह पेय सामान्य चॉकलेट मिल्क शेक से मधुर, मलाईदार और फल के स्वाद वाला हो जाता है.

बच्चे हो या बड़े शेक सबको पसंद होता है. यह एक आवश्यक स्वास्थ्यप्रद नाश्ता है. यहाँ वास्तविक चॉकलेट का उपयोग करके चॉकलेट बनाना (केला) शेक बनाने की विधि बताई गई है.

banana-milkshake-recipe-in-hindi
milkshake recipe in hindi

आवश्यक सामग्री :

  • 2 केले
  • 1/4 कप चॉकलेट
  • 2 टीस्पून चॉकलेट सिरप
  • 2 कप दूध
  • 1 टीस्पूनशहद
  • 4-6 बादाम
  • 2-4 काजू

बनाने की विधि :

  • साफ़ ऊंगलियों या काँटे का उपयोग करके केले को ब्लेंडर में डालकर मिलाएँ.
  • इसे तब तक मसलें जब तक ये मुलायम और नरम न हो जाए और इसमें कोई गांठें न रहें.
  • अब इसमें चॉकलेट, केले, दूध, चॉकलेट सिरप, बादाम और काजू डालकर शेक बना लें.
  • शेक को गिलास में निकालकर इसमें शहद मिलाएं.
  • तैयार है चॉकलेट-बनाना मिल्कशेक.

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status