Newsदेशी लोग

सपनों का मतलब और उनका फल | Sapno Ka Matlab and Swapan phal in hindi

सपनों का मतलब और उनका फल, अर्थ ( Sapno Ka Matlab or Arth or Swapan phal, dream meaning in hindi)

सपने इंसानी जीवन का अभिन्न अंग है. हर सपनों का मतलब और उनका फल होता है. सपने 2 प्रकार के होते है एक वो जो सोते हुए गहरी नींद में देखा जाए, दूसरा वो जो हम अपने भविष्य को संवारने के लिए खुली आंखों से चिंतन-मनन कर  सोचते है. सपने वास्तविक नहीं होते है, बल्कि यह हमारी दिमाग की सोच है, दैनिक दिनचर्या में होने वाले बात-विचार को हम नींद में देखने का प्रयास करते हैं. जो सपने हम नींद में देखते है वे कही न कही हमारी ज़िन्दगी से जुड़े होते है.

सपनों में हम कई बार ऐसी घटनाओं से रुबरु होते है जो हमारे पास्ट से जुड़ी हुई होती है, या फिर वो देखते है जो आने वाले भविष्य में होने वाला है. कई बार हम अपने जीवन में जैसी सोच रखते है, जैसे माहोल में रहते है वैसा ही रात को सपना दिखता है. आपने महसूस किया होगा कि सपना देखने के दौरान आपकी नींद अचानक से खुल गई. जिसके बाद आपने राहत  की सांस ली होगी. ऐसा अक्सर बुरे सपने देखने के दौरान होता है. कई बार हम बेहद ही मीठे यानी दिल को सुकून देने वाले सपने देखते हैं, लेकिन नींद खुलने के बाद वह अधूरे रह जाते है. जिसके बाद हम अफसाेस करते है कि काश सपना पूरा देख लेते. सपने हमेशा अधूरे नहीं रहते है, वे कई बार पुरे भी होते है, कभी सपने तुरंत पुरे होते है, तो कभी थोड़े समय बाद अपना असर देते है. ज्योतिष शास्त्र में उल्लेख मिलता है कि हर सपने का कोई न कोई मतलब और उनका अर्थ भी होता है. सपने हमारे आने वाले भविष्य के बारे में संकेत देते है, वो हमें आने वाली मुसीबत के लिए पहले से चेतावनी देते है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्लोगन

हम अक्सर घर के बड़े बुजुर्गों से सुनते हैं कि भौर में देखा हुआ सपना सच होता है. इस बात के पुख्ता प्रमाण नहीं मिल सके है. वैज्ञानिक मनुष्य मस्तिष्क पर शोध कर रहे हैं, लेकिन सपने में देखी गई हर चीज वस्तु, इन्सान, घटना का  कोई न कोई गहरा मतलब होता है. जिसे जानने के बाद हम जितने अच्छे से उसके अर्थ को जानेगें उतना ही हम मनुष्य शरीर के भीतर की भावनाएं व गहरे रहस्य को जान सकेंगे. सपनों को समझने की क्षमता रखना एक शक्तिशाली उपकरण है. याद रखें आपके सपनों को आपके बेहतर कोई नहीं समझ सकता. कई बार ये सपनों में दिखाई दिए चिन्ह हमें गहरी चिंता में डाल देते है. सपने में देखी गई हर बात, उसमें दिखा इन्सान, जानवर, भावनाएं, मूड, रंग, जगह, हर चीज का मतलब है, लेख के जरिए हम आपकों सपने के बारे में एक छोटी सी डिक्शनरी शेयर करने जा रहे हैं. जिसे पढ़कर आपकों सपनों का मतलब और उनका फल के बारे में बेहतर जानकारी हासिल हो सकेगी.

sapno-ka-matlab-and-swapan-phal-in-hindi
सपनों का मतलब और उनका फल | Sapno Ka Matlab and Swapan phal in hindi

दोस्तों यदि आपको अपने सपनों का मतलब बेहतर तरीके से समझना है तो आपको याद रखना होगा कि आपने सपने में क्या देखा था. कई लोगों के साथ यह विकट परेशानी होती है कि उन्हें सपना याद ही नहीं होता है.आप सुबह अपनी स्मरण शक्ति पर जोर डाल कर सपने को याद करेंगे तो निश्चित रुप से आपकों याद आ जाएगा कि आपने सपने में किस वस्तु, किस इंसान और किस स्थान के बारे में देखा था. जिसके बाद आप उस चीज के संबंधित जानकारी हमारे लेख मेंपढ़ कर आप उसके मतलब को समझ सकेंगें.

