Newsबड़ी खबर

जमीन किसके नाम पर है, ऑनलाइन कैसे पता करें | How to check land owner name online in hindi

किसके नाम पर कितनी जमीन है? कौनसी जमीन का मालिक कौन है ? यहाँ पता करें |
How to check land owner name online in hindi | how to check property details online

नमस्कार दोस्तों आशा करते हैं कि, कोरोना संक्रमण के दौर में आप स्वस्थ्य होंगे. दोस्तों वर्तमान समय में आज पूरी दुनिया की जानकारी आपके हाथ में मौजूद स्मार्ट फ़ोन में उपलब्ध हैं. दोस्तों आप इसी स्मार्ट फ़ोन की मदद से किसके नाम पर कितनी जमीन, जमीन की जानकारी, जैसे – भूलेख, भू नक्शा, खाता खतौनी नकल आदि रिकॉर्ड चेक कर सकते है। आज हम आपको बहुत ही आसन तरीके से बताएँगे की किस तरह से आप अपने मोबाइल से इन सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए हमारे साथ पूरे लेख को पढ़कर इस बारे में अधिक से अधिक जानकारी ग्रहण करें.

जमीन किसके नाम पर है कैसे पता करें ऑनलाइन ? (How to check land owner name online in hindi)

भारत के सभी राज्यों द्वारा अपनी राज्य की वेबसाइट पर सभी जमीनों (भूलेखो) की जानकारी दी गई हैं जिसकी मदद से आप बेहद ही आसानी से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सभी उपलब्ध राज्यों के वेबसाइट की लिंक हम निन्मलिखित टेबल में दे रहे हैं.

राज्य का नामजमीन किसके नाम पर है देखें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)https://meebhoomi.ap.gov.in/
Assam (असम)https://revenueassam.nic.in/dhar/index.php/Welcome/SelectLOC
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)
Bihar (बिहार)http://lrc.bih.nic.in/RoR.aspx
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)https://bhuiyan.cg.nic.in/
Delhi (दिल्ली)https://dlrc.delhigovt.nic.in/
Gujarat (गुजरात)https://revenuedepartment.gujarat.gov.in/
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)https://jamabandi.nic.in/
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)https://lrc.hp.nic.in/lrc/Revenue/viewlandrecords.aspx
Jharkhand (झारखंड)https://jharbhoomi.nic.in/jhrlrmsmis/
Kerala (केरल)http://erekha.kerala.gov.in/
Karnataka (कर्नाटक)https://landrecords.karnataka.gov.in/service2/RTC.aspx
Maharashtra (महाराष्ट्र)https://bhulekh.mahabhumi.gov.in/
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)http://landrecords.mp.gov.in/
Manipur (मणिपुर)https://louchapathap.nic.in/MIS/frmROR45
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)http://bhulekh.ori.nic.in/BhulekhError.aspx
Punjab (पंजाब)http://jamabandi.punjab.gov.in/
Rajasthan (राजस्थान)http://apnakhata.raj.nic.in/LRCLogin.aspx
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)https://dharani.telangana.gov.in/homePage?lang=en
Tripura (त्रिपुरा)https://jami.tripura.gov.in/site/index_eng.htm
Uttrakhand (उत्तराखंड)https://bhulekh.uk.gov.in/
West Bengal (पश्चिम बंगाल)https://banglarbhumi.gov.in/

चलिए उदाहरण के लिए आपको एक राज्य – उत्तरप्रदेश का बताते है।

स्टेप-1

सबसे पहले आपको http://upbhulekh.gov.in/ वेबसाइट को ओपन करना हैं.

यदि आप जमीन से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप में यह वेबसाइट ओपन करना होगी.

स्टेप-2 जनपद तहसील एवं ग्राम चुनें.

उत्तरप्रदेश की भूलेख से जुडी वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको कुछ इसी तरह की window ओपन होगी.

जिसमे आपको जनपद, तहसील और ग्राम  को चुनना हैं जिसमे आपकी जमीन आती हैं. आप नीचे दी गई इमेज के माध्यम से आसानी से समझ सकते हैं.

स्टेप-3 खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें.

जैसे ही आप अपने जनपद, तहसील और ग्राम को भर देंगे एक नई विंडो ओपन होगी. इसमें आपको इसमें खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजें विकल्प को चुनना हैं. आप अब जिस किसी भी जमीन के मालिक एक बारे में जानना चाहते हैं. उस जमीन का खसरा/गाटा संख्या निर्धारित जगह में भरें और खोजें बटन पर क्लिक करे.

स्टेप-4 खसरा/गाटा संख्या सेलेक्ट करें.

खसरा/गाटा संख्या को डालकर आप सर्च करेंगे उससे सम्बंधित नंबर की डिटेल आपको दिखाई देने लगेगी. उस संख्या को सेलेक्ट करके आपको उद्धरण देखे पर क्लिक करना हैं.

स्टेप-5 Captcha Code वेरीफाई कीजिये.

जैसे आपके सामने नहीं विंडो ओपन होगी आपसे कैप्चा वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा. आपको captcha कोड को भरकर continue पर क्लिक करना हैं. आप निचे दी इमेज के माध्यम से आसानी से समझ सकते हैं.

स्टेप-6 जमीन किसके नाम पर है देखें.

continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी. जिस पर आपको भूमि स्वामी का नाम दिखाई देगा . इसके साथ ही खसरा संख्या एवं उस भूमि का क्षेत्रफल भी यहाँ देख सकते है.

इस तरह आप किसी भी राज्य भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर किसी भी जमीन के मालिक का नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है. अगर आपको जमीन से जुड़ी जानकारी निकालने में किसी भी तरह की परेशानी आती हैं तो हमें कमेन्ट बॉक्स में मेसेज कर सकते हैं. हम आपकी हर संभव मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे. यदि आप चाहे तो हमें 7000019078 पर वाट्सएप कर संपर्क कर सकते हैं. 

इसे भी पढ़े :

Ravi Raghuwanshi

रविंद्र सिंह रघुंवशी मध्य प्रदेश शासन के जिला स्तरिय अधिमान्य पत्रकार हैं. रविंद्र सिंह राष्ट्रीय अखबार नई दुनिया और पत्रिका में ब्यूरो के पद पर रह चुकें हैं. वर्तमान में राष्ट्रीय अखबार प्रजातंत्र के नागदा ब्यूरो चीफ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DMCA.com Protection Status