50+ दिमागी पहेलियों का खजाना | Dimagi Paheliyan with Answer
50+ दिमागी पहेलियों का खजाना | Dimagi Paheliyan with Answer
Dimagi Paheliyan with Answer – ऐसी पहेलियाँ, जो दिमाग काे सोचने पर मजबूर कर दें। खासकर स्कूली विद्यार्थियों के लिए यह पहेलियों का संग्रह बेहद ही कारगर सिद्ध होगा। स्कूलों आमतौर पर विद्यार्थियों के लिए पहेलियों की प्रतियोगिता होता है। यह लेख आपके स्कूल में होने वाली प्रतियोगियों को जीतने के लिए बेहद ही मददगार साबित होगा। इस Article में हमने आपके मनोरंजन के लिए बहुत हीं अच्छी हिंदी दिमागी पहेलियाँ लिखी हैं, जिसे पढ़कर आप सभी का भरपूर मनोरंजन होगा।
50+ दिमागी पहेलियाँ उत्तर सहित | Dimagi Paheliyan with Answer
ऐसी कौन – सी चीज है, जो फ्रीज़ में रखने के बाद भी गरम रहती है?
उत्तर – गरम मसाला
ऐसी कौन – सी चीज है, जो महीने में एक बार आती है मगर सिर्फ 24 घंटे बाद वापस भी चली जाती है?
उत्तर – तारीख
वह क्या है, जो ऊपर नीचे होता है मगर हिलता नहीं?
उत्तर – तापमान
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
अगर एक अंडा उबलने में 10 मिनट लगता है तो 10 अंडे को उबालने में कितना समय लगेगा?
उत्तर – 10 मिनट
ऐसी कौन – सी चीज है, जो सुबह में हरी, दोपहर में काली, शाम में नीली और रात में हरी दिखाई देती है?
उत्तर – बिल्ली की आँख
वह कौन है, जो हमेशा पीटने के लिए हीं बना है?
उत्तर – ढोल
ऐसा कौन – सा सवाल है, जिसका जवाब हर वक्त बदलता रहता है?
उत्तर – समय क्या हुआ है?
सूर्य ने पृथ्वी पर अभी तक क्या नहीं देखा है?
उत्तर – अँधेरा
अरुण टीना के पिता है तो अरुण टीना के पिता का क्या है?
उत्तर – नाम
ऐसी कौन – सी चीज है, जिसके पास रिंग तो है मगर पहनने के लिए ऊँगली नहीं है?
उत्तर – मोबाईल
ऐसा कौन – सा वाहन है, जो आपके ऊपर से चला जाता है फिर भी आपको कुछ नहीं होता है?
उत्तर – हवाई जहाज
ऐसी कौन – सी चीज है, जिसे हम बंद तो कर सकते है लेकिन खोल नहीं सकते?
उत्तर – अलार्म
वो क्या है, जो मन में है, दिल में है, पर धड़कन में नहीं है?
उत्तर – आमिर खान
ऐसी कौन – सी ड्रेस है जिसे हम कभी पहन नहीं सकते हैं?
उत्तर – एड्रेस (Address)
ऐसी कौन – सी चीज है, जिसे बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?
उत्तर – अंडा
ऐसा क्या है, जिसके हाथ पैर नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी वो चढ़ती और उतरती है?
उत्तर – शराब
वह क्या चीज है, जिसके पास Head और Tail है पर शरीर नहीं है ?
उत्तर – सिक्का
अंग्रेजी का ऐसा कौन – सा शब्द है, जो डेढ़ किलोमीटर लंबा है?
उत्तर – मील (Mile)
कोई ऐसे अनाज का नाम बताइए, जिसका नाम एक तीर्थस्थल के नाम पर हो और वहाँ पर दुनिया भर से लोग जाते है?
उत्तर – मक्का
वह क्या है, जो बाहर मुफ्त में और अस्पताल में पैसों से मिलती है?
उत्तर – ऑक्सीजन
एक छोटा सा फकीर, जिसके पेट में लकीर |
उत्तर – गेहूँ
ऐसी क्या चीज़ है, जिसके पास शब्द बहुत हैं लेकिन बोलती नहीं?
उत्तर – किताब
ऐसी कौन – सी सब्जी है, जिसमें ताला और चाबी दोनों आते हैं?
उत्तर – लौकी
ऐसी कौन – सी भाषा है, जिसको खाया जाता है?
उत्तर – चीनी
वह क्या है, जो दिखता नहीं मगर सबसे काला है?
उत्तर – कलंक
ऐसी कौन – सी चीज है, जो समुद्र में पैदा होती है और आपके घर में रहती है?
उत्तर – नमक
वह कौन – सी चीज है, जिसे काटते हीं लोग गाने लगते हैं?
उत्तर – केक
वह क्या है, जिसे खाते हीं आप लाल हो जाते हैं और पीते हीं शांत हो जाते हैं?
उत्तर – क्रोध
वह क्या है, जो लोग अपने से ज्यादा दूसरों का लेते हैं?
उत्तर – नाम
वह कौन सा पक्षी है, जो पानी में तैरता भी है, आकाश में उड़ता भी है और जमीन पर चलता भी है?
उत्तर – बत्तख
हमारे प्रिय पाठकों !
दोस्तों आपको हमारी यह दिमागी पहेलियाँ उत्तर सहित (Dimagi Paheliyan with Answer) कैसी लगी। आप अपनी राय हमें Comment कर हमें जरुर बताएँ और हमारी इन पहेलियों को अपने दोस्तों के साथ Share भी करें। यदि आपके मन में और भी कोई सवाल हैं तो हमें कमेंट कर पूछे आपके प्रश्नों का उत्तर देने में हमें बेहद ही खुशी होगी।
इसे भी पढ़े :
- 100+ हँसमुख पहेलियों का खजाना | Funny Riddles in Hindi with Answer
- 100+Short Stories in Hindi with Moral for Kids
- 1000+ मजेदार पहेलियाँ | Majedar Paheliyan in Hindi with Answer
- 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi
- 1000+ Amazing Facts in Hindi | अनसुनें रोचक तथ्य हिंदी में पढ़े यहां !