सपनों का मतलब क्या होता है

Table of Contents

सपने में किसी जानवर का दिखना (Swapan phal when view Animal)–

  • कुत्ता – यदि अपकों सुबह के सपने में कुत्ता यानी श्वान अलग अलग स्थिति में दें. जैसे- यदि रोता हुआ कुत्ता दिखाई दें इसका मतलब बुरी खबर मिलने वाली है. और महज कुत्ता दिखाई दे तो समझे किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने वाली है.
  • बिल्ली – सपने में बिल्ली का दिखना मतलब किसी से आपकी किसी सगे संबंधी से विवाद होने वाला है.
  • शेर – सपने में शेर का दिखाई देना मतलब आपके रुके हुए शासकीय या अशासकीय कार्य पुरे होने की प्रबल संभावना हैं, कोर्ट केस के मुकदमे में जीत हासिल होगी.
  • गाय का बछड़ा – गोमाता की तरह इनका बछड़ा दिखना शुभ संकेत है, इसका मतलब है आप आत्मनिर्भर है एवं आपको पैतृक संपत्ति में से धन प्राप्त होने वाला है.
  • ऊंट –  यदि आपकों सपने में ऊंट का दिखा तो यह अशुभ माना जाता है, चलते हुए ऊंट का दिखाई देना आपकों या आपके परिवार का कोई सदस्य शारीरिक समस्या का सामना करेगा. वहीं खड़े हुए ऊंट को देखने का मतलब आपके परिवार के ऊपर किसी भी तरह की विपत्ति आ सकती है.
  • गाय – अलग तरह की गाय दिखने के पीछे अलग अलग रहस्य छुपे हुए है. यदि आपकों सपने में सफ़ेद रंग की गाय दिखे तो आपको शक्कर व चांदी के व्यापार में प्राफिट होगा. चितकबरी रंग की गाय दिखने पर ब्याज के व्यापार में लाभ मिलेगा. आपने गाय का दूध निकलते हुए देखा है तो, इसका मतलब है कि संपत्ति व व्यापार में धन की प्राप्ति के योग बनेंगे.
  • काला नाग – सपने में काला नाग दिखना शुभ है, इसका मतलब है आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगें साथ ही आपकाे समाज में प्रतिष्ठा मिलेगी.
  • नाग – हम कई बार सपने में नाग देखते हें, जिसे देखकर लोग बुरा महसूस करने लगते है. या फिर डर जाते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है, सांप या नाग देखना शुभता के संकेत है, इसका अर्थ है कि आपके जीवन में विभिन्न प्रकार की खुशियां आने वाली है.
  • मछली – मछली को लक्ष्मी के वाहन के रुप में देखा जाता है, इसे माता लक्ष्मी का सूचक कहते है, मछली के सपने में दिखने का अर्थ है कि आपको धन लाभ के योग बन रहे हैं.
  • शेर – शेर या सिंह का दिखना भी अत्यंत शुभ फलदायी होता है, इसका मतलब है कि आपके सभी शत्रु आपसे डरेंगे. यानी आपके शत्रुओं के मन में आपके प्रति चिंता की भावना पैदा होगी. यदि आपका न्यायालय में किसी प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा है तो आपको विजय प्राप्त होगी. फैसला आपके पक्ष में आने के प्रबल संकेत है. शेर शेरनी के जोड़े को एक साथ देखने का मतलब है कि आपका शादीशुदा जीवन में खुशहाली आएगी.
  • हाथी – हाथी का सपने में दिखना शुभ फल का सूचक है, पुराने लोगों की मानें तो इसके दिखाई देने पर जीवन में सुख समृद्धि आती है. भिन्न-भिन्न प्रकार की अवस्थ्या में हाथी को देखना अलग अलग फायदे देता है.
  • हाथी हथिनी के जोड़े का दिखना मतलब आपकी शादीशुदा ज़िन्दगी खुशहाल रहने वाली है.
  • खड़े हाथी को देखना मतलब आपके किसी कार्य में अड़चन पैदा हो सकती है.
  • वहीं यदि आप सपने में स्वयं को हाथी में सवारी करते हुए देखते है तो मतलब है कि नौकरी में आपकी तरक्की होने वाली है.
  • पशु – सपने में किसी भी पशु को देखना मतलब व्यापार में लाभ होगा.
  • घोड़े पर चढ़ते हुए देखना – इसका मतलब है आपको अपने कार्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा. पुत्र प्राप्ति के योग बन सकते है.
  • घोड़े से गिरना – इसका मतलब है कि आपको अपने व्यापार में धन संबंधी हानि हो सकती है.
  • सूअर का दिखना – इसका मतलब आपको कोई शारीरिक परेशानी या दुर्घटना की पीड़ा झेलना पड़ सकती है.
  • लोमड़ी – आपके विश्वास पात्र मित्र से आपको धोखा मिलने वाला है.
  • नेवला – किसी शत्रु का जो आपने मन है, वो जल्दी ही दूर हो जायेगा.

