सीम कार्ड गुम हो जाने पर एफआई के लिए आवेदन कैसे लिखे ? How was the application for FIR written on the loss of sim card? सीम कार्ड गुम होने पर क्या करें
पुलिस थाने का रुख दुनिया में हर किसी को करना पड़ता है, फिर चाहे वह अच्छे उद्देश्य से हो या किसी विवाद के चलते. परेशानी तब आती है जब थाने में हमें किसी परेशानी को लेकर आवेदन देना हो.
दोस्तों लेख के माध्यम से हम एक उदाहरण लेकर आएं है. जिसमें बताया गया है कि, सीम कार्ड गुम हो जाने पर थाने में एफआई के लिए किस प्रकार आवेदन दें. विवाद हो जाने पर पुलिस में की जाने वाली शिकायत का प्रकार भी यही हैं. महज आपकों विषय और पत्र के सारंश में बदलाव करना होगा.
सीम कार्ड गुम होने पर आवेदन किस प्रकार लिखें ? How to write an application in case of missing SIM card?
श्रीमान थाना प्रभारी
महाकाल थाना, उज्जैन (संबधित थाने का नाम लिखें)
मध्य प्रदेश, उज्जैन
पिन : (xx-xx-xxx)
विषय : सीम गुम हो जाने की सूचना देने के संदर्भ में ………….
महोदय,
मैं विकास शर्मा (सांकेतिक नाम) निवासी फव्वारा चौक उज्जैन हूं. बीती रात करीब ९ बजे घरेलू कार्य से मैं फ्रींगज क्षेत्र में गया था। इसी दौरान किसी युवक द्वारा मेरे हाथों से मेरा OPPO F9 Pro मोबाइल (ईएमआई क्रमांक) मेरे हाथों से छीन कर महाकाल थाना क्षेत्र की ओर भाग गया। मोबाइल में मेरी आईडिया कंपनी की प्रीपेड सीम थी. जिसका नंबर (xxxxxxxxxx) है. अनुरोध है कि, उक्त ईएमआई क्रमांक में चालू सीम को तत्काल प्रभाव से बंद करवाया जाए.
प्रार्थी
विकास शर्मा
फव्वारा चौक, उज्जैन
दिनांक – (xxxxxxxx)
इसे भी पढ़े :