Educationधर्म

हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई, संदेश, 2023 | Hariyali Teej 2023 Wishes In Hindi | Hariyali Teej Ki Shubhkamnayen

Hariyali Teej 2023 Wishes – Hariyali Teej 2023 Wishes In Hindi : हरियाली तीज एक हिंदू पारंपरिक वार्षिक त्योहार है, जिसे श्रावण के पवित्र माह की शुक्ल पक्ष (चंद्रमा के बढ़ते चरण) के तीसरे दिन उत्साह और श्रद्धा से किया जाता है। जॉर्जियाई कैलेंडर की तिथि के अनुसार, यह व्रत प्रत्येक वर्ष जुलाई या अगस्त माह में सुहागिन महिलाओं द्वारा रखा जाता है। यह एक बहुत ही खास त्यौहार है जो मुख्य रूप से उत्तरी भारत की सुहागिनों द्वारा राखा जाता है। भारत में कुल तीन तीज व्रत किए जाते हैं। पहला है हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज अन्य दो हैं। हरियाली तीज नाम से तात्पर्य उस हरियाली से है जो बारिश के मौसम में छाई रहती है। हरियाली तीज देवी पार्वती को समर्पित व्रत है, जो एक सुहाग का प्रतीक है। फलस्वरूप, यह व्रत सभी विवाहित महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पतियों की दीर्घआयु के लिए व्रत रखती हैं और वैवाहिक सुख के लिए देवी पार्वती और भगवान शिव से प्रार्थना करती हैं। कुछ स्थानों पर, अविवाहित लड़कियाँ अपनी पसंद का पति पाने के लिए व्रत रखती हैं।

हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं | Hariyali teej ki Hardik shubhkamnaye

Happy Hartalika Teej 2023 Wishes : तीज पर महिलाएं अपनी दोनों हथेलियों पर हीना लगाती हैं, जिसके साथ ही सुंदर सुंदर वस्त्र पहनती हैं, मुख्य रूप से इस दिन हरे रंग के व्रत पहनकर उपवास किए जाने की परंपरा हैं। व्रत वाले दिन महिलाएं माता पार्वती को खुश करने के लिए गीत गाती हैं और नृत्य करती हैं। सुहागिनों के लिए हरा रंग शाश्वत समृद्धि और शुभता का प्रतीक है। यदि आप अपने परिजनों और दोस्तों के साथ तीज के बधाई वाले संदेश साझा करने के लिए कुछ खूबसूरत तीज की शुभकामनाएं गूगल पर काफी दिनों से ढूंढ रहे हैं और इस शुभ दिन पर अपने प्रियजनों को विशेष हरियाली तीज की शुभकामनाएं, संदेश, Happy Hartalika Teej 2023 Wishes भेजना चाहते हैं, तो हमारा यह लेख आपके बेहद काम का है।इस लेख में आपको सुंदर और सरल भाषा में बधाई संदेश मिल जाएंगे जो आप अपने परिवार जनों के साथ शेयर कर सकते हैं। इस लेख में हमने कुछ बिंदूओं के आधार पर तैयार किया है जिसमें हमने बहतरीन बधाई संदेश संकलित किए हैं। जिन बिंदूओं को आधार बनाकर हमने इस लेख को रेडी किया है वह है हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं, Happy Hartalika Teej 2023,हरियाली तीज की शुभकामना संदेश, हरतालिका तीज की बधाई। Hariyali Teej 2023 Wishes In Hindi इस लेख को आखिर कर पढ़े और अपनी तीज बधाई संदेश वाली खोज को विराम दें-

हरियाली तीज से समन्धित प्रमुख लेख:-

1Hariyali Teej 2023 Date | हरियाली तीज 2023 कब है? तारीख, महत्व
2हरियाली तीज स्पेशल मेहँदी डिज़ाइन | Hariyali Teej Special Mehndi Design
3TOP 25 नागपंचमी शायरी | Nag Panchami Status

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं | Teej ki Hardik Shubhkamnaye

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का

बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया

हर जन्म में मिलन हो हमारा साथिया

Happy Hariyali Teej हरियाली तीज की शुभकामनाएं

शिव जी की कृपा होगी

मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद

जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्यौहार

हरियाली तीज की शुभकामनाएं !

मेंहदी की खुशबू,

सावन की फुहार,

आप सबको मुबारक हो ये

पवित्र हरियाली तीज का त्यौहार।

विष्णु जी की कृपा होगी

मिलेगा उनका आशीर्वाद

जब मनायेंगे मिलकर तीज

मिल जाए खुशियों की सौगात

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

देवी पार्वती और भगवान शिव

आपके जीवन को

प्रेम, शांति, समृद्धि, खुशी और

अच्छे स्वास्थ्य और धन से भर दें !