वेट लॉस प्रोग्रेस ट्रैक करने के 5 आसान तरीके

सपने में किसी कीड़े को देखने का मतलब (Sapno Ka Matlab when view insects)–

  • छिपकली – हिंदू धर्म में सपने में छिपकली का दिखना अशुभ माना जाता है. यदि आपने एक ही स्थान पर छिपकली को बैठे हुए देखा है तो इसका अर्थ है कि कोई दुर्घटना या हानि होने वाली है. यदि छिपकली किसी कीड़े को खाते हुए दिखाई दें तो घर में या आस पड़ोस में चोरी के संकेत है, लेकिन यदि आप छिपकली से डरकर कर भागते हुए नज़र आये तो ये शुभ फल देने वाला संकेत है. ऐसे में आपकों व्यापार में लाभ होने के संकेत मिलेंगे.
  • मधुमक्खी – यदि सपने में मधुमक्खी से भरा हुआ छाता देख है तो यह शुभफल देगा.ऐसा देखने के बाद आपके परिवार में एकजुटता बनी रहेगी. वहीं यदि मधुमक्खी फूल पर बैठी दिखाई दें तो इसका मतलब है आपके व्यापार में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है.
  • भौरा – सपने में इसका दिखना बहुत अशुभ मानते हैं, कारण इसका रंग है. काले रंग का कीट बेहद ही अशुभ फल देता है. इसके दिखने का मतलब है कि आपको कोई सगा संबंधी धोखा देगा, इतना ही  नहीं किसी कष्टकारी रेल यात्रा में सफर करना पड़ सकता है.
  • बिच्छु – बिच्छु का दिखना शुभ अशुभ दोनों होता है. इसका फल परीस्थिती पर निर्भर करता है. यदि आपको यह दिखाई दे तो पहले आपकों बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. परिवार में सुख समृद्धि आएगी. साथ ही आपको कार्यों में सफलता भी मिलेगी. सपने में यदि आपको बिच्छु काटता हुआ दिखाई दें तो किसी तरह की हानि या नुकसान के संकेत है.काला बिच्छु शुभ वहीं सफ़ेद बिच्छु को अशुभ माना जाता है.
  • बंदर – परिवार या किसी खास मित्र से लड़ाई हो सकती है, या माता पिता से मनमुटाव होगा.
  • जुगनू – आपके जीवन में कठिन समय प्रचंड रूप लेने वाला है.
  • टिड्डे – आपको व्यापार में रुपयों की हानि होगी.

मदन लाल ढींगरा की जीवनी। Madan lal dhingra biography

सपने में रिश्तेदारों का दिखना  (Swapan phal when view relatives)–

  • दोस्त :- सपने में दोस्तों का दिखाई देने का मतलब है कि आपके किसी खास दोस्त के जीवन में पारिवारिक परेशानी चल रही है.आपके मित्र को आपकी सलाह की जरूरत है. सीधा मतलब कि आपका खास दोस्त आपसे परेशानी पर बात करना चाहता है.
  • दादा दादी/नाना नानी :- इनका दिखाई देना मतलब आपका अवचेतन मन शांत होगा. इंसानी बुद्धि और प्यार की निशानी है.
  • माता पिता :- आपको अपने कार्यक्षेत्र में बड़ा सम्मान मिलने वाला है.
  • रिश्तेदार :- सपने में किसी रिश्तेदार को अपने घर में आता हुआ देखने ला मतलब है आपको नए रोजगार के नए और अच्छे अवसर मिलने वाले है.
  • भाई का दिखना :- आपके नए पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है.
  • पति :- सपने में अपने पति को देखना शुभ संकेत है, इससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी. इतना ही नहीं जीवन में बहुत सी खुशियां कदम रखेगी.
  • टीचर :- टीचर का सपने में दिखना शुभ होता है, इससे जीवन की तमाम बाधाएं दूर होती है. मुश्किल भरे जीवन में सफलता प्राप्त होती है.

