Sakat Chauth का व्रत संतान की दीर्घ आयु के उद्देश्य से रखा जाता है. इस दिन भगवान गणेश का पूजन किया जाता है. महिलाओं द्वारा भगवान गणेश के इस व्रत को रखने से जीवन से हर तरह के संकट दूर होते हैं, संतान को दीर्घायु प्राप्त होती है. आइये लेख के जरिए आज हम आपकों संकट चतुर्थी व लोहड़ी की शुभकामनाएं स्टेटस के बारे में बताने जा रहे है. जिसे आप अपने सगे संबंधियों और शुभचिंतकों को भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान तो ला ही सकते है. कोरोना महामारी के दौर में आप संक्रमण के खतरे से भी बचे रह सकते है.
Also Read – 2020 के लिए हैप्पी न्यू ईयर शायरी
संकट चतुर्थी व लोहड़ी की शुभकामनाएं स्टेटस
धरती पर बारिश की बूंदे बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है, आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आपके लिए तरसे.
सकट चौथ की शुभकामनाएं
अपने चरणों से लगा के मेरे गम को दूर कर दो,
जुदा ना हो पाए आपसे कभी इतना मजबूर कर दो,
मेरी नस-नस में बस जाए नाम आपका मेरे ईश्वर,
किसी को ना देखूं आपके सिवा मुझे इतना मजबूर कर दो.
सकट चौथ की शुभकामनाएं
वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा.
सकट चौथ की शुभकामनाएं
करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा, है सब पर उनका आशीर्वाद.
सकट चौथ की शुभकामनाएं