रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है – रक्षाबंधन का इतिहास हिंदी में | Raksha Bandhan Kyu Manaya Jata Hai Hindi
रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है? संवेदनाएं एवं भावनाओं का पावन पर्व रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते में एक स्नेहिल आयाम जोड़ता है. श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले पर्व पर बहन भाई की दीर्घायु की कामना करते हुए उसकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है. बहन के इस स्नेह प्रतीक को बांधकर भाई उसकी आजीवन रक्षा के लिए वचन देता हैं.
रक्षाबंधन मनाने की परंपरा का प्रारंभ कैसे हुआ और कैसे श्रावणी पूर्णिमा ने कालांतर में राखी और भाई बहनों के प्रिय पर्व का रूप ले लिया, आइए लेख के जरिए जानते हैं इस पृष्ठभूमि से जुड़ी कुछ रोचक पौराणिक कथाएं.
विष्णु पुराण से सम्बद्ध कथा:
Table of Contents
विष्णु पुराण में उल्लेख मिलता है कि, जब राजा बलि ने 110 यज्ञ संपन्न कर लिए, तो देवता भयभीत हो उठे. उन्हें इस बात का डर लगने लगा कि यज्ञों की शक्ति से राजा बलि का अधिकार स्वर्ग लोक पर भी छा जाएगा. जिसके बाद सभी देवता श्री विष्णु भगवान के निकट अपनी प्रार्थना और परेशानी लेकर पहुंचे. जिसके बाद विष्णु भगवान ब्राह्मण वेश में राजा बलि के सम्मुख प्रकट हुए और उनसे भिक्षा की याचना की. राजा बलि ने भिक्षा के रूप में उन्हें तीन पग भूमि देने का वादा दिया. जिसके बाद राजा बलि के गुरु शुक्र देव ने छद्म वेश में श्री विष्णु को पहचान लिया एवं राजा बलि को इस विषय में निवेदन किया, लेकिन राजा बलि अपने फैसले से टस से मस न हुए एवं उन्होंने विष्णु भगवान को तीन पग भूमि दान स्वरूप प्रदान कर दी.
श्री विष्णु भगवान ने वामन अवतार में अपने एक पग से संपूर्ण स्वर्ग और दूसरे पग में पूरी पृथ्वी नाप ली. बलि समझ गए कि भगवान विष्णु उनकी परीक्षा ले रहे हैं. तभी उन्होंने आगे बढ़कर अपना सिर वामन देव के चरणों में रखते हुए उन से विनती की कि तीसरा पग आप यहां रख दें. इस प्रकार राजा बलि से स्वर्ग और पृथ्वी में निवास का अधिकार छिन गया और वह रसातल लोक में रहने के लिए मजबूर हो गए. पौराणिक और धार्मिक मान्यता है कि जब राजा बलि ने पाताल को अपना निवास स्थान बना लिया तब उन्होंने विष्णु भगवान से पाताल लोक में अनवरत रहने की प्रार्थना की. विष्णु ने अपने अनन्य उपासक की याचना स्वीकार कर ली और बैकुंठ त्यागकर रसातल में द्वारपाल के रूप में रहने के लिए चले गए। इस कारण उनकी सहधर्मिणी माता लक्ष्मी परेशान हो गई. उन्होंने यह बात सोची कि यदि उनके स्वामी पाताल लोक में द्वारपाल के रूप में रहेंगे तो बैकुंठ लोक का क्या होगा? इस समस्या के समाधान के लिए लक्ष्मी मैया को नारद मुनि ने एक सलाह दी। माता लक्ष्मी ने एक निर्धन महिला बनकर राजा बलि के पास जाकर उन्हें राखी बांधी और भेंट स्वरूप भगवान विष्णु को मुक्त कराया एवं उन्हें अपने साथ ले आई. उस दिन सावन मास की पूर्णिमा थी और उसी दिन से रक्षाबंधन को भाई-बहन के पर्व के रूप में मनाया जाने लगा.
महाभारत से संबद्ध कथा:
यह प्राचीन कहानी महाभारत काल की है. महाभारत में श्रीकृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से शिशुपाल को मारा था. शिशुपाल का सिर धड़ से अलग करने के उपरांत जब चक्र लौटकर श्री कृष्ण के पास आया तो श्री मुरलीधर की उंगली कट गई और उससे खून निकलने लगा. यह देखकर द्रौपदी ने अपनी साड़ी के किनारे की पट्टी श्री बांके बिहारी जी की उंगली में बांधी जिसकी वजह से उन्होंने उनकी रक्षा करने का वचन दिया. इसी वचन को निभाने के लिए दु:शासन द्वारा चीर हरण करते वक्त श्री कृष्ण ने द्रौपदी की लाज रखी. बस तभी से रक्षा बंधन मनाए जाने की प्रथा हुई.
♦ लेटेस्ट जानकारी के लिए हम से जुड़े ♦ |
WhatsApp पर हमसे बात करें |
WhatsApp पर जुड़े |
TeleGram चैनल से जुड़े ➤ |
Google News पर जुड़े |
रानी कर्णावती एवं हुमायूं की कथा:
महा भारत कालीन इतिहास में उल्लेख है कि चित्तौड़ की हिंदू रानी कर्णावती ने दिल्ली के मुगल शहंशाह हुमायूं को अपना भाई मानते हुए उसके पास रक्षा सूत्र भेजा. मुगल शहंशाह ने उसकी राखी स्वीकार कर ली और उसके सम्मान की रक्षा हेतु गुजरात के बादशाह बहादुर शाह से युद्ध किया.
भविष्य पुराण से संबद्ध कथा:
भविष्य पुराण में उल्लेखित कथा के अनुसार एक बार प्राचीन युग में 12 वर्षों की लंबी अवधि तक देवासुर संग्राम होता रहा जिसमें देवता गण दानवों से पराजित हो रहे थे. संतापग्रस्त और परास्त इंद्र देवगुरु बृहस्पति के पास गए. प्राचीन कथा में कहा जाता है कि उस वक्त वहां इंद्र की अर्धांगिनी शुचि भी उपस्थित थीं. इंद्र के मन का विषाद जानकर इंद्राणी पति से बोली, हे स्वामी! कल ब्राह्मण शुक्ल पूर्णिमा है. मैं विधिवत रक्षा सूत्र बनाऊंगी. उन्हें आप स्वस्तिवाचन सहित ब्राह्मण गणों से बनवा लीजिएगा. आप निश्चय ही विजयश्री को प्राप्त करेंगे. दूसरे दिन इंद्र ने इंद्राणी द्वारा तैयार किए गए रक्षा विधान गुरु बृहस्पति से रक्षाबंधन करवाया जिसके परिणाम स्वरूप इंद्र सहित देवताओं ने विजयश्री प्राप्त की. उसी दिन से श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षा सूत्र बांधने की रस्म लोकजनों के बीच में प्रचलित हो गई.
ग्रीक राजा सिकंदर से सम्बद्ध कथा:
प्राचीन मान्यता है कि ग्रीक राजा सिकंदर की अर्धांगिनी ने अपने पति की रक्षा हेतु उनके शत्रु पुरू राज को रक्षा सूत्र बांधा था. कहानी के अनुसार संग्राम के समय पुरू ने जैसे ही सिकंदर पर प्राणघातक हमला किया, उसे उसकी कलाई पर बंधा रक्षा सूत्र दिख गया जिसकी वजह से उसने महा समर में सिकंदर को अनेक बार अभयदान दिया और उसके प्राण बचाए.