इस तरह बनाएं खजूर की चटनी, चटखारे लेकर खाएंगे लोग

सपने में किसी उत्सव का दिखना (Swapan phal when view Festival)–

  • शादी का दिखना – रात को गहरी नींद में यदि आपने किसी का विवाह समारोह देखा है तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में कोई बड़ी परेशानी आने वाली हैं.
  • उत्सव – सपने में यदि अपने स्वयं को किसी पार्टी, शादी या समारोह में देखते है, इसका मतलब है कि किसी परिचित की मृत्यु होने वाली और जल्द ही किसी की शोक सभा में जाने का मौका मिल सकता है.
  • पार्टी – इसका मतलब है आप किसी बात के लिए बेहद ही खुश है. या आप किसी पुरानी पार्टी को दिल से याद कर अपने आपको खुश कर रहे हैं.
  • डोली – सपने में डोली का दिखना अशुभ माना गया है, इसके दिखाई देने का अर्थ है कि, आपके जीवन में किसी तरह की बड़ी समस्या उत्पन्न होने वाली है. या आप पर कोई मुसीबत आने वाली है.
  • बारात – बारात भी शादी से जुड़ी हुई होती है, जिस तरह शादी का दिखना अशुभ होता है उसी तरह सपने में बारात का दिखना भी अच्छा नहीं माना जाता है. यह पारिवारिक कलह का संकेत देता है.
  • दीपावली उत्सव – सपने में दीपावली उत्सव का आनंद लेना मतलब आपके जीवन में उपार खुशियां आने को है, आपका जीवन कई दिनों तक उल्लास से भरा हुआ रहेगा.
  • मंगनी – मंगनी या किसी की सगाई काे सपने में दिखना बहुत ही अशुभ होता है, इसके दिखाई देने का मतलब है यदि आप अविवाहित है तो आपके विवाह में देरी हो सकती है, साथ ही अचानक कोई दुःखद समाचार मिल सकता है.
  • विदाई – विदाई का दिखना शुभ माना जाता है, इसका मतलब है आपको आर्थिक रूप से ध प्राप्ति होगी.
  • कन्यादान – सपने में कन्यादान का देखना अच्छा नहीं होता है, ये संकेत है कि आपके जीवन में कोई बड़ी सड़क दुर्घटना होने वाली है या परिवार पर आर्थिक संकट आ सकता है.

महाशिवरात्रि के दिन कौन सा काम नहीं करना चाहिए?

सपने में किसी तरह की मृत्यु का दिखना (Sapno Ka arth when view Death)–

  • किसी मर चुके इन्सान का दिखना – यदि आपका कोई परिचित या रिश्तेदार जो मृत्यु को प्राप्त हो चुका है, उससे आप अपने सपने में बात करते है, इसका मतलब है कि आपके दिल की कोई मनोकामना पूरी होने वाली है.
  • म्रत्यु – अपनी या किसी और की म्रत्यु को देखने का मतलब है कि आपके जीवन की पारिवारिक परेशानी जो कि धन से संबंधित है वह दूर होगी. एवं एक नए जीवन की शुरुआत होने वाली है. किसी मुर्दे का दिखना मतलब आपकी मनचाही मुराद पूरी होने वाली है.
  • आत्महत्या – ये इस बात का प्रतीक है कि जो आपके दैनिक कार्यों से जुड़े असहनीय व जरुरी बात नहीं है उसे अपने दिमाग से बाहर निकाल दो.
  • भूत – सपने में किसी के भूत को देखना अशुभ माना जाता है, इसका मतलब है भविष्य में आपको किसी तरह के भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. माता पिता के दुर्घटना होने की संभावना है.
  • हत्या – ये अशुभ संकेत हैं, इसका अर्थ है कि आपको कही किसी परिचित सगे संबंधी से धोखा मिलने वाला है.
  • अर्थी – रोगियों को अगर ये दिखाई दे तो अच्छा माना जाता है, ऐसा दिखाई देना रोगी व्यक्ति के जल्द ठीक होने की प्रबल संभावना है.
  • शव – ये अच्छा होता है, इसका मतलब है जल्द ही आपका भाग्योदय होने वाला है.

आधार कार्ड कितने दिन में बनता है?

आग से संबंधित सपने (Sapno Ka Matlab when view fire)–

  • जलता दिया – अपनी प्रकृति के अनुसार जलता हुआ दिया अंधेरे को चीर देता है, जो कि हमेशा अच्छा संकेत होता है. इसका मतलब है कि आपकी आयु बढ़ गई है. आपके ऊपर मंडरा रहे खतरे टल जाएंगे.
  • धुँआ – सपने में धुंआ दिखना मतलब आपको व्यापार में धन हानि होगी, साथ ही यह रोग व शत्रुओं की संख्या में इजाफा करता है.
  • पूजा करते हुए – सपने में स्वयं को अपने आप को भगवान का पूजन करते हुए देखते हो मतलब आपकी समस्यांए जल्द ही खत्म होने की ओर है. परिवार में समृद्धि आएगी. बेहद ही शुभफलदायी होता है.
  • अग्नि – सपने में आग का दिखना शुभता का संकेत है, ऐसा दिखाई देने से रूका हुआ उधार धन जल्द मिलने के संकेत है, लेकिन अगर कोई सपने में किसी को आग से जलता हुआ देखे तो ये बुरा माना जाता है, इससे व्यापार में 100 प्रतिशत हानि होना निश्वित है.
  • आग को पकड़ना – इसका दिखना फिजूल खर्च की निशानी है.