हैप्पी हरियाली तीज !

रिमझिम फुहारों की बरखा लाई, सावन की हरियाली

भादो लाया तीज त्यौहार, बढ़ी सुहागन की खुशहाली

लाल चुनर होंठो की लाली, हांथो में रची हैं मेहंदी लाल

लाल जोड़े में बंधी सुहागन, माथे पे सजे है बिंदी लाल

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

बादल छाये

ये मेरे अपने सपने

आंखों से निकले, मंडलाये

बूंदें जितनी

चुनी अधखिली कलियां उतनी

बूंदों की लड़ियों के इतने

हार तुम्हें मैंने पहनाये

गरजे सावन के घन घिर घिर

नाचे मोर बनों में फिर फिर

जितनी बार

चढ़े मेरे भी तार

छन्द से तरह तरह तिर

तुम्हें सुनाने को मैंने भी

नहीं कहीं कम गाने गाये

Happy Hartalika Teej 2023 | Happy Teej wishes in Hindi

मेरा मन झूम-झूम नाचे

गाये तीज के हरियाले गीत

आज पिया संग झूलेंगे

संग में मनाएंगे हरियाली तीज

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

पेड़ों पर झूले, सावन की फुहार

मुबारक हो आपको तीज का त्यौहार !

Happy Hariyali Teej..!

देवी पार्वती और भगवान शिव आपके जीवन में प्यार और शांति प्रदान करें,

समृद्धि, खुशी, अच्छा स्वास्थ्य और धन प्राप्त हो। तीज की शुभकामनाऐं!

कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली

सावन जल्दी आयो रे म्हारो दिल धड़क जाए

सावन जल्दी आयो रे हरयाली तीज की हार्दिक बधाई

मेहंदी से सजे हाथ
नव-विवाहितों की खनकती
चूड़ियों और घेवर की मिठास
मुबारक हो आपको हरियाली तीज !
हैप्पी हरियाली तीज !

hariyali-teej-wishes-in-hindi
Hariyali Teej Ki Shubhkamnayen

बारिश की बूंदें इस सावन में

फैलाए चारों ओर हरियाली

ये हरियाली का त्यौहार ले जाए

हर कर आपकी सब परेशानी

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

दिन भर वर्षा हुई
कल न उजाला दिखा
अकेला रहा
तुम्हें ताकता अपलक

आती रही याद
इंद्रधनुषों की वे सतरंगी छवियां
खिंची रहीं जो
मानस-पट पर भरसक

कलम हाथ में लेकर
बूंदों से बचने की चेष्टा की
इधर-उधर को भागा
भींग गया पर मस्तक

हाय! भाग्य की रेखा
मुझ पर ही आकाश अकारण बरसा
पर तुम…
बूंदें गई न शायद तुम तक

हरियाली तीज की शुभकामना संदेश | Savan Teej Wishes in Hindi

आपको मिले खुशियों की सौगात

इस हरियाली तीज जम के बरसे

आप पर ब्रह्मा, विष्णु, महेश का आशीर्वाद|

हैप्पी हरियाली तीज, हरियाली तीज की शुभकामनाएं

चंदन की खुशबू

बादलों की फुहार

आप सभी को मुबारक हो

हरियाली तीज का त्यौहार !

Happy Hariyali Teej !

माँ पार्वती आप पर और आपके परिवार

अपनी कृपा हमेशा बनके रखे

इस हरियाली तीज आप की सभी मनोकामनाऐं पूर्ण हों।

तीज की शुभकामनायें। आप सभी को तीज की बधाई!!

नयी दिशाएं नये रास्ते

मिल जाते हैं यूं अक्सर

लेकिन जब तक दिल में ना हो आपके

कुछ भी नहीं तब बिना भोलेनाथ

हेप्पी तीज हरियाली तीज की शुभकामनाएं

प्यार, उमंग और हरियाली तीज का खास एहसास

हमारी तरफ से मुबारक हो आपको

प्यार का पर्व हरियाली तीज का त्यौहार !

हैप्पी हरियाली तीज ! happy teej wishes in hindi

तीज है उमंग का त्योहार

फूल खिले हैं बागों में

बारिश की है फुहार

दिल से आपको हो मुबारक

प्यारा ये तीज का त्यौहार

Happy Hariyali Teej

Also Read: Period में Lip Kiss करने से क्या होता है – Kiss करना चाहिए या नहीं, फायदे, पढ़े यहां पर !

