Newsधर्म

इस बार कब मनाया जाएगा ईद का त्योहार?

ईद उल फितर के साथ ही रोजे का समापन हो जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. मुस्लिम समाजन सुबह की नमाज से इसकी शुरुआत करते हैं. ईद उल फितर मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा पर्व है, जो रमजान माह के समाप्त होने पर मनाया जाता है. Eid ul Fitr 2021

eid-ul-fitr-2021

ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म का बेहद ही पावन पर्व है. इस पर्व को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. हालांकि ईद की तिथि चांद को देखकर निश्चित की जाती है. इस साल 14 मई 2021 को ईद मनायी जाएगी. लेकिन अगर चांद एक दिन पहले दिखाई देता है फिर 13 मई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा.

भारत में कब है ईद :

islamicfinder.org के मुताबिक, भारत में ईद उल फितर का त्योहार 13 मई को मनाया जा सकता है. हालांकि इसकी तारीख चांद देखकर ही तय होगी, कई देशों में मौलवियो की एक बड़ी समिति ईद-उल-फितर की तारीख तय करती है.

ऐसे मनाया जाता है ये पर्व :

ईद-उल-फितर में मीठे पकवान (खासतौर पर सेंवई) बनते हैं. मीठी सेवइयां घर आए मेहमानों को खिलाई जाती है. दोस्तों और रिश्तेदारों में ईदी बांटी जाती है. मुस्लिम समाजजन इस दिन लोग एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. यह त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है.

eid-ul-fitr-2021

ईद उल फितर का महत्व :

पौराणिक इस्लामिक मान्यता के अनुसार, रमजान माह के अंत में ही पहली बार कुरान आई थी. मक्का से मोहम्मद पैगंबर के प्रवास के बाद पवित्र शहर मदीना में ईद-उल-फितर का उत्सव शुरू हुआ. माना जाता है कि पैगम्बर हजरत मुहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी. इस जीत की खुशी में सबका मुंह मीठा करवाया गया था, इसी दिन को मीठी ईदी या ईद-उल-फितर के रूप में मनाया जाता है.

eid-ul-fitr-2021

इस दिन मीठे पकवान जैसे कि सेंवई, मिठाई जैसे पकवान बनते हैं. मीठी सेंवई घर आए मेहमानों को खिलाई जाती है. दोस्तों और रिश्तेदारों में ईदी बांटी जाती है. लोग एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. हालांकि कोरोना के चलते इस बार ईद का पर्व धूमधाम से नहीं मनाया जा सकेगा. ईद उल फितर को दान का पर्व कहा जाता है. इस्लाम धर्म के अनुयायी कहते हैं कि रमजान के पाक महीने में सच्चे मन से रोजे रखने वालों पर अल्लाह मेहरबान रहते हैं. रोजे रखने का अवसर और शक्ति देने के लिए वे अल्लाह का शुक्रिया अदा भी भी करते हैं. वे सुबह उठकर पहले एक खास नमाज अदा करते हैं और फिर दोस्तों रिश्तेदारों को ईद की बधाई देते हैं.

अमन और चैन की दुआ :

ईद उल फितर के दिन मुस्लिम लोग सुबह नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगते हैं. जिसके बाद ईद-उल-फितर के मौके पर लोग खुदा का शुक्रिया इसलिए करते हैं क्योंकि अल्लाह उन्हें महीने भर रोजा रखने की ताकत देते हैं. ईद पर जकात (एक खास रकम) गरीबों और जरूरतमंदों के लिए निकाली जाती है.

eid-ul-fitr-2021

ईद-उल-फितर का इतिहास :

पवित्र कुरान के मुताबिक, रमजान के पाक महीने में रोजे रखने के बाद अल्लाह एक दिन अपने बंदों को बख्शीश और ईनाम देते हैं. बख्शीश के दिन को ईद-उल-फितर के नाम से जाना जाता है. इस्लाम की तारीख के मुताबिक ईद उल फितर की शुरूआत जंग-ए-बद्र के बाद हुई थी. दरअसल इस जंग में मुसलमानों की फतेह हुई थी जिसका नेतृत्व स्वयं पैगंबर मुहम्मद साहब ने किया था. युद्ध विजय के बाद लोगों ने ईद मनाकर अपनी खुशी जाहिर की थी.

अस्वीकरण : न्यूजमग.इन साइट पर उपलब्ध सभी जानकारी और लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं. हमारे द्वारा दी गई जानकारी का उपयोग किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या या बीमारी के निदान या उपचार हेतु बिना विशेषज्ञ की सलाह के नहीं किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए सीकर की पायल ने जीता बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सफल लोगों की अच्छी आदतें, जानें आलस क्यों आता हैं, जानिएं इसका कारण आम खाने के जबरदस्त फायदे Best Aansoo Shayari – पढ़िए शायरी