रेडिएशन के रोचक तथ्य । Interesting facts of radiation in Hindi

प्रकति से सम्बंधित सपने (Dream meaning when view nature)–

  • नदी – इसका दिखना मतलब आपके घर बनाने जैसे पुराने सपने पुरे होने वाले है.
  • बिजली गिरते हुए देखना – इसका मतलब है आप भविष्य में किसी कानूनी संकट में फंस सकते है.
  • आसमान – इसका मतलब है आपको पुत्रधन की प्राप्ति होगी.
  • इन्द्रधनुष – इसका मतलब है कि आपका स्वास्थ्य सुधरेगा, आप तरोताजा महसूस करेंगे.
  • बादल – सपने में बादल का दिखना एक आम बात है, लेकिन यदि आपको काले बादल दिखाई दें तो भविष्य में परिवार पर किसी तरह का संकट आ सकता है. बादल के साथ अगर आप बारिश भी देखते है तो ये शुभ संकेत हैं.
  • तारे – इसका दिखना अच्छा होता है, इसका मतलब है कि परिवार में खुशनुमा वातावरण निर्मित होगा. कोई वृद्ध रिश्तेदार घर पर मेहमान बनकर आ सकता है. सपने में संपूर्ण ब्रह्माण का दिखना तो बहुत ही अच्छा माना जाता है.
  • पत्थर – ये अशुभ संकेत है, ये आने वाली आर्थिक विपत्ति का सूचक है.
  • पहाड़ – इसका दिखना अच्छा होता है, आपके नौकरी पेशा जीवन उन्नति पायेंगें.
  • बर्फ – इसका मतलब है आप जल्दी ही अपने किसी करीब मित्र या महिला मित्र से मिलने वाले है.
  • गार्डन – इसका मतलब है आपका समाज में प्रतिष्ठा और मान सम्मान मिलेगा.परिवार में खुशहाली आएगी.
  • आम का पेड़ – इसका मतलब है आपको पुत्ररत्न की प्राप्ति होने वाली है.
  • जड़े – इससे आपकी आयु दीर्घायु होगी.
  • चन्द्रमा – आने वाले समय में परिवार और मित्रों के बीच मान सम्मान बढ़ेगा.
  • झरना – आपके दुखों का अंत जल्द होने वाला है.
  • धुप – आपकी नौकरी में प्रोमोशन होने वाला है.
  • बिजली गिरते हुए देखना – आप किसी पारिवारिक संकट में पड़ने वाले है.
  • कमल का फूल – शरीर के गंभीर रोगों से छुटकारा मिल जायेगा.
  • कुआं – समाज में सम्मान बढ़ेगा.
  • शहद – आपकी ज़िन्दगी में शांति आएगी, आप निर्णय लेने में सक्षम बनेंगे.
  • कोयल – स्वास्थ्य बेहतर होगा.
  • तालाब – दुश्मन से हार का सामना करना पड़ सकता है.
  • सफ़ेद फूल – सपने में सफ़ेद फूल का दिखना मतलब किसी समस्या से जल्द मुक्ति मिलने वाली है. जो किसी प्रकार की शासकीय परेशानी हो सकती है.
  • लाल फूल – इसका मतलब है कि आपका भाग्य उदय होने वाला है, आपकी किस्मत बदलने वाली है.
  • कोयला – आप किसी अपरिचित इंसान के झगड़े झमेले में फंसने वाले है.
  • घास – मैदान में घास का दिखना का मतलब है कि धनलाभ होगा.
  • गोबर – मवेशियों का व्यापार करेंगें तो लाभ मिलने के संकेत है.
  • बाढ़ – आपको व्यापार में रुपयों की हानि हो सकती है.

सोच के बारे में रोचक तथ्य । Interesting facts about thinking in Hindi

शारीरिक अंग का सपने में दिखना (Sapno Ka arth when view body part)–

  • दांत गिरते – सपने में दांत का गिरना ज्योतिष के अनुसार अशुभ होता है, सनातन धर्म में मान्यता है कि ये सपना देखने पर आपको किसी जमीनी विवाद का सामना करना पड़ेगा. इसका अर्थ होता है कि आपके घर में भाई बहन के साथ प्रापॅटी काे लेकर कोई परेशानी खड़ी हो सकती है.
  • नाख़ून काटना – ये अच्छा संकेत होता है, इसका मतलब है कि आपको शारीरिक रोगों से मुक्ति मिलने वाली है.
  • हड्डी – इससे आपका रुका ऊधार धन आपको जल्द मिलने के संकेत है.
  • कटे हुए अंग – इससे आपको जल्द ही संतान की प्राप्ति होगी, यह संतान के लिए पिता या माता को दिखाई देता है.लेकिन अगर आप सपने में अपने ही कटे हुए अंग देखते है तो ये अशुभ है, इसका मतलब है जल्दी ही आपके किसी परिजन की अकाल म्रत्यु होने वाली है.
  • कटा हुआ सर – सपने में अगर अपना ही कटा हुआ सर दिखता है इसका मतलब है कि आपको चिंता, किसी तरह की बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा.