झम झम झम झम मेघ बरसते हैं सावन के

छम छम छम गिरतीं बूंदें तरुओं से छन के

चम चम बिजली चमक रही रे उर में घन के

थम थम दिन के तम में सपने जगते मन के

ऐसे पागल बादल बरसे नहीं धरा पर

जल फुहार बौछारें धारें गिरतीं झर झर

आंधी हर हर करती, दल मर्मर तरु चर चर

दिन रजनी औ पाख बिना तारे शशि दिनकर

पंखों से रे, फैले फैले ताड़ों के दल

लंबी लंबी अंगुलियाँ हैं चौड़े करतल

तड़ तड़ पड़ती धार वारि की उन पर चंचल

टप टप झरतीं कर मुख से जल बूंदें झलमल

नाच रहे पागल हो ताली दे दे चल दल

झूम झूम सिर नीम हिलातीं सुख से विह्वल

हरसिंगार झरते, बेला कलि बढ़ती पल पल

हंसमुख हरियाली में खग कुल गाते मंगल?

दादुर टर टर करते, झिल्ली बजती झन झन

म्यांउ म्यांउ रे मोर, पीउ पिउ चातक के गण

उड़ते सोन बलाक आर्द्र सुख से कर क्रंदन

घुमड़ घुमड़ घिर मेघ गगन में करते गर्जन

वर्षा के प्रिय स्वर उर में बुनते सम्मोहन

प्रणयातुर शत कीट विहग करते सुख गायन

मेघों का कोमल तम श्यामल तरुओं से छन

मन में भू की अलस लालसा भरता गोपन

रिमझिम रिमझिम क्या कुछ कहते बूंदों के स्वर

रोम सिहर उठते छूते वे भीतर अंतर

धाराओं पर धाराएं झरतीं धरती पर

रज के कण कण में तृण तृण की पुलकावलि भर

पकड़ वारि की धार झूलता है मेरा मन

आओ रे सब मुझे घेर कर गाओ सावन

इन्द्रधनुष के झूले में झूलें मिल सब जन

फिर फिर आए जीवन में सावन मन भावन |

happy teej wishes in hindi

सावन से समन्धित लेख:-

1.सावन सोमवार व्रत कथा |सावन सोमवार कहानी, पूजा विधि
2.Sawan Somvar Vrat Vidhi in Hindi | सावन सोमवार व्रत विधि, जानें
3.सावन माह में ज़रूर ट्राइ करें ये सोमवार स्पेशल रेसिपीज
4.रक्षा बंधन क्यों मनाया जाता है, रक्षाबंधन का इतिहास
5.नाग पंचमी की शुभकामनाएं संदेश, कोट्स, शायरी, व्हाट्सप्प स्टेटस

हरतालिका तीज की बधाई | Happy Hartalika Teej 2023

महलो की होड़ में गम हो रही है बस्तिया

अब कहाँ सावन के झूले अब कहाँ वो मस्तिया

तीज-त्योहारों की रौनक अब पहले जैसी कहा रही

एक मैसेज में सिमट रही सब हस्तिया

हल्की-हल्की फुहार है

ये सावन की बहार है

संग यारों झूले आओ

आज तीज का है त्यौहार !

हरियाली तीज की शुभकामनाएं !

आया रे आया हरियाली तीज का त्योहार,

घेवर की खुशबु और सावन की बहार,

आओ मिलके मनायें हम सब खुशियां,

और माँगे माँ पार्वती से आशिर्वाद।

हैप्पी हरियाली तीज!

बारिश की है फुहार

दिल से आप सबको मुबारक

यह प्यारा तीज का त्यौहार !

Happy Hariyali Teej !

सखियों के संग झूला झूलूं

मेहंदी का रंग निखार लूं

मां पावर्ती से इस तीज

मनचाहा वर मांग लूं

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

मदहोश कर देती है

हरियाली तीज की बहार

गाता है ये दिल झूम कर

जब झूलूं मैं सखियों के साथ

हरियाली तीज 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

बन बोलन लागे मोर

दैया री बन बोलन लागे मोर

रिम-झिम रिम-झिम बरसन लागी छाई री चहुं ओर

आज बन बोलन लागे मोर

कोयल बोले डार-डार पर पपीहा मचाए शोर

आज बन बोलन लागे मोर

ऐसे समय साजन परदेस गए बिरहन छोर

आज बन बोलन लागे मोर

और पढ़ें:- Upcoming Festivals:

1.90+शोक संदेश व श्रद्धांजलि संदेश 
2.Nag Panchami 2023: नाग पंचमी जानिए इसकी तारीख शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
3.रक्षाबंधन कोट्स हिंदी में
4.50+ रक्षाबंधन स्टेटस
5.शिवलिंग पर कितने बेलपत्र चढ़ाने चाहिए
6.जन्माष्टमी पर निबंध 2023

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status