Newsसेहत

ताड़ी पीने से क्या होता है – Tadi पीने के फायदे और नुकसान – ताड़ी कैसे बनती है

दोस्तों Article की सहायता से हम जानेंगे की Tadi Peene Se Kya Hota Hai और Tadi पीने के फायदे और नुकसान की पूरी जानकारी विस्तृत रूप से इस लेख के जरिए जानेंगे. चलिए शुरू करते हैं Tadi Peene Se Kya Hota Hai.

Tadi Peene Se Kya Hota Hai 

दोस्तों बिहार और गुजरात राज्य में ताड़ी पीने का चलन दशक पुराना है. ताड़ी​ पीने से आंखों की रोशनी तेज होती है. सीमित मात्रा में ताड़ी पीना हृदय के लिए अच्छा होता है. इसमें विटामिन सी (एस्कॉर्बिक एसिड) नामक एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो तमाम प्रकार की हरी सब्जियों और फलों में पाया जाता है. इसके अलावा इसमें विटामिन बी 1 भी पाया जाता है जो नेत्र दोष को दूर करने में सहायत होते है.

Tadi Peene Ka Tarika

ताड़ी है पेट दर्द में लाभकारी – 

  1. आधा गिलास गर्म पानी, इमली और ताड़ी लें.
  2. इसके बाद इमली और ताड़ी को गर्म पानी में मिलाएं.
  3. इस मिश्रण को ठीक तरीके से मिलने तक चम्मच से हिलाएं.
  4. इसके बाद छानकर इसका सेवन करें.
  5. ध्यान रहे यदि ताड़ी कड़वी लग रही है, तो इसका सेवन ना करें.

Tadi Pine Ke Fayde

ताड़ी पीने से असंख्य फायदे है. जो मानव शरीर में होने वाले रोगों से लड़ने में मदद करता है-

  • ताड़ी पीने से कब्ज की परेशानी दूर होती है, कारण शरीर में फाइबर की कमी के कारण कब्ज होता है.
  • ताड़ी पीने से मोटापा कम होता है. वजन कम करने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
  • ताड़ी पीने से आंखों की रोशनी तेज होती है.
  • ताड़ी पेट दर्द की की परेशानी में रामबाण दवा है. ताड़ी पीने से पेट की गैस खत्म होती है और दर्द से छुटकारा मिलता है.
  • जो लोग ताड़ी पीते है उन लोगों का इम्युनिटी पॉवर अच्छा होता है जिससे हमारा शरीर कई बीमारी का सामना करने में सक्षम होता है.
ताड़ी पीने के नुकसान

ताड़ी पीने के नुकसान इस प्रकार हैं:

  • यदि आप इसका लंबे समय से सेवन कर रहे हैं तो यह लीवर, हृदय, अग्न्याशय, मस्तिष्क और शरीर के अन्य अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है.
  • हल्का सिरदर्द.
  • चक्कर आना.
  • लंबे समय तक इस्तेमाल से पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन जैसी परेशानी हो सकती है.
  • गर्भवती महिला को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.

Tadi Meaning in Hindi

ताड़ के फूलते हुए ड़ंठलों से निकला हुआ नशीला रस जिसका व्यवहार मद्य के रूप में होता है. ताड़ के फूलते हुए डठलों से निकाला हुआ नशीला रस जिसका व्यवहार मादक द्रव्य के रूप में होता है. इसे पीने का सबसे अधिक चलन बिहार और झारखंड़ राज्य में है.

  • ताड़ के वृक्ष से निकलने वाला मादक रस
  • एक प्रकार का छोटा ताड़ वृक्ष
  • एक प्रकार का गहना
  • कटार की मूठ
ताड़ी कैसे बनती है

ताड़ी एक अल्कोहली पेय या द्रव्य है. जो ताड़ की विभिन्न प्रजाति के वृक्षों के रस से बनती है. ताड़ी अप्रैल माह से जुलाई माह तक ताड के पेड़ के फल से निकलता है.  ताड़ी उत्तर प्रदेश,झारखण्ड एवं बिहार जो कि भारत का राज्य है एवं नदी समुन्द्र के तटवर्ती इलाको में अधिकतर पाया जाता है.

राज्य सरकार ने कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में कहा है कि ताड़ी में उच्च पोषक मूल्य है. चीनी और विटामिनों में भरपूर है.  वास्तविक अर्थों में शराब नहीं है. यह एक स्वस्थ द्रव्य है. पारंपरिक केरल के व्यंजन और स्नैक्स के साथ इसका सेवन किया जाता है.