नाभि पर हल्दी लगाने का फायदा और स्वास्थ्य लाभ | Turmeric Benefits And It’s Uses in Hindi

किसी भी तरह की ईमारत का सपने में देखना (Swapan phal when view Building) –

  • ईमारत बनाते हुए – घर बनते हुए या ईमारत बनते हुए देखना बेहद ही शुभफलदायी होता है. इससे भविष्य में आपको तरक्की मिलने के संकेत है.
  • ऊंचाई – बहुत से लोग ऊंचाई से डरते है, ऐसे लोगों के मन में हमेशा ये डर बना रहता है कि कहीं वे ऊंचाई से गिर न जाएँ. इस डर को वे अपने सपने में भी देखते है, ऐसा देखने का मतलब है कि ज़िन्दगी में कोई बड़ी परेशानी आने वाली है.
  • किला – आपकी फिजिकल बॉडी को दर्शाता है या आपकी क्षमता व् विकास को दर्शाता है. साथ ही ख़ुशी की ओर संकेत देता है.
  • महल – ये अच्छा संकेत है, इसका मतलब है पुवर्जों के कष्ट ख़त्म होने वाले है.
  • स्टेशन – इसका मतलब है आने वाले समय में आपको एक सुखद रेल यात्रा करनी पड़ सकती है.
  • कब्रिस्तान – इसका मतलब है आपको धन लाभ होगा साथ ही आपको समाज में प्रतिष्ठा मिलेगी.
  • दुकान – खाली दुकान देखना बुरा माना जाता है, इससे व्यापार में धन हानि होती है, जबकि भरी दुकान देखना अच्छा माना जाता है, इससे व्यापार में धन वृद्धि होती है.
  • डाकघर – आपके काम में आपको उन्नति मिलेगी.

नाभि खिसक जाए तो ठीक कैसे करें? If the navel slides, how to fix in hindi

धातु का सपने में दिखना –

  • गोल्ड का मिलना :- अगर सपने में कोई आपको गोल्ड दे रहा है मतलब आपका विवाह जल्द हो सकता है.
  • ताम्बा  :- सपने में ताम्बा को देखना मतलब आपको अपने जीवन से जुड़ी कोई गोपनीय व रहस्यमयी बात का पता परिवारवालों को चलने वाला है.
  • लोहा :- इसे अशुभ माना जाता है, इसका मतलब है कि आपका किसी प्राकृतिक दुर्घटना से सामना होने वाला है.

किसी वाहन का सपने में दिखना (Sapno Ka Matlab when view vehicle)–

  • ट्रेन – इसका मतलब है आपको किसी कष्टकरी बस या रेल सफर का सामना करना पड़ेगा.
  • विमान – इसका मतलब है आपकी तकदीर जल्द ही बदलने वाली है, आपका भाग्य उदय का समय आने वाला है.
  • साईकिल – आपके सारे रोजगार संबंधी कार्य सिद्ध होने वाले है.
  • जहाज – किसी लम्बी यात्रा के योग है.

नाभि पर इत्र लगाने के फायदे । Benefits of applying perfume on navel

किसी व्यक्ति विशेष का दिखाई देना –

  • बच्चे – सपने में किसी बच्चे को देखने का मतलब है कि आप अपने आप को किसी काम के लिए आत्मविश्वासी नहीं मानते है, या जो काम आप कर रहे है उसमें आपको और और अधिक परिश्रम या प्रक्टिस करने की आवश्कता है.
  • रोता बच्चा – सपने में अगर रोता बच्चा दीखता है मतलब आपके जीवन में कोई निराशा वाली खबर आने वाली है, कोई बीमारी या कोई और बुरी खबर के संकेत मिलने वाले हैं.
  • हँसते हुए देखना – अगर आप अपने आपको हँसता हुआ देखते है इसका मतलब है कि आपका किसी विश्वासपात्र मित्र से जल्द ही लड़ाई होने वाली है.
  • डॉक्टर – इसका मतलब है आपको कोई शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है.
  • गेस्ट – इसका मतलब है आपके परिवार पर कोई संकट आने वाला है.
  • डाकिया – इसका मतलब है आपके घर कोई मृत्यु संबंधी शुभ समाचार आने वाला है.
  • पुजारी – आपको आगे भविष्य में उन्नति मिलने के आसर है.
  • भिखारी – आप लंबी दूरी की यात्रा कर सकते है.
  • विधवा – आपको कोई धन संबंधी हानि होने वाली है.
  • लड़की – जवान लड़की को देखना अच्छा संकेत है, इसका मतलब है आपकी शादी के लिए रिश्ता आने वाला है.
  • साधू, सन्यासी का दिखना – इसका मतलब जल्दी आपके जीवन का अच्छा समय शुरू होने वाला है.
  • तपस्या करते हुए, साधू का दिखना – इसका मतलब है आपको किसी जरूरतमंद को दान करना चाहिए.

गाय के घी के साथ केसर मिलाकर नाभि में लगाने के फायदे

अन्य बातें जो हम सपनों में देखते है –

  • धोखा – अपनों से धोखा, ये बहुत ही साधारण सपना है, जिसे हम सप्ताह में दो या तीन बार देख ही लेते हैं, जो  अपनों से भावनात्मक रूप से हताश इन्सान को जरुर दिखाई देता है. धोखे का अभिप्राय यह नहीं कि आपका पार्टनर या आपके परिवारवाले गलत है बल्कि ये है कि आपके अंदर फिलहाल आत्मसम्मान की कमी है, आप अपने आप में घृणा महसूस करते है.
  • उड़ना – अपने आप को उड़ना देखने का मतलब है कि आप अपने आप को आजाद उपर देखते है. आप खुश व् अच्छा महसूस करते है. आप किसी धार्मिक यात्रा पर परिवारवालों या सगे संबंधी के साथ जा सकते है.
  • भगवान का दिखना – इसका मतलब है आपको बहुत सारा रुका हुआ धन मिलने वाला है. या पैतृक संपत्ति में बड़ी हिस्सेदारी मिलने वाली है.
  • कछुआ – आपको सही समझ, धैर्य की आवश्यकता है, आपके जीवन में शांति का अभाव है, आपको जीवन में भागने की जगह कछुआ की तरह धीरे चलना होगा. किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय लेने से पूर्व चिंतन करना होगा.
  • टूटते हुए शीशे का दिखना – ये सपना एक बुरा संकेत है, आपके जीवन में एक दुखद घटना घट सकती है. किसी करीबी की मृत्यु का संकेत देता है. इस प्रकार के सपने को किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए.
  • खुला दरवाजा (open door) – इसका मतलब है कि जीवन में एक नई और खुशहाल शुरुवात होने वाली है, नए दोस्त बन सकते है.
  • भूकंप – प्राकतिक आपदा भूकंप में किसी का जोर नहीं है, ये कभी भी कही पर भी आ सकता है. इस तरह की आपदा को अपने सपने में देखने का मतलब है आपकी संतान के जीवन में कोई परेशानी आने वाली है. आपकी संतान को उसके करीबी मित्र परेशानी में डाल सकते है. किसी विवाद में फंसा सकते हैं. ऐसे सपने देखने क बाद सचेत रहे.
  • दीवार – सपने में दीवार का दिखना मतलब आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.
  • काजल लगाना – आपको शारीरिक रोग का सामना करना पड़ सकता है.
  • बंद दरवाजा देखना – भविष्य में आपको रुपयों की हानि होगी.
  • अपने आपको चश्मा लगाये हुए देखना – इसका मतलब है आपका ज्ञान बढ़ेगा.
  • गोबर – इसका मतलब है आपके पशु के व्यापार में आपको लाभ मिलेगा.
  • दिया का दिखना – इसका भी मतलब होता है कि रुपयों की प्राप्ति होगी.
  • कैची – इसका मतलब है आपके परिवार में किसी तरह का बड़ा क्लेश होने वाला है.
  • लाठी – आपको यश की प्राप्ति होगी. परिवार वाले इज्जत देंगे.
  • घूमते हुए देखना – इसका मतलब है, कोई अनजान शत्रु आपको नुकसान पहुचाने के लिए कोई षड़यंत्र रच रहा है.
  • पीछा करते हुए देखना – सपने में किसी को अपने पीछे भागते हुए देखना, इसका मतलब है आप अपने अंदर की किसी भावना से दूर भाग रहे है, घबरा रहे है. जो लड़कियां ये सपना देखती है, मतलब वो अपने आसपास असुरक्षित महसूस करती है. ऐसा जीवन में आत्मविश्वास की कमी से होता है. ऐसे सपनों को माता पिता से शेयर जरूर किया जाना चाहिए.
  • एग्जाम देते हुए देखना – अपने आप को परीक्षा हॉल में परीक्षा देते हुए देखना मतलब आपके जीवन में किसी तरह की बड़ी विपत्ति आने को है, या आपके कर्जदार आपसे रुपयों की मांग करने वाले है. यह सपना आपके लिए किसी कठिन परीक्षा से कम नहीं होगी.
  • अंगूठी पहनते हुए देखना – इसका मतलब यदि आपका विवाह नहीं हुआ है तो आपको खूबसूरत जीवन संगीनी मिलेगी.
  • आम खाते हुए देखना – मतलब आपको जल्दी ही बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति होने वाली है.
  • हरी सब्जी का दिखना – इसका मतलब आपने जीवन में अपार खुशियाँ आने वाली है.
  • जामुन – इसका मतलब आपके जीवन की परेशानियां जड़ से खत्म होने वाली है.
  • नदी से पानी पीना – सपने में नदी से पानी पीते हुए देखने का मतलब है कि आपके बॉस से आपको धन लाभ मिलेगा.
  • रुई (कॉटन) – रुई का दिखना का मतलब है कि आपके शरीर के रोग दूर होने का समय आ गया है. यह किसी भी प्रकार के गंभीर रोग हो सकते है. जैसे- टीबी, कैंसर, एड्स आदि.
  • चेक देना – इसका मतलब है कि पूर्वजों का धन आपको जल्द प्राप्त होगा.
  • चाबुक – जल्द ही आपका किसी से भयंकर विवाद होने वाला है.
  • अंडे खाते हुए देखना – इसका मतलब आपको पुत्र की प्राप्ति होगी.
  • बादाम खाना – इसका मतलब रुपए मिलने वाले है.
  • पुल में चलते हुए देखना – इसका मतलब है आपको अब जीवन में समाज के हितों के लिए मेहनत से कार्य सामाजिक कार्यों में रुचि लेना चाहिए.
  • हरी सब्जी खाना – जीवन में प्रसन्नता आएगी.
  • तरबूज – आपके शत्रुओं की संख्या में इजाफा होगा, सर्तक रहने की आवश्यकता है.