ताड़ी रक्त की गुणवत्ता में सुधार और शरीर के सभी अंगों, तंत्रिकाओं और ऊतकों के लिए जरूरी विटामिन प्रदान करती है. उचित मात्रा में इसके पीने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है. इतना ही नहीं जिस दिन ड्राय डे होता है. उन दिनों भी ताड़ी को छूट दी गई है. ताड़ी जिस स्थान पर बेची जाती है, उसे ताड़ी खाना कहते है, आमतौर पर यह ताड़ी के पेड़ के नीचे ही बेची जाती है.

Tadi Ka Ped (ताड़ी का पेड़ कैसा होता है)

ताड़ नारियल की तरह लंबा और सीधा पेड़ होता है, लेकिन ताड़ के वृक्ष में डालियाँ नहीं होती है. असल में तने से ही पत्ते निकलते हैं. आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि ताड़ का वृक्ष नर और नारी दो प्रकार के होते हैं. यह बेहद ही रोचक बात है. कहने का तात्पर्य है कि,ताड़ के नर वृक्ष पर सिर्फ फूल खिलते हैं और नारी वृक्ष पर नारियल की तरह गोल-गोल फल होते हैं. जिसे बिहार में खाजा फल कहते है, यह बेहद ही कठोर होता है. इसे काटने पर इसमें से लीची जैसा मीठा गुदा निकलता है.

Tadi Ka Nasha Kaise Utare

ताड़ी का इस्तेमाल नशे के लिए करते है. लेकिन इसका सेवन करने के बाद इससे शराब से अधिक नशा होता है. ताड़ी का नशा उतारने के लिए आप कई चीजों का इस्तेमाल कर सकते है.

  • शराब पीने के बाद हैंग ओवर होना लाजमी है. हैंग ओवर आपकी पूरी दिनचर्या को प्रभावित कर देता है. हैंगओवर उतारने के लिए के लिए कुछ लोग नींबू पानी पीते हैं लेकिन इससे लीवर को नुकसान पहुंचता है. इन चीजों से आप हैंगओवर उतार सकते हैं.
  • हैंगओवर उतारने के लिए आप संतरे के रस का सेवन कर सकते हैं. इसमें मौजूद विटामिन सी उल्टी और मितली से राहत देता है.
  • हैंगओवर उतारने के लिए कॉफी का नुस्खा भी लोकप्रिय है. एक कप कड़क कॉफी से आपका हैंग ओवर पलक झपकते ही गायब हो जाएगा.
  • शराब के हैंगओवर से बचने के लिए शराब पीने से पहले कुछ केले खा लें. इसमें मौजूद पोटेशियम और कार्बोहाइट्रेट आपके शरीर को रिहाइड्रेट रखता है.
  • शराब का नशा दूर करने के लिए अदरक वाली चाय पीएं. इससे सिरदर्द खत्म होने में आसानी होती है. यह पेट में उठने वाले मरोड़ से राहत देकर शराब को हजम करने में मदद करेगा.
  • दही से बनी लस्सी भी हैंगओवर उतारने में आपकी मदद कर सकता है. हैंगओवर उतारने के लिए ये जरूर ट्राई करें|
  • नारियल पानी पीकर भी आप जल्द से जल्द हैंगओवर उतार सकते हैं.

Tadi Ke Fayde

ताड़ी के कई फायदे होते है

  • ताड़ी का एक वृक्ष होता हैं. वृक्ष से हमे ऑक्सीजन प्राप्त होता है.
  • ताड़ी पीने से कब्ज दूर होती है. कारण शरीर में फाइबर की कमी के कारण कब्ज होता है।
  • ताड़ी पीने से वजन बढ़ाने में सहायक होता है. कारण पतला शरीर हर किसी की पसंद नहीं होता. क्योंकि अतिरिक्त वजन कम करने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
  • ताड़ी पीने से आंखों की रोशनी बढ़ती है.
  • ताड़ी पीने से पेट दर्द की समस्या में छुटकारा मिलता है.
  • जो लोग ताड़ी पीते है उन लोगों का इम्युनिटी पॉवर अच्छा होता है जिससे हमारा शरीर कई बीमारी का सामना करने में सक्षम होता है.

दोस्तों आशा करते हैं कि, आपकों हमारी यह पोस्ट Tadi Peene Se Kya Hota Hai और Tadi पीने के फायदे और नुकसान पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें.

इसे भी पढ़े :

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

DMCA.com Protection Status
जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा 2024 Amarnath Yatra Start and End Date 2024 बाइक शायरी – Bike Shayari Tribal leader Mohan Majhi to be Odisha’s first BJP CM iOS 18 makes iPhone more personal, capable, and intelligent than ever चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi स्टार्टअप पर सुविचार | Startup Quotes in Hindi पान का इतिहास | History of Paan महा शिवरात्रि शायरी स्टेटस | Maha Shivratri Shayari सवाल जवाब शायरी- पढ़िए