यहाँ मैंने आपको कुछ बातें बताई है जो आपके सपनों से जुड़ी है. इसके अलावा भी बहुत सी बातें है, जो आपके सपनों को अर्थ प्रदान करती है.

एक ही सपना बार बार देखने का क्या मतलब?

बार बार एक ही सपना आने का मतलब ज्यादातर यही होता हैं कि सब कॉन्शियस माइंड कुछ भूली हुई बात याद दिलाना चाहता हैं .

FAQ’s

Q : सपने क्यूँ आते है?

Ans :  मनुष्य के सोने के बाद भी दिमाग सजग रहता है. सपने दिमाग की एक विशेष अवस्था है, इसके मनुष्य अपने मनुष्यत्व में नहीं होता. सपने न तो गहरी नींद में आते है न जागते हुए है, बल्कि ये तो दोनों की बीच की अवस्था में आते है. सपने हमारे दैनिक क्रियाकलापों का हिस्सा होता है, जिसे हम सोते समय काल्पनिक रुप से याद करते है.

Q : सपने के आने का मुख्य कारण क्या है?

Ans : सपने आने का मुख्य कारण आपकी संगति और खान पान, रहन-सहन है. साथ ही आपके शरीर की बीमारीयों का भी स्वप्न अवस्था पर विशेष महत्व होता है. यदि आप पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है, तो आपकों सपने कम ही दिखाई देंगे.

Q : क्या जो सपने आते है, वो ज्यादातर सच होते है?

Ans : नहीं, वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार ज्यादातर सपने बिना अर्थ यानी की निर्थक होते है, कुछ सपने हमारे भविष्य से जुड़े होते है.

Q : सपनों का मनुष्य जीवन पर क्या असर पड़ता है?

Ans : आमतौर पर हम जो दिन भर सोचते या विचार करते हैं, या किसी शारीरिक कष्ट को झेल रहे हैं, तो रात को सपने आना निश्चित है.अगर आपको सपने में को चुनौती, चेतावनी मिले तो थोडा सचेत होकर उसके बारे में सोचें, ये महत्वपूर्ण होते है.

Q : गंदे, बुरे सपने न आने के लिए क्या उपाय करें?

Ans : गंदे बुरे सपने आने का मतलब है कि आपके अंदर नकारात्मक बातें/उर्जा है. आपको अपनी दिनचर्या और रहन सहन में बड़े बदलाव करना होगा.

KAMLESH VERMA

दैनिक भास्कर और पत्रिका जैसे राष्ट्रीय अखबार में बतौर रिपोर्टर सात वर्ष का अनुभव रखने वाले कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश वर्तमान में साऊदी अरब से लौटे हैं। खाड़ी देश से संबंधित मदद के लिए इनसे संपर्क किया जा सकता हैं।

Related Articles

Back to top button
DMCA.com Protection Status